June 14, 2020
					    							
												एकता ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन आज

बिलासपुर.स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा एकता ब्लड बैंक मगरपारा में थैलासीमिया पीड़ितो के सहायतार्थ दिनांक 14 जून दिन रविवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।  शासन द्वारा निर्देशित सभी नियमों का पालन करते हुवे इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है , जिसमे जयश्री फाउंडेशन , ख्वाब इंडिया फाउंडेशन , सक्षम संस्था का सहयोग रहेगा।उक्त जानकारी संजय मतलानी ने दी।


 
																							 
																							