एक क्लिक में पढ़िये ख़ास ख़बरें…
नया जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही बनने से आदिवासी अंचल के लोगों में भारी उत्साह : नवगठित गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिला आज 10 फरवरी को अस्तित्व में आ गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विधिवत जिले का शुभारंभ किया। नये जिले के आकार लेने की सुखद अनुभूति से सराबोर इस आदिवासी अंचल के लोगों में भारी उत्साह है। नये जिले गठन से यहां निवास करने वाले सभी वर्ग के लोग प्रसन्न हैं। व्यापारी, मजदूर, अधिवक्ता, किसान, महिलाएं, युवा, बच्चे, बुजुर्ग सभी इस खुशी में शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में आज शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे। लोगों का अपार जनसमूह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का स्वागत करने उमड़ पड़ा। जिन्होंने एक वर्ष के भीतर इस क्षेत्र के नागरिकों के वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर दिया है। पेण्ड्रा निवासी किसान और सामाजिक कार्यकर्ता श्री रामनिवास तिवारी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए सुझाव दिया कि यहां के प्राकृतिक संसाधनों का सही दोहन, संरक्षण, संवर्धन किया जाना चाहिये। जिससे इस क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। उन्होंने बताया कि नये जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस दृष्टि से भी विकास होना चाहिये। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सोन, अरपा, जोहिला, मलनिया, बम्हनी और तिपान नदियों का उद्गम स्थल है। जल स्त्रोतों का दोहन करने से संरक्षण व संवर्धन होने से भूजल स्तर बढ़ेगा। अधिवक्ता श्रीमती मयूरा राठौर और संगीता सराफ ने कहा कि इस ऐतिहासिक मौके की साक्षी बनने के लिये वे अपने पेशे का काम रोककर यहां पहुंची है। जिला बनने से अब यहां जिला कोर्ट, विशेष न्यायालय, फैमिली कोर्ट भी बनेंगे। जिससे उन्हंे बिलासपुर जाना नहीं पड़ेगा। वर्षों से क्षेत्र का विकास रूका हुआ था, उसमें तेजी आएगी। ठेकेदार का कार्य करने वाले राजकुमार सोनी और प्रदीप सोनी ने बताया कि उन्हें सरकारी कार्यालयों में अपना काम कराने के लिये महीने में 10 दिन बिलासपुर आना-जाना पड़ता है। अब सभी जिला कार्यालय यहां खुलेंगे, जिससे बिलासपुर जाने में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा और वे अपने कार्यों पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे। ई-रिक्शा का व्यवसाय करने वाले श्री भीष्म सिंह टिकरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नया जिला की सौगात देकर इस दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के विकास के दरवाजे खोले हैं। अब उनके नगर का भी विकास अच्छी तरह होगा। इसके लिये यहां के निवासी मुख्यमंत्री के सदैव आभारी रहेंगे।
दंडित बंदी की मृत्यु की दण्डाधिकारी जांच करेंगे सिटी मजिस्ट्रेट : केन्द्रीय जेल बिलासपुर में दंडित बंदी श्री भगतराम आत्मज स्व.मलेशराम सिदार उम्र लगभग 51 वर्ष जाति सिदार निवासी बुटराबोर, थाना-जैजैपुर, जिला-जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ हाल मुकाम प्रेमनगर आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे थाना चक्रधरनगर जिला-रायगढ़ छत्तीसगढ़ की उपचार के दौरान 15 सितंबर 2020 को दोपहर 11.20 बजे अपोलो अस्पताल बिलासपुर में मृत्यु हो गई है। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती अंशिका ऋषि पाण्डेय द्वारा दण्डाधिकारी जांच की जायेगी।
जांच के बिन्दु बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये तथा बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? एवं अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह कलेक्टर कार्यालय स्थित न्यायालय कक्ष क्रमांक 35 मंे 14 फरवरी 2020 तक पेश कर सकता है।
सहायक शिक्षक एवं शिक्षक पंचायत के माह जनवरी के वेतन के लिए 3 लाख 83 हजार 46 रूपये का आबंटन : राजीव गांधी शिक्षा मिशन सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के माह जनवरी 2019 के वेतन भुगतान हेतु 3 लाख 83 हजार 46 रूपये आबंटित किया गया है। जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला को 1 लाख 14 हजार 902 रूपये, जनपद पंचायत कोटा को 87 हजार 418 रूपये, जनपद पंचायत मरवाही को 29 हजार 708 रूपये, जनपद पंचायत मस्तूरी को 1 लाख 23 हजार 815 रूपये, जनपद पंचायत पेण्ड्रा को 27 हजार 203 रूपये आबंटित किया गया है।
प्लेसमेंट कैम्प में 23 आवेदक चयनित : माॅडल कैरियर सेंटर, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोनी बिलासपुर द्वारा 10 फरवरी 2020 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें OMDRAAI MERCHANDISC & CONSULTANT RAIPUR (कम्पनी) द्वारा Security Guard एवं Field Executive कुल 92 पदों के विरूद्ध 40 आवेदको का साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए। जिसमें 23 आवेदक अंतिम रूप से चयनित हुए।
कोनी में प्लेसमेंट कैम्प 11 फरवरी को : माॅडल कैरियर सेंटर, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बिलासपुर द्वारा 11 फरवरी 2020 को प्रातः 10.00 बजे से सायं 03.00 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें YASHASWI GROUP S- NO- 169/1/A, OPP& ELORA INTERNATIONL, CHINCHWAD, PENE कुल 370 (महिला आवेदकों के लिए 50 पद आरक्षित) पदों के लिये भर्ती संबंधी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे रोजगार के इच्छुक आवेदक-आवेदिका जिन्होंने Diploma/Dgree, Mechanical, Electrical, Electronics & Communicatiion उत्तीर्ण है, समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्रों, फोटो सहित शासकीय कन्या पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय कोनी बिलासपुर में शामिल हो सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालयीन सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है।
कोनी में प्लेसमेंट कैम्प 12 फरवरी को : माॅडल करियर सेंटर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बिलासपुर द्वारा 12 फरवरी 2020 को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें YASHSWI GROUP S.NO.169/A/A, OPP-ELORA INTERNATIONAL, CHINCHWAD, PENE कुल 200 पदों के लिये भर्ती संबंधी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे रोजगार के इच्छुक आवेदक/आवेदिका जिन्होंने 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन उत्तीर्ण हैं। वे समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों एवं फोटो सहित शासकीय आदर्श आईटीआई परिसर कोनी बिलासपुर में शामिल हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालयीन सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं।