एक क्लिक में पढ़ें ख़ास ख़बरें…


रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपाय : जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु कुछ उपाय बताये गये है जिनमें पूरे दिन गर्म पानी पीना, प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करना, हल्दी जीरा, धनिया एवं लहसुन आदि मसालों का भोजन में प्रयोग करना, इसी प्रकार तुलसी 40 ग्राम, काली मिर्च 20 ग्राम, सोंठ 20 ग्राम, दालचीनी 20 ग्राम इन्हें सूखाकर पावडर बनाकर हवा बंद डिब्बे में रखकर और 03 ग्राम पावडर को 150 एमएल पानी में उबाल कर दिन में एक से दो बार सेवन करना शामिल है।
उन्होंने यह भी बताया कि त्रिकटू पावडर 05 ग्राम, तुलसी 3 से 5 पत्तियां 1 लीटर पानी में डालकर उबालें एवं आधा शेष रहने पर पानी का सेवन करना चाहिए। इसी प्रकार गोल्डन मिल्क 150 मिली गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी चूर्ण मिलाकर दिन में एक से दो बार लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने इन उपायों को दैनिक जीवनचर्या मेें शामिल करने की अपील लोगों से की है।

होम आईसोलेशन में रहने वाले लोगांे की निगरानी के लिए टीम गठित :  स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत कोविड-19 पाॅजिटिव पाये गये व्यक्ति को होम आईसोलेट किया जा रहा है। होम आईसोलेशन में रहने वाले व्यक्त्यिों की निगरानी के लिए नगर निगम के विभिन्न जोन मेें अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम तैनात की गई है। होम आईसोलेशन में रहने वाले लोगों के घरों एवं भवनों में लाल रंग के स्टीकर लगाये जा रहे हैं। कोविड-19 स्टीकर लगे घरों के सदस्य को निर्धारित समयावधि तक घरों से बाहर निकलना प्रतिबंधित है। गठित दलों को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन भ्रमण कर यह निगरानी करें कि इन घरों से कोई भी सदस्य बाहर किसी भी कारण से ना निकलें और यदि इसका उल्लंघन पाया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना जोन कमिश्नर एवं संबंधित थाना प्रभारी को दिया जाये। प्रत्येक जोन हेतु जोन प्रभारी की नियुक्ति की गई है। जोन क्रमांक 1 हेतु  जोन कमिश्नर प्रभारी प्रवेश कश्यप मोबाईल नंबर 9770599288 है जिसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 13 तथा 15 सम्मिलित है। इसी तरह जोन क्रमांक 2 हेतु जोन कमिश्नर श्री राजेश गुप्ता मोबाईल नंबर 8120625333 है जिसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 शामिल है। जोन क्रमांक 3 हेतु जोन कमिश्नर श्री प्रवीण शुक्ला मोबाईल नंबर 9425530707 है जिसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22 शामिल है। जोन क्रमांक 4 हेतु जोन कमिश्नर श्री आर.एस.चैहान मोबाईल नंबर 9993596514 है। जिसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 शामिल है। जोन क्रमांक 5 हेतु जोन कमिश्नर श्री डी.के.शर्मा मोबाईल नंबर 9329764683 है। जिसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36 एवं 37 वार्ड शामिल है। जोन क्रमांक 6 के जोन कमिश्नर श्री के.के.पटेल मोबाईल नंबर 8823064000 है। इसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 69 एवं 70 वार्ड शामिल है। जोन क्रमांक 7 के जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा मोबाईल नंबर 9301827214 है। इसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 47, 48, 49, 50, 51, 52, 53, 54, 55, 56, 57 एवं 58 वार्ड शामिल है तथा जोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर राजकुमार मिश्रा मोबाईल नंबर 9993596510 को नियुक्त किया गया है। इसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 59, 60, 61, 62, 63, 64, 65, 66, 67 एवं 68 वार्ड शामिल है। नगर निगम बिलासपुर के आयुक्त ने संबंधित अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करने का निर्देश दिया है। इसमें लापरवाही पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

बिलासपुर जिले में अब तक 1163.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1163.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1057.4 मि.मी., बिल्हा में 1098.5 मि.मी., मस्तूरी में 1296.8 मि.मी., तखतपुर में 1297.9 मि.मी., कोटा तहसील में 1064.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!