एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

परियोजना बिल्हा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन 6 जनवरी तक आमंत्रित : एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा के ग्राम कुआं आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 एवं नगर पंचायत बोदरी के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 04 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदिका अपना आवेदन परियोजना कार्यालय बिल्हा में 6 जनवरी 2021 तक शाम 5.30 तक सीधे कार्यालय में या पंजीकृत डाक से भेज सकते है।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति तथा जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति की बैठक 29 दिसम्बर को : अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 अंतर्गत गठित समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 29 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मंथन में आयोजित की गई है। इसके साथ ही हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुर्नवास अधिनियम 2013 के नियम 02 के उपनियम (ख) एवं धारा 24 की उपधारा (01) के अधीन जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति, जिला स्तरीय एवं अनुभाग स्तरीय सर्तकता समितियों के गठन किया गया है। गठित समितियों के सदस्यों की बैठक भी इसी दिन आयोजित होगी।

क्रिसमस पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु दंडाधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित :  क्रिसमस पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु राजकुमार साहू नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर की डिसाइपल्स चर्च आफ ख्राइस्ट सिविल लाईन में तथा शेष नारायण जायसवाल नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर की डिसाइपल्स चर्च आफ ख्राइस्ट तारबाहर में ड्यूटी लगाई गई है। उक्त चर्च के शांति एवं कानून व्यवस्था पर्यवेक्षण प्रभारी टी.आर.भारद्वाज सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर होंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!