एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

राउत नाचा महोत्सव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बिलासपुर जिले में 43 वां राउत नाच महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 5 दिसम्बर 2020 शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का 5 दिसम्बर शनिवार को शाम 03.45 बजे हेलीकाप्टर से एसईसीएल हेलीपेड बिलासपुर आगमन होगा। इसके पश्चात् वे कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 4 बजे लालबहादुर शास्त्री स्कूल पहुचेंगे एवं शाम 05.30 बजे तक 43वें राउत नाच महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रभारी मंत्री  ताम्रध्वज साहू का दौरा कार्यक्रम : लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी ताम्रध्वज साहू आज 5 दिसंबर को प्रातः 9 बजे कार द्वारा रायपुर से बिलासपुर के लिये प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर पहुचेंगे एवं लोक निर्माण एवं गृह विभाग के अधिकारियों से चर्चा एवं आम जनता से भेंट करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12.50 बजे छ.ग. भवन बिलासपुर से त्रिवेणी परिसर रूद्र नगर व्यापार विहार बिलासपुर हेतु प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे तक त्रिवेणी परिसर में रूद्रातिरूद्र महायज्ञ के विराट संत सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 2 से 3 बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा। श्री साहू दोपहर 3.30 बजे छ.ग. भवन बिलासपुर से एसईसीएल हेलीपेड बिलासपुर हेतु प्रस्थान कर 3.40 बजे हेलीपेड पहुचेंगे। वे दोपहर 3.45 बजे हेलीपेड बिलासपुर से मुख्यमंत्री जी के साथ लालबहादुर शास्त्री स्कूल बिलासपुर हेतु प्रस्थान करेंगे तथा सायं 4 बजे 43वां राउत नाच महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे सायं 5.30 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल बिलासपुर से रायपुर हेतु प्रस्थान करेंगे।

आयुष मेडिकल आफिसर पद हेतु साक्षात्कार 8 दिसंबर को :  जिला खनिज न्यास मद के अंतर्गत वर्ष 2020-21 हेतु कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु 3 माह के लिये कोविड केयर सेंटर हेतु आयुष मेडिकल आॅफिसर पद पर विज्ञापन जारी किया गया था, जिसका दावा-आपत्ति निराकरण पश्चात साक्षात्कार का आयोजन 8 दिसंबर 2020 दिन मंगलवार को समय 11 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर नूतन चैक सरकंडा बिलासपुर में किया गया है। पात्र अभ्यर्थियों की सूची जिले के वेबसाईट www.bilaspur.gov.in पर उपलब्ध है।
वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन 13 दिसम्बर को : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा नवा छत्तीसगढ़ के 2 वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसम्बर 2020 को राज्य भर में वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर के मागदर्शन जिले में आयोजित होने वाले वर्चुअल मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागी 04 से 10 दिसम्बर 2020 तक जनसंपर्क विभाग के वेबसाईट http://jansampark.cg.gov.in या http://dprcg.gov.in या खेल विभाग के बसाईट http://sportsyw.cg.gov.in  में दिए लिंक पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। वर्चुअल मैराथन दौड़ में पंजीयन कराने वाले पहले 300 प्रतिभागियोें को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा टी शर्ट प्रदाय किया जायेगा। प्रतिभागियों को यह टी शर्ट पहन कर अपने पार्क, मैदान, सड़क या अन्य किसी भी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर दौड़ते हुए कुछ सेकंड का वाीडियो, फोटो के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड करना होगा। फोटो एवं वीडियो अपलोड करने का समय 13 दिसम्बर 2020 को प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक है। कोविड-19 के कारण वर्चुअल मैराथन के कोई भी प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे एवं न ही समूह में दौड़ेंगे। रजिस्टे्रशन लिंक के साथ वर्चुअल मैराथन के लिए छ.ग. शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर भी आनलाईन उपलब्ध है। प्रतिभागी इसका प्रिंट निकालकर किसी भी सफेद शर्ट में चिपका कर 13 दिसम्बर 2020 को प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक दौड़ते हुए अपना वीडियो व फोटो फेसबुक अथवा ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं।
कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस वर्चुअल मैराथन में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाएं।

शांति व्यवस्था हेतु दंडाधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित : 5 दिसम्बर 2020 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के बिलासपुर प्रवास के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश के अनुसार श्री नारायण गबेल, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 77460-61391 की ड्यूटी एसईसीएल हेलीपेड पर, श्री तुलाराम भारद्वाज सिटी कोतवाली, सिटी मजिस्टे्रट बिलासपुर, मोबाईल नंबर 89590-58920 एवं श्री शेषनारायण जायसवाल, अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नम्बर 88715-06987 की ड्यूटी छत्तीसगढ़ भवन में लगाई गई है।
इसी प्रकार  राजकुमार साहू, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 79997-42332 एवं श्रीमती तुलसी मंजरी साहू, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 78284-83555 की ड्यूटी लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में लगाई गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!