एकता कपूर ने किया अगली फिल्म ‘पगलेट’ का ऐलान, ये एक्ट्रेस निभाएगी लीड रोल!

नई दिल्ली. हाल ही में ‘जजमेंटल है क्या’ और ‘ड्रीम गर्ल’ से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकींं एकता कपूर अब एक बार फिर नया धमाका करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘पगलेट’ का ऐलान करके सबको हैरत में डाल दिया है. इस फिल्म में उन्होंने ‘दंगल गर्ल’ सान्या मल्होत्रा को लेने का फैसला किया है. 

एकता कपूर आगामी फिल्म ‘पगलेट’ का सह-निर्माण गुनीत मोंगा संग करेंगी. एकता ने कहा, “पिछले साल ‘पीरियड: ऐंड ऑफ सेंटेंस’ के निर्माण के लिए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (लघु कथा) की श्रेणी में ऑस्कर जीतने वाली मोंगा ‘सबसे प्रासंगिक आवाजों’ में से एक हैं.”

इस मामले में दूसरी एक्ट्रेस से अलग हैं सान्या मल्होत्रा! बताया अपने फैशन का बड़ा राज

गुरुवार को मोंगा के जन्मदिन के अवसर पर एकता ने ऐलान करते हुए कहा, “आज भारतीय सिनेमा में गुनीत सबसे प्रासंगिक आवाजों में से एक हैं. जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी तो मुझे लगा कि हमें यह साथ में करनी चाहिए.”

इस परियोजना के लिए एकता के बैनर बालाजी टेलीफिल्मस और गुनीत मोंगा द्वारा स्थापित सिख्या एंटरटेनमेंट ने साथ काम करने का फैसला लिया है जिस पर मोंगा ने कहा, “हम ‘पगलेट’ जैसी एक मजेदार कहानी को पर्दे पर लाने के लिए खुश हैं जिसमें सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में हैं. बालाजी टेलीफिल्मस के सहयोग से इसे बनाया जा रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “यह एक युवा लड़की की कहानी है जिसे प्यार के बारे में अपने उभरते सवालों के बीच अपनी पहचान और अपने उद्देश्यों का पता चलता है, यह लड़की भारत के एक छोटे कम आधुनिक शहर से ताल्लुक रखती है.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!