एक क्लिक में पढ़िए आपके काम की खबरें…

ट्रांसलेटर पद के पात्र उम्मीदवारों की कौशल परीक्षा 21 सितंबर को : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की रजिस्ट्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में ट्रांसलेटर के पद हेतु पात्र उम्मीदवारों की कौशल परीक्षा संयुक्त रूप से 21 सितंबर 2019 को प्रातः 9.30 से 12 बजे तक छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी, उच्च न्यायालय परिसर, बोदरी छतौना रोड बिलासपुर में आयोजित की जायेगी। परीक्षा में शामिल होने के लिये प्रवेश पत्र उच्च न्यायालय के वेबसाईट में अपलोड कर दिया गया है। यह अभ्यर्थी के कौशल परीक्षा के लिये अधिकृत प्रवेश पत्र होगा। किसी भी आवेदक को अन्य किसी भी माध्यम से प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिये उच्च न्यायालय की वेबसाईट ूूूण्बहीपहीबवनतजण्दपबण्पद पर देखा जा सकता है।
निःशक्तों का मूल्यांकन एवं माप शिविर 24 से 26 सितंबर तक : भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के सहायक उपक्रम एलिम्को जबलपुर के माध्यम से एडीआईपी योजना अंतर्गत 14 वर्ष या उससे अधिक आयु के निःशक्तजनों जिनकी निःशक्तता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है, उन्हें कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान किया जायेगा। इसके लिये मूल्यांकन एवं माप शिविर का आयोजन 24 से 26 सितंबर तक किया गया है। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने इन शिविरों में अधिक से अधिक निःशक्तों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु आयुक्त नगर निगम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है।
गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही विकासखंड के निःशक्तजनों के लिये यह शिविर 24 सितंबर को साधु हाॅल सद्भावना भवन गौरेला में, तखतपुर, कोटा और मस्तूरी के निःशक्तजनों के लिये 25 सितंबर को त्रिवेणी सभागृह व्यापार विहार बिलासपुर तथा बिल्हा विकासखंड के निःशक्तजनों के लिये 26 सितंबर को त्रिवेणी सभागृह में आयोजित किया गया है। शिविर में निःशक्तजनांे को निम्न प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है-निःशक्तता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र (जिनकी मासिक आय 15 हजार रूपये अथवा उससे कम हो) तथा स्थानीय निवासी हेतु ईपिक कार्ड, राशनकार्ड, विद्युत देयक, ड्राईविंग लायसेंस आदि की छायाप्रति। शिविर आयोजन हेतु संयुक्त संचालक समाज कल्याण बिलासपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कम्प्यूटर, हार्डवेयर, नेटवर्क आयटम एवं संचार उपकरणों की नीलामी 5 अक्टूबर को : क्षेत्रीय कार्यालय उप संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा बिलासपुर न्यू कंपोजिट बिल्डिंग द्वितीय तल बिलासपुर में कम्पयूटर, हार्डवेयर, नेटवर्क आयटम एवं संचार उपकरण सामग्रियां का घोष विक्रय 5 अक्टूबर 2019 दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। क्रय हेतु इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में कार्यालय के नोटिस बोर्ड में नीलाम की जाने वाली सामग्रियों की सूची का अवलोकन कर सकते हैं।
वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 27 सितंबर को : जिले के नगर पालिक निगम बिलासपुर, नगर पालिका परिषद तखतपुर, रतनपुर तथा नगर पंचायत मल्हार, बिल्हा, बोदरी, कोटा, पेण्ड्रा एवं गौरेला के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 27 सितंबर 2019 को प्रातः 11.30 बजे से मंथन सभाकक्ष भवन जिला कार्यालय बिलासपुर में की जायेगी। कार्यवाही के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रह सकते हैं।
एपीएल राशनकार्ड हेतु आवेदन की तिथि 23 सितंबर तक बढ़ाई गई : सार्वभौम पीडीएस के अंतर्गत सामान्य एपीएल राशनकार्ड हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2019 निर्धारित की गई थी। राज्य शासन द्वारा अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। एपीएल हितग्राही अब 23 सितंबर 2019 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। नये कार्यक्रम के अनुसार आवेदन प्राप्ति स्थलों पर आवेदन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही 23 सितंबर तक, सत्यापन दलों द्वारा संबंधित स्थानीय निकाय कार्यालय में सत्यापन रिपोर्ट जमा करना 25 सितंबर को, स्थानीय निकायों के द्वारा जिला कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करना 26 सितंबर को, दावा-आपत्ति प्राप्त करना तथा उनका निराकरण 30 सितंबर को, अंतिम रूप से पात्र पाये गये हितग्राहियों के राशनकार्ड पीडीएफ तैयार कर वितरण हेतु स्थानीय निकायों को प्रदान करना 1 से 5 अक्टूबर तक, राशनकार्ड वितरण शिविरों का आयोजन 2 से 10 अक्टूबर तक तथा अवितरित राशनकार्डों को डाटाबेस से निरस्त करने की कार्यवाही 15 अक्टूबर तक की जायेगी।