एक क्लिक में पढ़े खास खबरें…


आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत प्रवेश हेतु प्रावीण्य सूची जारी,दावा आपत्ति 16 मार्च तक : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2020-21 में कक्षा 6वीं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के पश्चात अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की प्रावीण्य सूची पृथक-पृथक तैयार कर संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय को प्रेषित कर दिया गया है। जिसका अवलोकन उनके कार्यालय एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय में किया जा सकता है। कोई दावा आपत्ति होने पर 16 मार्च 2020 तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय को सूचित कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त दावा आपत्ति मान्य नहीं की जायेगी।

जयरामनगर में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित : जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से ग्राम पंचायत जयरामनगर विकासखंड मस्तूरी में 16 मार्च 2020 को आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 26 मार्च को :  कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 26 मार्च 2020 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर कार्यालय में दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। इस बैठक में माह अप्रैल 2020 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जायेंगे।

जिला पंचायत में अतिरिक्त स्थायी समितियों का गठन हेतु बैठक 16 मार्च को :  जिला पंचायत बिलासपुर के अतिरिक्त स्थायी समितियों का गठन एवं समितियों के सदस्यों के निर्वाचन हेतु 16 मार्च को दोपहर 2 बजे मंथन सभाकक्ष बिलासपुर में बैठक आयोजित की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 मार्च को आयोजित सम्मिलन में अतिरिक्त स्थायी समितियां, वन एवं पर्यावरण स्थायी समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण स्थायी समिति तथा महिला एवं बाल कल्याण तथा निःशक्त जन कल्याण स्थायी समितियों का गठन एवं इन समितियों के सदस्यों के निर्वाचन किया जाएगा।

 निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 18 मई को होगा :  छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव 2020 हेतु 1 जनवरी 2020 के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिये कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मतदाता सूची तैयार करने के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 16 मार्च तक, प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण 18 मार्च, भारत निर्वाचन आयोग की 1 जनवरी 2020 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना और जनपद पंचायतवार भागों में बांटने का कार्य 21 मार्च, जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना 24 मार्च, प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामवाली में सम्मिलित वार्डों का मौके पर मिलान/सत्यापन करना और आधार पत्रक तैयार करना एवं सूची मे ंआवश्यक संशोधन करना 27 मार्च, प्रारंभिक निर्वाचक नामावली की आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ आॅनलाईन साॅफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करना एवं मुद्रण कराना तथा जांच कराना 31 मार्च, चेकलिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायतवार पीडीएफ तैयार करना, दो प्रति मुद्रण करना/रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनों प्रति में हस्ताक्षर करना और पीडीएफ सहित दोनों प्रति निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना 3 अप्रैल, जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपना 4 अप्रैल, जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना 7 अप्रैल, निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध में सूचना भेजना 9 अप्रैल तथा द्वितीय चरण में निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत 9 अप्रैल, दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल को 3 बजे तक, प्राप्त दावों और आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने एवं अपील अधिकारी द्वारा निराकरण की अंतिम तिथि 1 मई, ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पीडीएफ तैयार करना 6 मई, अनुपूरक सूचियों का पीडीएफ हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपना 11 मई, अनुपूरक सूचियां मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ा जाना 13 मई तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाषन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किये जाने की तिथि 18 मई निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दौरान नाम निर्देशन प्राप्त नही होने एवं अन्य कारणों से बिलासपुर जिले में सरपंच के 2 पद और पंचों के 23 पद रिक्त रह गये थे। इन पदों के लिये उप निर्वाचन हेतु मतदाता सूची तैयार करने का कार्य किया जाएगा।

नगर पालिका उप निर्वाचन के लिये निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम निर्धारित :  छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों में रिक्त स्थानों पर निर्वाचन के लिये फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति के पश्चात प्रारंभिक प्रारूप, निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण पूरा किया गया और भारत निर्वाचन आयोग के 1 जनवरी 2020 की स्थिति में तैयार अद्यतन विधानसभा की निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त की गई। इसके पश्चात विधानसभा की निर्वाचक नामावली वार्डवार पृथक कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाएगी 16 मार्च तक, प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली को वार्डवार एवं भागवार मार्किंग करना 19 मार्च, वार्डवार एवं भागवार चिन्हित निर्वाचकों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के संबंधित भाग के अनुभाग में शिफ्ट किया जाना 21 मार्च, निर्वाचक नामावली की चेकलिस्ट तैयार करना 25 मार्च, चेकलिस्ट की जांच कराना, त्रुटि सुधार करना 27 मार्च, चेकलिस्ट संशोधन पश्चात प्रारूप निर्वाचक नामावली मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रदाय करने का कार्य 28 मार्च निर्धारित किया गया है। द्वितीय चरण में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करना 3 अप्रैल, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराना 4 अप्रैल, दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 11 अप्रैल, दावे/आपत्तियां के निपटारे की अंतिम तारीख 18 अप्रैल, दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिवस के भीतर होगी। इसी तरह परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि साफ्टवेयर में करना 23 अप्रैल, चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपना 25 अप्रैल, अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करना 27 अप्रैल को तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाषन 29 अप्रैल को निर्धारित किया गया है।

बिलासपुर जिले में अब तक 1309.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज :  बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1309.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1223.8 मि.मी., बिल्हा में 1104.6 मि.मी. मस्तूरी में 1238.4 मि.मी. तखतपुर में 1256.3 मि.मी., कोटा तहसील में 1255.2 मि.मी., पेण्ड्रारोड में 1572.0 मि.मी., पेण्ड्रा में 1561.1 मि.मी., मरवाही में 1261.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!