एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की खास ख़बरें

File Photo

कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे का दौरा कार्यक्रम : संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग मंत्री रविन्द्र चैबे कार द्वारा दोपहर 1 बजे सिमगा, नांदघाट होते हुए जिला कार्यालय परिसर रेडक्रास भवन रायपुर से बिलासपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3 बजे से से शाम 3.50 बजे तक बिलासपुर आगमन एवं छत्तीसगढ़ भवन में अल्प विश्राम पश्चात प्रार्थना भवन में सिंचाई विभाग परिसर के लिये प्रस्थान करेंगे। शाम 4 से शाम 5 बजे तक प्रार्थना भवन बिलासपुर आगमन एवं प्रेसवार्ता में सम्मिलित होंगे। शाम 5 बजे प्रार्थना भवन बिलासपुर से रायपुर के लिये कार द्वारा प्रस्थान करेंगे।

सायकल स्टैण्ड संचालन हेतु आवेदन 26 दिसंबर तक :  पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में सायकल स्टैण्ड के संचालन हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2020 आवेदन प्राप्त कार्यालय को प्राप्त होने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2020 तथा उक्त प्राप्त आवेदन को खोलने की तिथि 28 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है। जिसकी जानकारी पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर के कक्ष क्रमांक-19 में प्राप्त की जा सकती है।

फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार :  पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सर्वसाधारण को  सूचित किया गया है कि थाना कोनी जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 136/2018, धारा 294, 323, 325, 506, 34 भादवि. के प्रकरण में आरोपी दीपक लोधी पिता मकानंद लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी देवनगर थाना कोनी के द्वारा 16.05.2018 को प्रकरण के प्रार्थी मो.इकबाल खान को मारपीट कर गंभीर चोटकारित किया गया था। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी घटना दिनांक से फरार हैं, जिनकी पतासाजी का हरसंभव प्रयास किया गया है किंतु फरार आरोपीगण का अब तक कोई पता नहीं चला है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि इन फरार आरोपियों के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 5 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-223330 व मोबाईल नंबर 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-222191 व मोबाईल नंबर 94791-93002, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा के मोबाईल नंबर 92946-90028, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-228504 व मोबाईल नंबर 94791-93099 तथा थाना प्रभारी कोनी बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-260039 व मोबाईल नंबर 94791-93023 पर संपर्क किया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!