एक क्लिक पर पढ़े ख़ास ख़बरें…


प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा के लिये संभागायुक्त बैठक लेंगे 17 फरवरी को :  संभागायुक्त बिलासपुर श्री बी.एल.बंजारे द्वारा शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के संबंध में निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे संभागायुक्त कार्यालय बिलासपुर के सभाकक्ष मंे ली जाएगी। बैठक में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर वृत्त बिलासपुर, संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें बिलासपुर, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग उपस्थित रहेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा 23 प्रकरणों की सुनवाई :  छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य खिलेश्वरी साहू द्वारा आज महिलाओं से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की गई। प्रार्थना सभा भवन जल संसाधन परिसर मंे आयोजित सुनवाई में 30 प्रकरण रखे गये थे। जिनमें से 23 प्रकरणों में पक्षकार उपस्थित हुए। इन प्रकरणों की सुनवाई की गई। सुनवाई पश्चात 15 प्रकरणों का निराकरण किया गया। सुनवाई मंे आयोग के विधि अधिकारी श्री एल.के.मढ़रिया भी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय प्रशिक्षण 17 एवं 18 फरवरी को :  जनगणना 2021 के प्रथम चरण में मकान सूची एवं मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन करने के लिये प्रशिक्षण 17 एवं 18 फरवरी 2020 को प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक प्रार्थना सभागार जल संसाधन परिसर बिलासपुर में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में आयुक्त नगर निगम बिलासपुर एवं प्रभारी अधिकारी जनगणना, अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय जनगणना अधिकारी, तहसीलदार एवं चार्ज जनगणना अधिकारी, अतिरिक्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अतिरिक्त चार्ज जनगणना अधिकारी, जोनल कमिश्नर एवं जोन चार्ज जनगणना अधिकारी के साथ जिले के मास्टर ट्रेनर्स, चार्ज अधिकारी एवं जनगणना लिपिक को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है।

सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर सहायता राशि स्वीकृत :  सड़क दुर्घटना में आर्थिक सहायता योजनांतर्गत मस्तूरी विकासखंड में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर उनके परिजनों को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। सड़क दुर्घटना में मृत सुखराम पैकरा जाति कंवर निवासी ग्राम लोहारबोड़ी पोस्ट पचपेड़ी तहसील मस्तूरी के वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती शुकवारा बाई को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

दावा-आपत्ति 17 फरवरी तक : शिक्षा संभाग बिलासपुर अंतर्गत सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक ए.बी., डी.पी.एड., बी.पी.एड. ई एवं टी संवर्ग की 1 अप्रैल 2019 की स्थिति में वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। प्रकाशित सूची में कोई त्रुटि हो तो दावा आपत्ति 17 फरवरी 2020 शाम 5 बजे तक अपने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। वरिष्ठता सूची का अवलोकन वेब पोर्टल jdeducationbsp.webs.com में किया जा सकता है। निर्धारित समयावधि पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!