एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 21 जनवरी को : कृषि मास मीडिया समिति की बैठक गुरूवार 21 जनवरी 2021 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से आनलाईन दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। इस बैठक में माह फरवरी 2021 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जायेंगे।
प्रसारण हेतु अपने-अपने विभाग से संबंधित विषय, वार्ताकार का नाम, फोन नंबर, वार्ताकार का नाम, फोन नंबर पूर्ण पता संबंधी जानकारी के साथ निर्धारित समय पर गूगल मीट में https://meet.google.com/eyt-brua-bra लिंक के माध्यम से उपस्थिति होने कहा गया है।

रानीगांव एवं जयरामनगर का जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित :  अनुविभाग कोटा के रानीगांव एवं विकासखण्ड मस्तूरी  के जयरामनगर में 13 जनवरी एवं 18 जनवरी को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर कोविड-19 के प्रभावशील होने के कारण स्थगित कर दिया गया है।

मां काली खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित हरदीकला (टोना) की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 15 जनवरी तक : मां काली खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित हरदीकला (टोना) विकासखण्ड बिल्हा की सदस्यता सूची प्रकाशित की गई है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो 15 जनवरी 2021 तक  समिति के संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण कर सूची का अंतिम प्रकाशन 16 जनवरी 2021 को किया जाएगा।

जनसेवा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोरमी  की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 17 जनवरी तक : जनसेवा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोरमी विकासखण्ड बिल्हा की सदस्यता सूची प्रकाशित की गई है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो 17 जनवरी 2021 तक समिति के संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण कर सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 को किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!