उसलापुर में गोपेश्वर महादेव मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना
बिलासपुर. शनिवार की देर रात बिलासपुर शहर के उसलापुर वार्ड नंबर 3 श्री साईं नगर में स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर मंदिर में रखी दान पेटी को उठाकर मंदिर के पीछे तालाब के किनारे ले गए। वहां इन्होंने मंदिर की दान पेटी को तोड़ा।और उसमें रखे दान के पैसे और मंदिर में रखें चांदी की पायल समेत कुल 40000 की चोरी कर फरार हो गए ।सुबह जब मंदिर के पुजारी सोहन वैष्णव ने यह देखा। तो वह हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना सकरी थाना को दी। सूचना पर सकरी थाना का स्टॉफ मौके पर पहुंचा ।पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। जिसमें चोरों की करतूत सामने आई।इस सीसीटीवी में दो चोर मंदिर में चोरी करते साफ देखे जा सकते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पता साज़ी कर रही है।