एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 जनवरी 2021 को दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा एसईसीएल हेलीपेड पहुंचेंगे एवं कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.15 बजे नूतन चैक स्थित सेंट्रल लाईब्रेरी पहुंचेंगे। वे दोपहर 1.30 बजे तक सेन्ट्रल लायब्रेरी के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से प्रस्थान कर दोपहर 1.35 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान पहुंचेंगे और दोपहर 2.35 बजे तक वहां विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा आमसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल का दोपहर 2.40 से दोपहर 3.25 बजे तक छत्तीसगढ़ भवन में समय आरक्षित रहेगा। इसके पश्चात वे दोपहर 3.35 से दोपहर 3.50 बजे तक तारबाहर अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे। शाम 4 बजे से 4.10 बजे तक राजेन्द्र नगर चैक में स्व.श्याम लाल चतुर्वेदी जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे तथा शाम 4.15 से 4.20 बजे तक न्यू सर्किट हाउस भवन का लोकार्पण करेंगे। न्यू सर्किट हाउस में वे विभिन्न संगठन प्रमुख, समाज प्रमुखों, अधिकारियों, युवा प्रतिनिधि मंडल से भेंट एवं चर्चा करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे न्यू सर्किट हाउस भवन से प्रस्थान कर 11.30 बजे ग्राम सेलर विकासखण्ड बिल्हा में पहुंचेंगे और यहां गौठान का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12.05 बजे ग्राम सेलर में बनाये गये अस्थायी हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा कोरबा के ग्राम महोरा के लिये प्रस्थान करेंगे।

जय महामाया हरिजन मछुवा सहकारी समिति सकरी की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 6 जनवरी तक : जय महामाया हरिजन मछुवा सहकारी समिति मर्यादित सकरी जिला बिलासपुर की सदस्यता सूची का प्रकाशन किया गया है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो 06 जनवरी 2021 तक समिति सदस्य संतोष चतुर्वेदी के पास संस्था कार्यालय जय महामाया हरिजन मछुवा सहाकारी समिति मर्यादित सकरी में प्रस्तुत कर सकते है। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 07 जनवरी 2021 को किया जायेगा।

एकीकृत वार्षिक विवरणी के संबंध में श्रम विभाग की बैठक आज : विभिन्न कारखानों, स्थापनाओं में कार्यरत कामगारों, श्रमिकों के आर्थिक, शारीरिक एवं सामाजिक हितों की रक्षा के लिये राज्य में विभिन्न श्रम अधिनियम लागू हैं। इन अधिनियमों के पालन के संबंध में एकीकृत वार्षिक विवरणी श्रम विभाग के पोर्टल में अपलोड किया जाना अनिवार्य है। श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा एकीकृत वार्षिक विवरणी 15 जनवरी 2021 के पूर्व अनिवार्यतः अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया है। एकीकृत वार्षिक विवरणी के संबंध में चर्चा हेतु श्रम विभाग एवं औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग बिलासपुर द्वारा आज 2 जनवरी 2020 शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे सभी प्रमुख नियोजकों, ठेकेदारों, कारखाना संचालकों, स्थापनाओं (जिसके अंतर्गत दुकान, अस्पताल, यातायात, शैक्षणिक संस्थानों, होटल एवं रेस्टोरेंट तथा अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों) की बैठक बुलाई गई है। बैठक में 10 या 10 से अधिक कर्मचारी वाले स्थापनाओं को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ई.एस.आई.सी.) एवं कर्मचारी भविष्य निधि (ई.पी.एफ.) में पंजीयन कराने के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया जाएगा।
सहायक श्रम आयुक्त बिलासपुर ने बताया कि श्रम अधिनियमों के पालन के संबंध में एकीकृत वार्षिक विवरणी अपलोड न करने वाले सभी कारखानों, स्थापनाओं का पंजीयन रद्द कर दिया जाएगा।

परियोजना बिल्हा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन 6 जनवरी तक आमंत्रित :  एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा के ग्राम कुआं आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 एवं नगर पंचायत बोदरी के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 04 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदिका अपना आवेदन परियोजना कार्यालय बिल्हा में 6 जनवरी 2021 तक शाम 5.30 तक सीधे कार्यालय में या पंजीकृत डाक से भेज सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!