एक क्लिक पर पढ़े ख़ास ख़बरें…

रेडी टू ईट के लिये प्रस्ताव अब 1 अक्टूबर तक आमंत्रित : एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी के सेक्टर मल्हार, जयरामनगर, लोहर्सी, एकीकृत बाल विकास परियोजना सीपत सेक्टर सीपत, एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा सेक्टर हरदीकला एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर सेक्टर गिरधौना के रिक्त पर्यवेक्षक सेक्टर अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय हेतु 10 सितंबर 2020 से 24 सितंबर 2020 तक महिला स्व सहायता समूहों से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया था। कोविड-19 कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु 22 सितंबर से 28 सितंबर 2020 तक लाॅकडाउन होने के कारण आगामी अवधि 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2020 तक उक्त सेक्टरों में रेडी टू ईट प्रदाय हेतु महिला स्व सहायता समूह द्वारा प्रस्ताव जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर में प्रस्तुत किया जा सकता है।
लाॅकडाउन के दौरान खाद्यान्न का भण्डारण एवं परिवहन समय सीमा में सुनिश्चित करने का निर्देश : कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर द्वारा निर्देश दिया गया है कि उचित मूल्य दुकानों में राशन भंडारण का कार्य अति-आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में आता है। जिसके कारण आबंटन माह सितंबर-अक्टूबर 2020 में प्राप्त आबंटन का समय-सीमा में भंडारण सुनिश्चित कराया जाये। इस हेतु जिले के जिन-जिन प्रदाय केन्द्रों में चावल की आवश्यकता हो, उन प्रदाय केन्द्रों में एल.आर.टी. के माध्यम से चावल का परिवहन भी कराया जाये। निर्धारित समय-सीमा में राशन भंडारण का कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु समस्त उचित मूल्य दुकान संचालक, उचित मूल्य दुकानों में राशन सामग्री खाली कराये जाने हेतु पर्याप्त मात्रा में स्थान उपलब्धता के साथ-साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली की वाहन पहुंचते ही तत्काल खाद्यान्न अनलोडिंग कराये। इस दौरान केन्द्रीय/राज्य भंडार गृह निगम के जिन गोदामों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न का वितरण/भंडारण कराया जा रहा है, वहां शाखा प्रबंधक द्वारा कोविड-19 से संबंधित सभी गाईड लाईन का अनिवार्यतः पालन किया जाये। प्रत्येक गोदाम के मुख्य द्वार पर हाथ धोने हेतु अनिवार्यतः व्यवस्था रखेंगे। सार्वजनिक वितरण प्रणाली कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों, परिवहनकर्ताओं, उनके हमालों एवं उनके द्वारा प्रयुक्त भारी वाहनों को पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग करते हुए आवागमन हेतु छूट प्रदान की गई है।
शांति व्यवस्था हेतु दंडाधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित : कोविड-19 के दौरान कोरोना वायरस के रोकथाम एव ंसंक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु जिले में 22 सितंबर से 28 सितंबर 2020 तक लाॅकडाउन की अवधि में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टिकोण से ए.आर.टंडन सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर मोबाईल नंबर 98271-60857 की ड्यूटी थाना सिविल लाईन में लगाई गई है। पंकज डाहिरे मोबाईल नंबर 79991-67429 की ड्यूटी थाना तारबाहर में लगाई गई है। इसी तरह थाना सिटी कोतवाली में तुलाराम भारद्वाज तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 89590-58920, थाना सरकंडा में एन.पी.गबेल अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 77460-61391, थाना सिरगिट्टी में श्रीमती प्रकृति धु्रव नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 99261-65309, थाना तोरवा में राजकुमार साहू नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 94062-75507, 79997-42332, थाना कोनी में श्रीमती तुलसी मंजरी साहू नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 78284-83555, थाना सकरी में अभिषेक राठौर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी सकरी बिलासपुर मोबाईल नंबर 93297-04404 की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
बिलासपुर जिले में अब तक 1197.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1197.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1100.6 मि.मी., बिल्हा में 1132.5 मि.मी., मस्तूरी में 1331.1 मि.मी., तखतपुर में 1346.1 मि.मी., कोटा तहसील में 1076.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित : विकासखंड मस्तूरी के ग्राम जांजी में 23 सितंबर 2020 को आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर कोविड-19 के कारण स्थगित कर दी गई है।