एक क्लिक पर पढ़े ख़ास ख़बरें


द्वितीय राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत का आयोजन 12 सितम्बर को : वर्तमान कोरोना महामारी एवं लाॅकडाउन के चलते न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के पक्षकारों को त्वरित न्याय दिलाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मुख्य संरक्षक न्यायमूर्ति पी.आर. रामचन्द्र मेनन मुख्य न्यायाधीश एवं कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन  द्वितीय राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत/व्ही.सी. लोक अदालत का आयोजन 12 सितम्बर 2020 को पूरे छत्तीसगढ़ में किया जावेगा। उल्लेखनीय है कि देश का पहला ई-लोक अदालत छत्तीसगढ़ में 11 जुलाई 2020 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा 12 सितम्बर 2020 के ई-लोक अदालत के संबंध में आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था हेतु निर्देश समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को दिये जा चुके हैं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के द्वारा इस संबंध में आवश्यक तैयारी भी प्रारंभ की जा चुकी है। व्ही.सी. से लोक अदालत के आयोजन हेतु पूर्व अनुसार उच्च न्यायालय के कम्प्यूटराईजेशन कमेटी का भी सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही इसके संबंध में आवश्यक सूचना एवं निर्देश राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के वेबसाईट पर भी प्रदशर््िात किये जा रहे हैं। पक्षकार अपने मोबाईल के माध्यम से भी जिस स्थान पर हैं, वहीं से वे लिंक से जुड़कर ई-लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट पर देेखी जा सकती है।

रेलवे में अप्रेन्टिशिप हेतु आवेदन 31 अगस्त तक :  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा वर्ष 2020-21 हेतु आईटीआई व्यवसाय कोपा, स्टेनोग्राफर इंग्लिश, स्टेनोग्राफर हिन्दी, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमेन, इलेक्ट्राॅनिक मेकेनिक, आरएसी मैकेनिक, वेल्डर, प्लम्बर, मेसन, पेंटर, कारपेंटर, मशीनिष्ट, टर्नर एवं शीट मेटल वर्कर में उत्तीर्ण आवेदकों के लिये अप्रेन्टिशिप हेतु व्यवसायवार पद विज्ञापित किया गया है, जिसके लिये आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 है। उक्त पद हेतु आयु सीमा सामान्य वर्ग हेतु आवेदक का जन्म 01 जुलाई 1996 से 01 जुलाई 2005 के बीच, अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु आवेदक का जन्म 01 जुलाई 1991 से 01 जुलाई 2005 के बीच, अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक का जन्म 01 जुलाई 1993 से 01 जुलाई 2005 के बीच, दिव्यांग, भूतपूर्व सर्विसमैन आवेदकों हेतु आयु सीमा 01 जुलाई 1986 से 01 जुलाई 2005 के बीच है। अप्रेन्टिशिप हेतु इच्छुक आवेदक वेबसाईट  में निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन 15 दिवस के भीतर करने का निर्देश दिया कलेक्टर ने : कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर ने कोरोना महामारी के चलते लाॅकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से बिलासपुर जिले में लौटे हुए प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन 15 दिवस के भीतर नजदीकी लोक सेवा केन्द्र या च्वाईस सेंटर के माध्यम से कराकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश सभी नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिया। जिले में लगभग 1 लाख 9 हजार श्रमिक कोरोना महामारी के दौरान लाॅकडाउन में वापस अपने घरों को लौटे थे। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार इन सभी श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीयन किया जायेगा। ताकि उनको श्रम विभाग के संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके। पंजीयन कार्य धीमी होने पर कलेक्टर ने असंतोष जताया है और सभी पात्र श्रमिकों का पंजीयन संबंधित क्षेत्र के श्रम निरीक्षकों से समन्वय कर 15 दिवस के भीतर करने का निर्देश दिया गया है। बिल्हा एवं मस्तूरी क्षेत्र में श्रमिक पंजीयन के लिये  विशेष कुमार व्याय क्षेत्रीय श्रम निरीक्षक मोबाईल नंबर 6262699887 और कोटा तथा तखतपुर क्षेत्र में श्रमिक पंजीयन के लिये फणेश्वर नाथ विश्वकर्मा क्षेत्रीय श्रम निरीक्षक मोबाईल नंबर 9179059984 से संपर्क किया जा सकता है।

बिलासपुर जिले में अब तक 954.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 954.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 872.6 मि.मी., बिल्हा में 841.2 मि.मी., मस्तूरी में 974.9 मि.मी., तखतपुर में 1117.1 मि.मी., कोटा तहसील में 967.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!