एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिये जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित, रेपिड रिस्पांस टीम का गठन भी किया गया : पक्षियों में होने वाले संक्रामक रोग बर्ड फ्लू रोग की रोकथाम के लिये जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। साथ ही जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर रेपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है। संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बिलासपुर द्वारा स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष में डॉ.अनूप चटर्जी पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ मोबाईल नंबर 9827166713 को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डॉ.विरेन्द्र पिल्ले पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ मोबाईल नंबर 9406158769 को नियंत्रण कक्ष नोडल अधिकारी, डॉ.राम ओत्तलवार पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ मोबाईल नंबर 8109894585 को सदस्य, बी.एम.पाण्डेय सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी मोबाईल नंबर 9907749406 को सदस्य, राहुल वैष्णव प्रगणक मोबाईल नंबर 7987052273 को सदस्य, अनिल कुमार यादव परिचारक मोबाईल नंबर 7828365551 को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह जिला स्तरीय रेपिड रिस्पांस टीम में डॉ.अनूप चटर्जी को नोडल अधिकारी, डॉ.रामनाथ बंजारे पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, सुरेश कुमार धुरी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, अजय कुमार राठौर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, जयंत श्रीवास्तव सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, एल.के.खाण्डेकर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवं दूजराम यादव सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी शामिल है।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल का नवीन कार्यालय तिफरा में स्थापित : छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल मुख्यालय नवा रायपुर पर्यावास भवन के आदेशानुसार बिलासपुर में अपर आयुक्त, का नवीन कार्यालय न्यू बस स्टैण्ड, अभिलाषा परिसर तिफरा बिलासपुर में स्थापित किया गया है, ताकि संभाग बिलासपुर एवं सरगुजा के समस्त जिला तहसील मुख्यालय में आवासीय मांगों की पूर्ति हेतु आवासीय योजनाओं का क्रियान्वयन तथा विभिन्न विभागों के निक्षेप कार्यां का सम्पादन गुणवत्तापूर्वक समय सीमा में कराया जा सकें। 07 जनवरी 2021 को श्री एम.डी.पनारिया, अपर आयुक्त, के द्वारा अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। वर्तमान में न्यू बस स्टैण्ड स्थित अभिलाषा परिसर तिफरा में अपर आयुक्त, उपायुक्त एवं कार्यपालन अभियंता, सम्पदा अधिकारी, संभाग प्रक्षेत्र का कार्यालय एक ही भवन में संचालित है।
मां अम्बे खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति पोड़ी की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 14 जनवरी तक : मां अम्बे खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति पोड़ी विकासखण्ड बिल्हा जिला बिलासपुर की सदस्यता सूची का प्रकाशन किया गया है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो वह 14 जनवरी 2021 तक समिति के संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
शारदा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति देवनगर विद्यासागर नगर की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 13 जनवरी तक : शारदा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित देवनगर विद्यासागर नगर विकासखण्ड बिल्हा जिला बिलासपुर की सदस्यता सूची का प्रकाशन किया गया है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो वह 13 जनवरी 2021 तक समिति के संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
जय मां चण्डीदेवी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति बिरकोना की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 14 जनवरी तक : जय मां चण्डीदेवी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति बिरकोना विकासखण्ड बिल्हा जिला बिलासपुर की सदस्यता सूची का प्रकाशन किया गया है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो वह 14 जनवरी 2021 तक समिति प्रबंधक श्री रामप्रसाद साहू के पास संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
इंदिरा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति रमतला की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 13 जनवरी तक : इंदिरा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित रमतला जिला बिलासपुर की सदस्यता सूची का प्रकाशन किया गया है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो वह 13 जनवरी 2021 तक कार्यालयीन समय में सोसाइटी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 जनवरी 2021 को प्रातः 11 बजे किया जाएगा।
जनकल्याण खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति हेमूनगर की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 14 जनवरी तक : जनकल्याण खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति हेमूनगर जिला बिलासपुर की सदस्यता सूची का प्रकाशन किया गया है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो वह 14 जनवरी 2021 तक कार्यालयीन समय में सोसाइटी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त : जिले को टीबी मुक्त करने की दिशा में जिले के उच्च जोखिम समूहों में सघन खोज जांच अभियान टीबी हारेगा देश जीतेगा का आयोजन 11 जनवरी से 15 फरवरी 2021 तक किया जा रहा है। जिसके लिये कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर ने विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। जारी आदेश के अनुसार गृह विभाग जेल अधीक्षक को जेल के समस्त कैदियों का टीबी स्क्रीनिंग कार्य 11 से 13 जनवरी तक करना, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिले में संचालित समस्त अनाथालयों में टीबी स्क्रीनिंग कार्य 14 से 15 जनवरी तक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को 14 से 15 जनवरी तक जिले में संचालित समस्त ट्रायबल हॉस्टल में टीबी स्क्रीनिंग कार्य, समाज कल्याण विभाग को जिले में संचालित समस्त वृद्धाश्रम में 14 से 15 जनवरी तक टीबी स्क्रीनिंग कार्य, खनिज विभाग को 18 से 22 जनवरी तक जिले में संचालित समस्त खदानों में टीबी स्क्रीनिंग कार्य, नगरीय निकायों को 25 जनवरी से 15 फरवरी तक जिले में संचालित समस्त रैन बसेरा एवं शहरी मलीन बस्तियों से टीबी स्क्रीनिंग कार्य, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग को जिले में संचालित समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्था एवं एचआईवी के उच्च जोखिम समूहों में 6 से 9 फरवरी 2021 तक टीबी स्क्रीनिंग कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। आदेश में कहा गया है कि सभी नोडल अधिकारी कार्यों का सुचारू रूप से संपादन करेंगे एवं इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से समस्त चिकित्सकीय जांच एवं उपचार का कार्य संपादन किया जाएगा। नोडल अधिकारियों द्वारा संबंधित संस्थानों से समन्वय स्थापित कर स्क्रीनिंग हेतु कार्य रोडमैप स्थल चयन कर कार्य संपादित कराया जाये। इस कार्य में राज्य शासन द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने के भी निर्देश दिये गये हैं।
10 जनवरी रविवार को होगा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 14वीं कड़ी का प्रसारण 10 जनवरी रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल लोकवाणी में इस बार युवाओं से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।
एडीप एवं वयोश्री योजना के तहत 171 सहायक उपकरणों का वितरण : समाज कल्याण विभाग द्वारा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ स्कूल तिफरा में एडीप एवं वयोश्री योजना के तहत आज 171 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इनमें मोटराईज्ड ट्रायसिकल 37 नग, 1 नग ट्रायसिकल, 35 नग कैलिपर, 5 नग व्हील चेयर, 11 नग एल्बोक्रच, 4 नग श्रवण यंत्र, 10 नग बैसाखी, 36 नग स्टीक, 8 नग नकली दांत, 22 नग चश्मा एवं 5 नग व्हीलचेयर शामिल है। वितरण कार्यक्रम में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर से डॉ.नेताजी हरिचन्द्रन, संयुक्त संचालक एच.खलखो, सहायक संचालक श्रीमती बबीता कमलेश, प्रुफ रीडर प्रशांत मुकासे सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।