एक क्लिक पढ़े जरुरी ख़बरें…


शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेम सिंह टेकाम का दौरा कार्यक्रम :  स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा एवं अल्प संख्यक कल्याण, सहकारिता विभाग के मंत्री डाॅ. प्रेम सिंह टेकाम आज 18 जनवरी को दोपहर 12.40 बजे रेल्वे स्टेशन रायपुर से गौरेला पेण्ड्रा के लिये प्रस्थान करेंगे। शाम 5 बजे रेल्वे स्टेशन गौरेला पहुंचेंगे। उसके बाद शाम 5.30 बजे कार द्वारा गौरेला पहुंचेंगे और अल्प विश्राम बाद रेस्ट हाउस से विज्डम पब्लिक स्कूल के लिये प्रस्थान करेंगे। डाॅ.टेकाम शाम 6 बजे विज्डम पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम उपरांत 8.30 बजे रेस्ट हाउस पहुंचेंगे और भोजन एवं अल्प विश्राम के बाद रात्रि 1.30 बजे रेस्ट हाउस से रेल्वे स्टेशन के लिये प्रस्थान कर रात्रि 2 बजे गौरेला से ट्रेन द्वारा अंबिकापुर के लिये प्रस्थान करेंगे।

पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी को :  विश्व पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस का आयोजन 19 जनवरी 2020 को किया गया है। इस दिन बिलासपुर जिले के सभी विकासखंडों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। इसके लिये 1948 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। जहां प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक बच्चों को दवा का सेवन कराया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी 2020 को केवल एक ही चरण में संचालित होगा। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। जिले की आबादी लगभग 24 लाख 63 हजार 633 है, जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 3 लाख 16 हजार 585 लक्षित बच्चे है। इन बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिये पूरे जिले में 1948 बूथ बनाये गये हैं एवं 3 लाख 58 हजार 98 घरों में भी 20 एवं 21 जनवरी 2020 को कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर छूटे हुये बच्चों को व दुर्गम पहुंच विहीन क्षेत्रों मंे जाकर पोलियो दवा पिलाएंगे। रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड में भी मोबाईल टीम तैनात रहेगी जो आने-जाने वाले यात्रियों के बच्चों को दवा पिलाएंगे। प्रत्येक विकासखंड के लिये पर्यवेक्षण, निरक्षण हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसमें दो पाली में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता के लिये सघन रूप से बैनर, पोस्टर, नारा लेखन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं जिले के समस्त विकासखंड के सभी ग्रामों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराया जा रहा है तथा गांवों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों द्वारा रैली के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में बिलासपुर के युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा, जीते कई पुरस्कार :  राज्य स्तरीय युवा उत्सव में बिलासपुर जिले के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया और कई पुरस्कार जीते। जिले के युवाओं ने दस विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। राजधानी रायपुर में 12 से 14 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के युवाओं को भाग लेने का मौका मिला। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को तो पहली बार कोई ऐसा मंच मिला, जहां वे अपने अंदर छुपी प्रतिभा को सामने ला सके। 40 वर्ष से अधिक युवाआंे ने भी विविध प्रतियोगिताओं मंे अपना जौहर दिखाया। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिले के युवाओं ने 24 विधाओं मंे हिस्सा लिया। जिसमें शास्त्री गायन कर्नाटक शैली में बिल्हा विकासखंड की कुमारी व्ही.सी.आर.एल.वैष्णवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी विकासखंड के श्री यशराज ने गिटार वादन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फुगड़ी प्रतियोगिता में 15 से 40 आयु वर्ग में कुमारी उर्मिला पटेल विकासखंड मस्तूरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तबला वादन में विकासखंड मस्तूरी के कमलेश कुमार चंद्राकर ने तृतीय स्थान, कत्थक में तिफरा बिलासपुर की छात्रा कुमारी जान्हवी खरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य में मस्तूरी विकासखंड के संत संगम पंथी दल और राऊत नाचा में डाॅ.सी.वी.रमन विश्वविद्यालय कोटा के दलों ने अपने जोशीले नृत्य से निर्णायकों के साथ-साथ दर्शकों का भी मन मोह लिया। दोनों दलों को अपने-अपने वर्ग में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरूषों की कबड्डी प्रतियोगिता में विकासखंड मस्तूरी का दल द्वितीय स्थान पर रहा। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल भौंरा में 40 वर्ष से अधिक के युवा माहिर निकले। महिला और पुरूष दोनों वर्ग में जिले के प्रतिभागियों ने पुरस्कार जीते। महिला वर्ग में कुमारी दुर्गा यादव और पुरूष वर्ग में श्री अजय कुमार तिवारी ने सधे हुये हाथों से भौंरा चलाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। दोनों प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और उनका उत्साहवर्धन किया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन 03 फरवरी तक :  एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी क्षेत्र में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका पदों पर नियुक्ति के लिये 3 फरवरी तक आमंत्रित किया गया है। बिलासपुर शहर के वार्ड क्रमांक 25, 36 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो पद एवं वार्ड क्रमांक 17, 31, 62, 18, 40, 69 एवं 55 में सहायिका के पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दिया गया है। इच्छुक आवेदनकर्ता 20 जनवरी से 3 फरवरी 2020 तक प्रातः 10.30 बजे से 5.30 बजे तक बंद लिफाफा में अथवा पंजीबद्ध डाक से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

पल्स पोलियो अभियान हेतु कंट्रोल रूम स्थापित : बिलासपुर 17 जनवरी 2020। जिले के सभी विकासखंड एवं शहरी क्षेत्र में शून्य से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिये राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर जिला टीकाकरण शाखा कक्ष में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07752-493809 है एवं ई-मेल  [email protected] है। इसके लिये दो पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 19 से 21 जनवरी 2020 तक प्रथम पाली में प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक श्री सौरभ शर्मा सचिवीय सहायक (IDSP) तथा श्री संतोष यादव भृत्य तथा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक श्री दिनेश कुमार सिंगरौल सचिवीय सहायक (Immu.) तथा श्री राजेश साहू भृत्य की ड्यूटी लगाई गई है।

प्लेसमेंट कैम्प में 114 आवेदक चयनित :  माॅडल कैरियर सेंटर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी बिलासपुर द्वारा 16 जनवरी 2020 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 12 नियोजक (कम्पनी) उपस्थित हुए। प्लेसमेंट कैम्प में 550 पदों के विरूद्ध 272 आवेदक साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए। जिसमें 114 आवेदक अंतिम रूप से चयनित हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!