एक क्लिक में पढ़े खास ख़बरें…
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि होंगे : जिला मुख्यालय बिलासपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि राज्य शासन के उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कौशल विकास एवं जनशक्ति योजना विभाग के मंत्री उमेश पटेल होंगे। वे स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सवेरे 09 बजे ध्वजारोहण करेंगे। जिला कलेक्टोरेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार सवेरे 8.59 बजे मुख्य अतिथि श्री पटेल का आगमन होगा और 09 बजे ध्वजारोहण करेंगे। प्रातः 9.02 बजे समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रगान होगा। इसके पश्चात सवरे 09 बजकर 05 मिनट पर पुलिस एवं नगरसेना द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी जाएगी। सवेरे 09.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश वाचन एवं उद्बोधन होगा। प्रातः 09 बजकर 35 मिनट पर कोरोना वाॅरियर्स को प्रशस्ति पत्र वितरण एवं कार्यक्रम का समापन होगा।
जिला पंचायत में स्वास्थ्य समिति की बैठक आज : जिला पंचायत में स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक 14 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा, कोविड-19 के बचाव व सुरक्षा हेतु किये गये विभागीय कार्यों की पूर्ण जानकारी एवं भविष्य में इसके नियंत्रण, रोकथाम हेतु किये जा रहे उपायों की समीक्षा, कोविड-19 गर्भवती माताओं के लिये प्रत्येक विकासखंड में क्वारेंटाईन सेंटर व सुविधाओं की पूर्ण जानकारी, मितानिनों के पास उपलब्ध दवाईयों की जानकारी, मौसमी बीमारी डायरिया, मलेरिया के लिये विभाग की प्राथमिक तैयारी की पूर्ण जानकारी, जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण हेतु उपाय की जानकारी, आयुर्वेद, होम्योपैथी विभाग के कार्यों की समीक्षा तथा सभापति व सदस्यों की सहमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।
दंडित बंदी धरनीधर महाणा की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश : दंडित बंदी धरनीधर महाणा पिता स्व.नरसिंह महाणा उम्र लगभग 71 वर्ष जाति कसेर निवासी ग्राम पुसौर थाना पुसौर जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ की सिम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान 20 जुलाई 2020 को प्रातः 11.37 बजे मृत्यु हो गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बिन्दुओं में- बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह श्री अजीत पुजारी डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के जिला कार्यालय बिलासपुर स्थित न्यायालय के कक्ष क्रमांक 26 में 27 अगस्त 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
दंडित बंदी महेतरू की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश : दंडित बंदी महेतरू पिता कलीराम उम्र लगभग 86 वर्ष जाति सूर्यवंशी निवासी ग्राम उरैहा, थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा की छत्तीसगढ़ की कोविड/जिला अस्पताल बिलासपुर में 31 जुलाई 2020 को प्रातः 10.10 बजे मृत्यु हो गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच के आदेश दिया गया है। जांच के बिन्दुओं में- बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह श्री अजीत पुजारी डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के जिला कार्यालय बिलासपुर स्थित न्यायालय के कक्ष क्रमांक 26 में 27 अगस्त 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
दंडित बंदी लकाडू की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश : दंडित बंदी लकाडू पिता सदन सतनामी उम्र लगभग 82 वर्ष जाति सतनामी निवासी ग्राम ढनढन, थाना तखतपुर जिला बिलासपुर की छत्तीसगढ़ की अपोलो अस्पताल बिलासपुर में 4 अगस्त 2020 को दोपहर 10.13 बजे मृत्यु हो गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच के आदेश दिया गया है। जांच के बिन्दुओं में- बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह श्री पंकज डाहिरे डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के जिला कार्यालय बिलासपुर स्थित न्यायालय के कक्ष क्रमांक 25 में 27 अगस्त 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
बिलासपुर जिले में अब तक 718.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 718.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 622.6 मि.मी., बिल्हा में 690.9 मि.मी., मस्तूरी में 792.4 मि.मी., तखतपुर में 751.5 मि.मी., कोटा तहसील में 736.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।