एक क्लिक पर डालें ख़ास ख़बरों पर नज़र…


मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से तीन माह में साढ़े 3 हजार बच्चे हुए कुपोषण से मुक्त :  जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के संचालन से कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने में मदद मिल रही है। विगत 3 माह में साढ़े 3 हजार बच्चे कुपोषण से मुक्त होकर सामान्य स्थिति में आ गये हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि बिलासपुर जिले के 11 परियोजनाओं में माह सितंबर 2019 की स्थिति में 0 से 5 वर्ष के आयु के 26 हजार 816 बच्चों का चिन्हांकन कुपोषित बच्चों के रूप में किया गया था। जिनमें 23 हजार 123 बच्चे मध्यम कुपोषित और 3 हजार 693 बच्चे गंभीर कुपोषित पाए गए थे। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत इन बच्चों को हफ्ते में दो दिन पौष्टिक लड्डू का वितरण माह अक्टूबर 2019 से प्रारंभ किया गया है। साथ ही शिशुवती महिलाओं को भी आंगनबाड़ी केन्द्रों मंे गर्म भोजन प्रदाय किया जा रहा है। अभियान संचालन के पश्चात कुपोषित से मुक्त हुये, बच्चों की संख्या जो माह अक्टूबर 2019 में 98 थी। वह माह जनवरी 2020 में बढ़कर 3 हजार 575 हो गई। इस तरह कुपोषित बच्चों में 13 प्रतिशत से अधिक बच्चे 3 महीने के भीतर सामान्य स्थिति में लाए जा चुके हैं। वर्तमान में जिले के चिन्हित 26 हजार 143 बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में पौष्टिक लड्डू और 5 हजार 957 शिशुवती महिलाओं को गर्म भोजन से लाभान्वित किया जा रहा है।

उद्यमिता विकास कार्यक्रम हेतु 20 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित : छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र बिलासपुर द्वारा राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के माध्यम से संचालित नेशनल एससी/एसटी हब योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिये बेरोजगार युवाओं के लिये आवासीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम 20 फरवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वयं का लघु उद्योग स्थापित करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना है। तीन सप्ताह का यह प्रशिक्षण 20 फरवरी से आयोजित होगा। जिसमें युवाआंे को संस्था में ही रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 18 से 45 वर्ष आयु के कम से कम पांचवीं पास युवा भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को लघु उद्योग कैसे स्थापित करें, कौन सी औद्योगिक इकाई का चयन करें, प्रोजेक्ट रिपोर्ट निर्माण इकाई का प्रबंधन, विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही औद्योगिक भ्रमण एवं व्यक्तित्व विकास व्यवसाय के क्षेत्र में बीमा का महत्व, मार्केट सर्वे, विपणन कला कौशल सम्प्रेषण, बैंकों की वित्तीय जानकारी आदि विषयों पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र हेतु कार्यालयीन समय में छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र मंगला चैक के श्री बिरेन्द्र बारमते जिला समन्वयक मोबाईल नंबर 9340150872 से सम्पर्क किया जा सकता है।

जय अंबे आदिवासी सेवा मछुवा सहकारी समिति मर्यादित अण्डी मरवाही का प्रथम प्रकाशन :  राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जय अंबे आदिवासी सेवा मछुआ सहकारी समिति मर्यादित अण्डी मरवाही की सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है। समिति की सदस्यता सूची से संबंधित दावा-आपत्ति समिति प्रबंधक श्री दुर्गेश साहू के पास संस्था कार्यालय जय अंबे आदिवासी सेवा मछुआ सहकारी समिति मर्यादित अण्डी मरवाही में प्रस्तुत कर सकते हैं। आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 फरवरी 2020 को किया जायेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!