एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

विकासखण्ड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का लाभ उठाया सभी वर्ग के लोगों ने : जनसम्पर्क विभाग बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के दो वर्ष पूरा होने के अवसर पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का लाभ सभी वर्गों के लोगों ने उठाया। बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे। यह प्रदर्शनी 25 दिसंबर को मस्तूरी विकासखण्ड के साप्ताहिक बाजार में और आज 26 दिसंबर को तखतपुर विकासखण्ड में जनपद कार्यालय परिसर में लगाई गई थी। प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओें को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया गया। ग्रामीण, युवा, विद्यार्थी, बुजुर्ग महिलाएं सहित शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने भी फोटो प्रदर्शनी को उपयोगी बताया। इस प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री हाॅट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सार्वभौम पीडीएस, नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी जैसे शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित छायाचित्र रखे गये थे। विभाग द्वारा ब्रोशर, पाम्पलेट, पुस्तिका एवं जनमन पत्रिका लोगों को निःशुल्क वितरित की गयी।
वीरता पुरस्कार हेतु आवेदन 31 दिसंबर तक : पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी वीरतापूर्ण कार्य करने वाले बालक-बालिकाओं को राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिसके लिये 31 दिसंबर 2020 तक नामांकन आमंत्रित किये गये हैं। इस पुरस्कार के लिये बालक या बालिका द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना दूसरे की जान बचाने हेतु वीरता का कार्य किया गया हो। घटना के दिन बालक या बालिका की आयु 18 वर्ष से अधिक न हो। शौर्य कार्य की अवधि 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2020 के मध्य हो। आवेदन पत्र सक्षम प्राधिकारी शाला के प्रधान पाठक, प्राचार्य जिसमें आवेदक अध्ययनरत है अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी अथवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अथवा खंड शिक्षा अधिकारी अथवा तहसीलदार या थाना प्रभारी तथा दूसरा सक्षम प्राधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी अथवा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अथवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अथवा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व या अनुविभागीय अधिकारी पुलिस या पुलिस अधीक्षक तथा जिला कलेक्टर द्वारा अनुशंसित होना आवश्यक है। आवेदन के साथ जिला कलेक्टर का अनुशंसा पत्र, एफआईआर की प्रति अथवा पुलिस डायरी, समाचार पत्रों की कतरनें जो इस घटना के संबंध में प्रकाशित हुआ हो संलग्न करना आवश्यक है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे जिला बिलासपुर में संपर्क किया जा सकता है।
जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 29 दिसंबर को : जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन 29 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये 18 से 25 वर्ष के युवा जिले के नेहरू युवा केन्द्र या राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी या महामाया विहार स्थित नेहरू युवा केन्द्र के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। राष्ट्र निर्माण एवं नीति निर्धारण में युवाओं की भूमिका सुनिष्चित करने के उद्देष्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नेषनल यूथ पार्लियामंेट फेस्टिवल 2021 का आयोजन किया जा रहा है इस कड़ी में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएगी। जिला युवा अधिकारी राहुल सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष नं 07752-228389 पर भी संपर्क किया जा सकता है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषय में से प्रतिभागी किसी एक विषय पर अधिकतम 04 मिनट अपनी बात रखेंगे। जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ दो वक्ताओं का चयन किया जाएगा जिनमें से प्रथम प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा संसद व राज्य स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय युवा संसद में सहभागिता करेंगे।
फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि थाना हिर्री जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 61/2020 धारा 294, 506, 427 भादंवि प्रकरण में प्रार्थी कुनाल राजपाल पिता बहादुर सिंह राजपाल निवासी पंजाबी कालोनी बिल्हा थाना बिल्हा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 6 मई 2020 को उसके मुंशी के साथ आरोपी सूरज तिवारी पिता आर.एन.तिवारी उम्र 35 वर्ष साकिन देव किरारी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर के द्वारा गाली गलौच कर, धमकी देकर उसके वाहन ट्रक नंबर सी.जी.-10 सी-4568, सी.जी.-10 आर-7788, सी.जी.-10 ए.जे.-8188 एवं सी.जी.-10 सी-6308 को क्षतिग्रस्त कर दिया है कि रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण का विवेचना के दौरान आरोपी सूरज तिवारी पिता आर.एन.तिवारी उम्र 35 वर्ष साकिन देव किरारी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर की पतासाजी हरसंभव प्रयास किया गया किंतु आरोपी का अब तक कोई पता नहीं चला है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि फरार आरोपी के के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 5000 रूपये (शब्दों में पांच हजार रूपये) का पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इसी तरह थाना हिर्री जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 155/2020 धारा 379, 34 भादंवि. प्रकरण में प्रार्थी वाजुल खान अपने वाहन ट्रेलर नंबर सी.जी.-22 के.3758 को 13-14 अक्टूबर 2020 की दरमियानी रात्रि अशोक लिलेंड वर्कशाॅप का ग्राम हरदी के सामने खड़ा कर इंजन की रिपेयरिंग करा रहा था, रात्रि 4 बजे देखा तो ट्रेलर का चार नग चक्का डिस्क सहित कीमती 80,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण का विवेचना के दौरान आरोपी इंदल कुमार उर्फ सोनू सोनवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में आरोपी 1.परमेश्वर कोसले उर्फ लेढ़वा पिता विश्वनाथ कोसले 22 साल साकिन कनेरी थाना चकरभाठा, 2. अशोक घृतलहरे उर्फ यशवंत पिता विद्याप्रसाद घृतलहरे उर्फ जयप्रकाश 45 साल साकिन कपुवा थाना पथरिया जिला मुंगेली, 3.महेन्द्रकांत कुर्रे उर्फ लल्लू पिता अमृतलाल कुर्रे 27 साल साकिन भलपहरी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा, 4. रचिन्गा उर्फ नानू खाण्डे पिता लोरिक खाण्डे 26 साल साकिन भलपहरी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा के घटना घटित कर फरार हो गए हैं। आरोपियों की पतासाजी हरसंभव प्रयास किया गया किंतु आरोपी का अब तक कोई पता नहीं चला है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि फरार आरोपी के के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 2500-2500 रूपये (शब्दों में ढाई-ढाई हजार रूपये) का पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-223330 व मोबाईल नंबर 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर मोबाईल नंबर 9479193003, नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा मोबाईल नंबर 9977210786, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-228504 एवं मोबाईल नंबर 9479193099 तथा थाना प्रभारी हिर्री बिलासपुर के मोबाईल नंबर 9479193042 पर संपर्क किया जा सकता है।