एक्ट्रेस Sayali Bhagat बनी मां, Emraan Hashmi के साथ इस फिल्म में आई थीं नजर
नई दिल्ली. ‘द ट्रेन’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री सयाली भगत मां बन चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप और बच्चे की तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. सयाली ने अपनी बच्ची इवांका सिंह की पहली झलक शेयर की है. सयाली भगत को साल 2007 में आई फिल्म ‘द ट्रेन’ में अपनी भूमिका के लिए जाना जाता है. द ट्रेन में उनकी और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी. उन्होंने हरियाणा के बिजनेसमैन नवनीत प्रताप से शादी की है. इसके बाद अभिनेत्री ने 2016 तक कुछ और फिल्मों में काम करना जारी रखा.
फैंस से बोलीं सयाली- अब हमारी बात होती रहेगी..
कैप्शन में, सयाली ने लिखा कि मां होना वह प्यारा अनुभव है जो उन्हें इन दिनों व्यस्त रखे हुए है. सयाली ने लिखा, ‘हैलो इंस्टाफैम, मैं बहुत समय से सुंदर वक्त बिता रही हूं, और बहुत व्यस्त हूं, लेकिन मैं वादा करती हूं, कि अब हमारी बात होती रहेगी.’ सयाली ने साल 2004 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता था. साल 2007 में उन्होंने फिल्म द ट्रेन से बॉलीवुड में कदम रखा था.