एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

जूूनियर सेकेट्ररियल असिस्टेंट पद के लिए दावा आपत्ति 28 नवम्बर तक : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला बिलासपुर अंतर्गत वर्ष 2019-20 में संविदा आधार पर विकासखण्ड स्तर पर जूूनियर सेकेट्ररियल असिस्टेंट पद पर विज्ञापन जारी किया गया था। जिसका दावा आपत्ति निर्धारित प्रपत्र में 17 नवम्बर से 28 नवम्बर 2020 तक स्वयं उपस्थित होकर रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर नूतन चैक सरकण्डा बिलासपुर में दावापत्ति प्रस्तुत कर सकते है। सूची जिले के वेबसाईट bilaspur.gov.in पर उपलब्ध है।
आयुष मेडिकल आफिसर पद के लिए दावा आपत्ति 28 नवम्बर तक : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत वर्ष 2020-21 में अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु 03 माह के लिए कोविड केयर सेंटर हेतु आयुष मेडिकल आफिसर पद पर विज्ञापन जारी किया गया था। जिसका दावा आपत्ति निर्धारित प्रपत्र में 17 नवम्बर से 28 नवम्बर 2020 तक स्वयं उपस्थित होकर रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर नूतन चैक सरकण्डा बिलासपुर में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। सूची जिले के वेबसाईट bilaspur.gov.in पर उपलब्ध है।
जिला युवा मंडल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर द्वारा जिला युवा मंडल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसके अंतर्गत बिलासपुर जिले के सभी विकासखण्डों के पंजीकृत युवा मंडल एवं महिला मंडल जिसने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है, जो नेहरू युवा केन्द्र से सम्बधता प्राप्त हो, सोसाइटी एक्ट से पंजीकृत हो और जिनके पास आडिट रिपोर्ट हो, अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। जिले में एक युवा मंडल को वर्ष 2019-20 (1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020) में किए गए उल्लेखनीय कार्याें के आधार पर मूल्यांकन कर चयनित किया जाएगा, इसमें समाज सेवा से संबंधित जैसे-स्वास्थ्य परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, सामुदायिक परिसंपति, साक्षरता कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वरोजगार संबंधी गतिविधि, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवस एवं सप्ताह का आयोजन, सामाजिक बुराई एवं स्थानीय समस्याओं को मिटाना, समाज कल्याण, स्वच्छता कार्यक्रम, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में किए गए कार्य शामिल है। चयनित युवा मंडल को 25000 रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र पदान किया जाएगा, निर्धारित प्रपत्र व फार्म नेहरू युवा केन्द्र, सी.सी.एन. के पीछे महामाया विहार रोड-1 वेयर हाउस रोड बिलासपुर से प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 82795-08167, 9450213965 फोन नंबर 07752-228389 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार :पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 162/2020, धारा 363, 354 भादवि के प्रकरण में प्रार्थियां के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि दिनांक 01 जुलाई 2020 को दोपहर करीब 3 बजे एक अज्ञात आरोपी ग्राम मगरउछला में पीड़िता को बहला-फुसलाकर मोटर साईकिल में बैठाकर जंगल तरफ ले गया और पीड़िता की ईज्जत लेने की नियत से उसके शरीर को छुकर छेड़छाड़ करने लगा कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात फरार आरोपी की पतासाजी का हरसंभव प्रयास किया गया है किंतु फरार आरोपीगण का अब तक कोई पता नहीं चला है। अज्ञात आरोपी का हुलिया रंग सांवला, उम्र करीब 45 से 50 वर्ष, बिना मुंछ का, सिर पर सामने तरफ बाल नहीं है, कद करीब 5‘10‘‘ हिन्दी व छत्तीसगढ़ी बोलता है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि इस फरार आरोपी के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 5 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-223330 व मोबाईल नंबर 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-222191 व मोबाईल नंबर 94791-93002, नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा मोबाईल नंबर 99772-10786, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-228504 व मोबाईल नंबर 94791-93099 तथा थाना प्रभारी चकरभाठा के मोबाईल नंबर 94791-93041 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर जताई गई नाराजगी : जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आज आयोजित की गई। बैठक में बिलासपुर वनमण्डल के वनमण्डलाधिकारी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के कृषि विभाग के उपसंचालक अनुपस्थित थे एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। इस पर अध्यक्ष द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी को अवगत कराने के निर्देश बैठक में दिए गए।