एक करोड़ की लागत से होगा मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार : महापौर

बिलासपुर. शहर में एक करोड़ की लागत से भारतीय नगर वार्ड क्रमांक 24 के मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम ने कागजी प्रक्रिया पूरा कर ली है। महापौर श्री यादव द्वारा मुक्तिधाम में उगे झाड़ियों की कटिंग के साथ गैर जरुरी पेड़ की छटीन करवाई जा रही है। महापौर रामशरण यादव ने बताया इस मुक्तिधाम में फाउंटेन, फौव्वारा, बैठने के लिए बैंच, गार्डन और कई तहर के मूर्ती और पथवे का निर्माण कराया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में लगभग एक करोड़ की राशि खर्च आएगा। कोरोना काल में शव को जलाने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में इस मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह भी बनाए जाएंगे। आने वाले दिनों में यहां गाय के गोबर से बनने वाले गो-काष्ट का भी मशीन लगाया जाएगा। जिससे लकड़ी की जगह गोबर से बनी लकड़ी से अंतिम संस्कार किया जाएगा। क्योकि डेड बॉडी जलाने के लिए 3 से 4 क्विंटल लकड़ी लग जाती है। जिससे गरीब लोगों को पैसा जुटाने में काफी दिक्कत होता है। इसके साथ ही विद्युत शवदाह गृह बन जाने से शव जलाने में मात्र 80 किलो लकड़ी लगेगी। महापौर रामशरण यादव ने बताया कि इसको लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जीर्णोद्धार का काम मुक्ति धाम में शुरु करा दिया गया है।

असामाजिक तत्वों का लगता था जमावड़ा
शहर के भारतीय नगर मुक्तिधाम का कुछ क्षेत्रफल 10 एकड़ के आस पास है। लेकिन इसकी देखरेख नहीं होने के कारण शव का अंतिम संस्कार करने वाले शेड के बाद बचे खाली जमीन पर पेड़ झाड़ उग गए थे। जिसके कारण जंगल जैसा हो गया था जहां आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता था। नशा खोरी भी होती थी जिसके बाद महापौर रामशरण यादव ने अनावश्यक पेड़ो की डंगाले छटीन कराने के साथ ही चलने के रास्ते में आने वाले कुछ बबूल के पेड़ो की कटीन कराई वहीं सीसम के इमारती पेड़ो की छटीन कराई ताकि उनका विकास हो पाए झाड़ी के कटने के बाद अब यहां आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगना कम हुआ है। इस जगह में चारो ओेर बाउंड्रीवाल कराने के बाद यहां चलने के रास्ते को सीमेंटेड कराया जाएगा।रौशनी के लिए लगेगे खंभे
महापौर रामशरण यादव ने बताया भारतीय नगर मुक्तिधाम परिसर के भीतर रिक्त जमीन को लैंड स्केपिग कर इसे आकर्षक बनाने, लोगों के बैठने के लिए बेंच,पीने के लिए पानी की व्यवस्था,पर्याप्त लाइट की व्यवस्था तथा रंग रोगन करने के निर्देश दिए। सरकंड़ा मुक्तिधाम की तरह यहां भी गार्डन बनया जाएगा। रौशनी के लिए खंभे लगाए जाएगे। जिसमें आकर्षण के लिए रंग बिरंगी लाईटें लगाई जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!