एक करोड़ 88 लाख की लागत से होगा तिफरा बछेरा तालाब का सौंदर्यीकरण
बिलासपुर. तिफरा स्थित बछेरा तालाब का एक करोड़ 88 लाख रुपये से सौंदर्यीकरण कार्य होगा। शनिवार को मेयर श्री रामशरण यादव, सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन और कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने विधिवत पूजा अर्चना एवं भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।
निगम में शामिल होने के पूर्व ही तिफरा बछेरा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य की स्वीकृति शासन ने दी थी। निगम में शामिल होने के बाद तिफरा बछेरा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य के स्टीमेट ड्राइंग, डिजाइन का मेयर श्री रामशरण यादव और कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अवलोकन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। निर्माण से पूर्व की प्रक्रिया कर आज विधिवत कार्य का शुभारंभ किया गया। बछेरा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य 1 करोड़ 88 लाख की लागत से होगा, जिसमें 9 मीटर चौड़ा और करीब 200 मीटर लम्बा एप्रोच रोड के साथ सम्पूर्ण तालाब क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस मौके पर मेयर श्री रामशरण यादव ने गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने की बात कही।