एकीकृृत मेडिकल कार्ड (UMID) बनवाने हेतु कैम्प का आयोजन


बिलासपुर. रेलवे के सेवारत एवं सेवानिवृृत्त कर्मचारियों और लाभार्थियों के चिकित्सा पहचान-पत्र को देशव्यापी स्तर पर उपयोगी बनाने डिजीटलीकरण करते हुये एकीकृृत मेडिकल आईडी (UMID) कार्ड आनलाइन जारी की जा रही है। अधिकांश कर्मचारियों की एकीकृृत मेडिकल आईडी कार्ड जारी की जा चुकी है। जिन सेवारत एवं सेवानिवृृत्त कर्मचारियों और लाभार्थियों ने एकीकृृत मेडिकल आईडी कार्ड अभी तक जारी नहीं कराई है उनकी सुविधा के लिये मंडल के कोरबा, चांपा, रायगढ, मनेन्द्रगढ एवं शहडोल स्टेशनों के विभिन्न स्थानों पर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विवरण इस प्रकार है-

1) 11 एवं 12 जनवरी 2021 को रिक्रेसन क्लब मंजिल स्कूल कोरबा।
2) 12 जनवरी 2021 को मुख्य स्टेशन प्रबंधक कार्यालय चांपा।
3) 19 एवं 20 जनवरी 2021 को व्हीआईपी रूम रेलवे स्टेशन रायगढ।
4) 28 एवं 29 जनवरी 2021 को मुख्य स्टेशन प्रबंधक कार्यालय मनेन्द्रगढ।
5) 04 एवं 05 फरवरी 2021 को अनुभाग कार्मिक कार्यालय शहडोल।

सभी कर्मचारियों को एतद द्वारा सूचित किया जाता है कि वे निम्न दस्तावेज के साथ संबंधित स्थानों पर उपस्थित होकर अपना एकीकृृत मेडिकल आईडी कार्ड जारी करा लें।
आवश्यक दस्तावेज 
1. नवीनीकृृत पीपीओ (सेवानिवृृत्त कर्मचारी/आश्रित पारिवारिक सदस्य)।
2. नवीन पेंशन स्लीप (सेवानिवृृत्त कर्मचारी/पारिवारिक पेंशनभोगी)।
3. मेडिकल कार्ड (सभी का)।
4. पासपोर्ट साइज (सभी का)।
5. आधार कार्ड (सभी का)।
6. पेनकार्ड (सेवारत/सेवानिवृृत्त कर्मचारी)।
7. मोबाइल नं.।
8. हस्ताक्षर (सेवारत/सेवानिवृृत्त कर्मचारी)।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!