एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु तृतीय काउंसलिंग 31 अक्टूबर को

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. शैक्षणिक सत्र 2020-21 अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु तृतीय काउंसलिंग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में आयोजित की गई है, जिसके तहत् सरल क्रमांक 01 से 156 तक के विद्यार्थियों का काउंसलिंग 31 अक्टूबर 2020 को होगा। उक्त काउंसलिंग प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग में उपस्थित होने वाले छात्रों की सूची विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय/मण्डल संयोजक कार्यालय एवं जिला कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। संबंधित छात्र काउंसलिंग में 4थी/5वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं एक सेट सत्यापित प्रति लेकर उपस्थित होंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!