एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में 16 से 19 नवम्बर तक होगी काउंसलिंग, चयन एवं काउंसलिंग की सूचना जारी

कोण्डागांव. कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति एवं विशेष पिछड़ी जनजातियों के विद्यार्थियों को वर्ष 2020-21 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु मेरिट सूची चयनित विद्यार्थियों की काउंसिलिंग जिले के समस्त विकासखण्ड मुख्यालय में संचालित प्री-मैट्रिक बालक/कन्या छात्रावासों में दिनांक 16 नवम्बर 2020 से 19 नवम्बर 2020 तक आयोजित किया गया है इसके अनुसार विकासखण्ड-कोण्डागांव के बालक वर्ग के काउंसलिंग हेतु स्थान-पुराना कलेक्ट्रेट भवन कोण्डागांव एवं बालिका वर्ग हेतु नवीन विशिष्ट प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास गांधीवार्ड पानी टंकी के पास कोण्डागांव, 2. विकासखण्ड-फरसगांव के बालक वर्ग काउंसलिंग हेतु आदर्श बालक छात्रावास फरसगांव क्रमांक-एक एवं बालिका वर्ग हेतु आदर्श बालक छात्रावास फरसगांव क्रमांक-दो, 3. विकासखण्ड-केशकाल के बालक वर्ग काउंसलिंग हेतु पेास्ट मैट्रिक बालक छात्रावास केशकाल एवं बालिका वर्ग हेतु कन्या आश्रम केशकाल (कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल भवन के बाजू में) 4. विकासखण्ड-बड़ेराजपुर के बालक वर्ग काउंसलिंग हेतु प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास विश्रामपुरी एवं बालिका वर्ग हेतु प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास विश्रामपुरी एवं 5. विकासखण्ड-माकड़ी के बालक वर्ग काउंसलिंग हेतु प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास माकड़ी एवं बालिका वर्ग हेतु प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास माकड़ी में निर्धारित तिथि 16.11.2020 से 19.11.2020 तक समय 11.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक काउंसलिंग होगा इस संबंध में प्रवेश हेतु छात्र-छात्रायें कक्षा 4थी एवं 5वीं में उत्तीर्ण होने की अंकसूची, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटो कापी सभी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रति के साथ निर्धारित काउंसलिंग संस्था में उपस्थित होेंगें साथ ही सभी विद्यार्थी को दस्तावेजों की मूल प्रति भी साथ में लाना अनिवार्य किया गया है। सत्यापित प्रति का काउंसलिंग स्थल पर मूल प्रति से मिलान किया जावेगा। उपरोक्त अभिलेख न होने पर विद्यार्थी की काउंसलिंग संभव नहीं होगी। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुये दो परीक्षार्थियों के मध्य फिजिकल डिस्टेंसिंग (6 फिट) रखी जावेगी एवं विद्यार्थी मास्क का उपयोग करंेगें। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्रवेश हेतु काउंसलिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोण्डागांव से कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।