एक क्लिक में पढ़िए शहर प्रमुख खबरें
मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति गठित : मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। जिसमें कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग अध्यक्ष तथा जिला परियोजना अधिकारी लोक शिक्षा समिति बिलासपुर सदस्य सचिव होंगे। कलेक्टर एवं अध्यक्ष द्वारा जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर, अपर कलेक्टर बिलासपुर, आयुक्त नगर निगम बिलासपुर, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के प्रतिनिधि, संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर, जिला शिक्षा अधिकारी जिला बिलासपुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर, उप संचालक समाज कल्याण विभाग बिलासपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर, सहायक आयुक्त या श्रम पदाधिकारी श्रम विभाग बिलासपुर, सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कौशल विकास बिलासपुर, अग्रणी बैंक प्रबंधक ओरियंटल बैंक आफ कामर्स कलेक्टोरेट बिलासपुर, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास प्राधिकरण बिलासपुर, जिला जनसंपर्क अधिकारी बिलासपुर, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा बिलासपुर, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर, जिला परियोजना अधिकारी लोक शिक्षा समिति बिलासपुर, जिला प्रबंधक चिप्स बिलासपुर तथा सदस्य राज्य श्रोत समूह बिलासपुर जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य होंगे।
अवैध खनिज उत्खनन के प्रकरण में मेसर्स पाटिल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड करगीरोड कोटा को 16 लाख 25 हजार का जुर्माना : करगीरोड रेल्वे स्टेशन की पहचान एवं सौंदर्य व पर्यटन का आकर्षण प्राकृतिक संपदा पहाड़ को स्लीपर फैक्ट्री के द्वारा काटे जाने के संबंध में शिकायत कलेक्टर बिलासपुर से की गई थी। प्राप्त शिकायत पर उप संचालक खनिज को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। खनिज अमला के द्वारा 18 दिसंबर 2019 को जांच किया गया। जांच में मेसर्स पाटिल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड करगी रोड कोटा द्वारा करगी रोड रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित पहाड़ की कटाई कर स्लीपर फैक्ट्री में बिना सक्षम अनुमति प्राप्त किये खनिज का उपयोग किया जाना पाया गया। खनिज अमला द्वारा मेसर्स पाटिल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर करगीरोड कोटा को नोटिस जारी कर खनन किये गये खनिज की अनुमति तथा भण्डारित रेत की वैधता प्रमाणित करने नोटिस जारी किया गया। मेसर्स पाटिल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड करगीरोड कोटा के द्वारा निर्धारित समयावधि में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जा सका। जिस पर खनिज विभाग के द्वारा अवैध रूप से उत्खनन कर मुरूम तथा पत्थर का उपयोग किये जाने का प्रकरण दर्ज कर उपयोगित लगभग मात्रा 3850 घ.मी. मुरूम एवं पत्थर का अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर कुल 15,69,150 रूपये जुर्माना लगाया गया। फैक्ट्री परिसर में ही अवैध रूप से भण्डारित लगभग मात्रा 240 घ.मी. रेत की वैधता भी प्रमाणित नहीं किया जा सका जिस पर फैक्ट्री संचालक के विरूद्ध अवैध रेत भण्डारण का मामला भी दर्ज कर 56,160 रूपये जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार मेसर्स पाटिल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड करगी रोड कोटा को अवैध खनिज उत्खनन एवं भण्डारण का दोषी पाते हुए कुल 16,25,310 रूपये जुर्माना कलेक्टर बिलासपुर द्वारा आरोपित किया गया है।
केंचुआ खाद उत्पादन के लिये प्रशिक्षण हेतु पंजीयन शुरू : कृषि विज्ञान केन्द्र सरकण्डा बिलासपुर में जैविक खेती को बढ़ावा देने एवं सुरक्षित रसायन सहित भोजन की उपलब्धता हेतु केंचुआ खाद उत्पादन विषय पर 200 घंटे 50 दिन 4 घंटा प्रतिदिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण के इच्छुक कृषक, नवयुवक जिनकी आयु 14-45 वर्ष है एवं न्यूनतम 5वीं पास हैं, वे कृषि विज्ञान केन्द्र बिलासपुर में पंजीयन करा सकते हैं। पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा 5वीं या उच्चतम शिक्षा की अंकसूची के साथ उपस्थित होकर 17 जनवरी 2020 तक पंजीयन कराया जा सकता है। इस प्रशिक्षण हेतु प्रथम 20 उम्मीदवारों का ही चयन किया जायेगा।
प्लेसमेंट कैम्प में 114 आवेदकों ने साक्षात्कार दिया : माॅडल कैरियर सेंटर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोनी, बिलासपुर द्वारा 14 जनवरी 2020 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 6 नियोजक (कम्पनी) उपस्थित हुए। इन कम्पनियांे में 233 रिक्त पदों के लिये 114 आवेदकों ने साक्षात्कार दिया।
अम्बा पार्क आवासीय सहकारी समिति मर्यादित लिंगियाडीह बिलासपुर का निर्वाचन कार्यक्रम : राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा श्री बी.आर.यादव को अम्बा पार्क आवासीय सहकारी समिति मर्यादित लिंगियाडीह बिलासपुर के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा बोर्ड के सदस्यों के निर्वाचन हेतु 23 जनवरी को नामांकन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। 24 जनवरी को नामांकन पत्र की जांच, 25 जनवरी को उम्मीदवारी वापसी तथा उम्मीदवारों का अंतिम सूची का प्रकाशन एवं आवश्यकता होने पर चुनाव चिन्ह आबंटन की जायेगी। 25 जनवरी को आमसभा आयोजित होगी। जिसमें मतदान की आवश्यकता होने पर मतदान एवं मतगणना करायी जायेगी। 30 जनवरी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु बैठक की सूचना जारी की जायेगी एवं 10 फरवरी 2020 को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न होगा।