एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

मां दुर्गा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सहकारी समिति धूमा की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 12 जनवरी तक : मां दुर्गा खाद्य सुरक्षा एवं पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित धूमा की सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है। समिति के सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 12 जनवरी 2021 तक समिति के संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। आपत्तियों का निराकरण कर सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 13 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
व्यायाम शाला हेतु व्यायाम उपकरण प्रदान करने के लिये आवेदन 10 जनवरी तक : राज्य के नागरिकों विशेषकर ग्रामीण अंचलों एवं अनुसूचित क्षेत्र के नागरिकों को शारीरिक स्वास्थ्य एवं नियमित व्यायाम की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में व्यायाम शाला, जिम उपकरण प्रदाय करने हेतु वर्ष 2020-21 के लिये जिला बिलासपुर सीमांतर्गत समस्त ग्रामीण एवं शहरी अंचलों के शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं से 10 जनवरी 2021 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
जिला बिलासपुर के सीमांतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये जिला स्तरीय व्यायाम शाला समिति द्वारा चयनित किन्हीं 2 संस्थाओं को 2 लाख रूपये के व्यायाम शाला, जिम उपकरण प्रदान किये जायेंगे। व्यायाम शाला प्रारंभ करने हेतु शासकीय एवं अशासकीय जो व्यायाम शाला प्रारंभ करने के इच्छुक हों, उन्हें निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 10 जनवरी 2021 तक प्रस्तुत करना होगा। सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण जिला खेल परिसर सीपत रोड सरकंडा कार्यालय से कार्यालयीन दिवसो में शाम 5 बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदक संस्था यदि अशासकीय संस्था हो तो, फर्म एवं सोसायटी एक्ट के तहत पंजीयन होना अनिवार्य है। आवेदक संस्था के आधिपत्य एवं स्वामित्व में व्यायाम शाला प्रारंभ करने हेतु पर्याप्त आकार के कक्ष उपलब्ध होना चाहिये। आवेदक संस्था को उपरोक्त कक्ष में व्यायाम शाला प्रारंभ करने तथा उक्त व्यायाम शाला का सामुदायिक उपयोग करने की सुविधा प्रदान करने हेतु सहमत होना चाहिये।
राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता वेबीनार संपन्न : नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में 5 जनवरी 2021 को राज्य स्तरीय युवा संसद का कार्यक्रम वेबीनार के माध्यम से हुआ था। जिसमें छत्तीसगढ़ के 28 जिलों के प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया था। यह कार्यक्रम राज्य निदेशक श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ से 3 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। प्रथम स्थान में मेहूल शर्मा दुर्ग, द्वितीय स्थान वैष्णवी गुप्ता बिलासपुर और तृतीय स्थान में सूरज शर्मा मुंगेली जिले से चयन हुआ है। जिसमें जो 9 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित होगी और उसमें भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में सांसद दुर्ग विजय बघेल द्वारा प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। साथ ही साथ जूरी मेम्बर में डॉ.शिवकुमार शर्मा, गिरिजा शंकर गौतम, रजनी रजक, रामशंकर यादव, बसंत सोनबेर, मंगल पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के जिला युवा अधिकारी राहुल सैनी ने भी विजेता प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का अच्छे से प्रतिनिधित्व करने की बात कही।
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर हेतु तिथियां निर्धारित : वर्ष 2021 में माह जनवरी से दिसंबर तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के लिये कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर द्वारा तिथियां निर्धारित कर दी गई है। जारी आदेश के अनुसार माह जनवरी में विकासखण्ड कोटा के रानीगांव में 13 जनवरी एवं विकासखण्ड मस्तूरी के जयरामनगर में दिनांक 18 जनवरी को, फरवरी माह में विकासखण्ड बिल्हा के हरदीकला में 8 फरवरी एवं तखतपुर विकासखण्ड के लिमहा में 25 फरवरी को, मार्च माह में बिल्हा विकासखण्ड के बेलतरा में 12 मार्च एवं कोटा विकासखण्ड के केन्द्राडांड़ में 25 मार्च को, अप्रैल माह में विकासखण्ड मस्तूरी के जोंधरा में 10 अप्रैल एवं बिल्हा विकासखण्ड के धौराभांठा में 29 अप्रैल को, मई माह में विकासखण्ड तखतपुर के अमसेना में 12 मई एवं मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम लुतरा में 19 मई को, जून माह में विकासखण्ड बिल्हा के सेंदरी में 4 जून एवं विकासखण्ड कोटा के मनपहरी में 25 जून को, जुलाई माह में विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम मस्तूरी में 9 जुलाई एवं बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम अमलडीहा में 23 जुलाई को, अगस्त माह में विकासखण्ड तखतपुर के चितावर में 4 अगस्त एवं विकासखण्ड मस्तूरी के कौड़िया में 25 अगस्त को, सितंबर माह में विकासखण्ड बिल्हा के सेलर में 13 सितंबर एवं विकासखण्ड कोटा के टाटीधार में 22 सितंबर को, माह अक्टूबर में मस्तूरी विकासखण्ड के सुकुलकारी में 9 अक्टूबर को और विकासखण्ड के बिल्हा के धमनी में 21 अक्टूबर को, माह नवंबर में विकासखण्ड तखतपुर के भरनी में 18 नवंबर एवं विकासखण्ड बिल्हा के सेमरताल में 29 नवंबर को इसी प्रकार विकासखण्ड कोटा के ग्राम उमरिया में 16 दिसंबर को एवं विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम मटिया में 29 दिसंबर 2021 को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है।