January 31, 2020
एकतरफा प्यार में पड़े युवक ने की नर्सिग छात्रा की पिटाई
बिलासपुर. बलौदाबाजार जिले के कसडोल में रहने वाली एक छात्रा नर्सिग की विद्यार्थी है। 29 जनवरी को जब वह कालेज गई थी।तो वहां स्कूल के समय उसके साथ पढ़ा एक युवक भूपेंद्र पैकरा आया और एकतरफा प्यार करने व् इसके कारण परिवार वालो के परेशान होने की बात कहते हुए उससे गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। युवक की इस हरकत से भयभीत छात्रा ने अपनी माँ को इसकी जानकारी दी साथ ही कसडोल थाना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। कसडोल पुलिस ने शून्य में कायमी कर केस डायरी मस्तूरी पुलिस को भेज दी है। मस्तूरी पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र पैकरा के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है।