एक क्लिक में पढ़िए आपके काम की खबरें

दंडाधिकारी जांच के आदेश : राजेन्द्र उर्फ देवप्रसाद बरगाह आत्मज श्रीराम बरगाह उम्र 41 वर्ष, जाति-बरगाह निवासी ग्राम नगोई (बैमा) थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ की उपचार के दौरान 30 अगस्त 2019 को सायं 7.35 बजे सिम्स बिलासपुर में मृत्यु हो गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा निम्न बिंदुओं पर जांच के आदेश दिये गये हैं। जांच हेतु बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये गये। उपरोक्त बिंदुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह कलेक्टर कार्यालय भवन स्थित न्यायालय कक्ष क्रमांक 25 में 5 अक्टूबर 2019 तक पेश कर सकता है, आदि बिंदु तय किये गये हैं।        
सुरक्षा गार्ड हेतु आवेदन 30 सितंबर तक आमंत्रित : शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के स्वीकृत रिक्त पदो ंके विरूद्ध पुलिस मुख्यालय रायपुर में पंजीकृत सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से 11 माह के लिये 3 सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति हेतु आवेदन 30 सितंबर तक आमंत्रित किये गये हैं। ऐसी सुरक्षा एजेंसी जिनके पास पसारा लायसेंस उपलब्ध हो तथा उनकी वैधता तिथि 2 वर्ष अथवा उससे अधिक अवधि का हो, केवल उन्हीं एजेंसियों से कोटेशन आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक सुरक्षा एजेंसियां छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम अकुशल मजदूरी दर को ध्यान में रखते हुए समस्त कर/बीमा राशि इत्यादि के साथ अपना कोटेशन मूल्य (समस्त कर सहित एकमुश्त) सीलबंद लिफाफे में 30 सितंबर 2019 तक दोपहर 2 बजे तक शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। पसारा लायसेंस एवं कोटेशन मूल्य क्रमशः लिफाफा ‘अ’ एवं ‘ब’ में अलग-अलग प्रस्तुत करना होगा। सीलबंद कोटेशन लिफाफा ‘अ’ पसारा लायसेंस का एवं लिफाफा ‘ब’ कोटेशन मूल्य का सीलबंद लिफाफा होगा। सीलबंद कोटेशन मूल्य (समस्त कर सहित एकमुश्त) एवं पसारा लायसेंस से संबंधित लिफाफे 30 सितंबर 2019 को दोपहर 3 बजे समिति के समक्ष खोले जायेंगे। कोटेशन खुलने की चिन्हांकित तिथि को सबसे पहले लिफाफा ‘अ’ खोला जायेगा। पसारा लायसेंस की वांछित वैधता होने पर ही संबंधित सुरक्षा एजेंसियों का लिफाफा ‘ब’ खोला जायेगा। अन्यथा की स्थिति में लिफाफा ‘ब’ नहीं खोला जायेगा। उपरोक्त संबंध में अधिक जानकारी हेतु शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।    

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!