एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया का दौरा कार्यक्रम :  नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग के मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया 30 जनवरी 2021 को जिले के प्रवास पर रहेंगे। डाॅ. डहरिया 30 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे निजी निवास रायपुर से बिलासपुर के लिए  कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और बिलासपुर पहंुचकर दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक कपिल नगर सरकण्डा बिलासपुर में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होेंगे। वे शाम 4 बजे कपिल नगर सरकण्डा से मोपका के लिए प्रस्थान करेंगे तथा शाम 4.15 से शाम 6.30 बजे तक वार्ड क्र. 47 मोपका परिक्षेत्र बिलासपुर में बाबा गुरू घासीदास जन्मोत्सव व पारिवारिक मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल होेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात् वे शाम 6.30 बजे कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु दावा-आपत्ति 8 फरवरी तक : एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर अंतर्गत  आंगनबाड़ी केन्द्र बेलपान में सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित की गई थी। जिसका मूल्यांकन कर अंततिम मूल्यांकन सूची आंगनबाड़ी केन्द्र में चस्पा की गई है। इस संबंध में दावा आपत्ति 08 फरवरी 2021 तक परियोजना कार्यालय तखतपुर में आमंत्रित किया गया है। अंतिम तिथि पश्चात जमा किये जाने वाले दावा-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।

सहकारी समितियों का परिसमापन, लेनदार एवं देनदार 60 दिन के भीतर दावा प्रस्तुत करें :  छ.ग. सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 एवं नियम 162 के उपनियम 57(5) के तहत 19 सहकारी समितियों के परिसमापन की कार्यवाही की जा रही है। इन सहकारी संस्थाओं के दावेदार, लेनदार अपने दावे लिखित में प्रमाण पत्र सहित 60 दिवस के भीतर कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है।। इस अवधि के पश्चात प्राप्त होने वाले दावे मान्य नहीं होंगे तथा उपलब्ध अभिलेख एवं जानकारी के आधार पर परिसमापन की अंतिम कार्यवाही की जाएगी।उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाेदय गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित बिलासपुर, जय अम्बे महिला बहु सहकारी समिति मर्यादित सिरगिट्टी, जय बुढ़ादेव पशुपालन सहकारी समिति बिजराकापा, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति, सरकारी कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रेलवे कालोनी मोपका, महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति सारबहार, ईधन पूर्ति श्रमिक सहकारी समिति तारबहार, जय अम्बे महामाया अ.जा. सहकारी समिति केकराड़, सर्वाेत्तम प्राथमिक सहकारी समिति कृष्णा नगर बिलासपुर, अम्बेडकर साख सहकारी समिति मर्यादित रतनपुर, सर्वमंगला किसान सहकारी समिति लोखंडी, अराधना महिला बहु.सह.समिति लोफन्दी, सफाई कामगार सहकारी समिति शंकरनगर बिलासपुर, मां जगदम्बा साख सहकारी समिति रतनपुर, कृषि एवं पशुपालन बहुउद्देशीय सहकारी समिति बिलासपुर, जय भवानी उपभोक्ता सहकारी समिति रामदासनगर, प्रेरणा महिला बह.सह.समिति तालापारा, दूरसंचार साख सहकारी समिति मर्यादित बिलासपुर, मां आदिशक्ति साख सहकारी समिति अरविन्द नगर बिलासपुर के परिसमापन की कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के पास इन संस्थाओं का रिकार्ड अथवा सम्पत्ति आदि हो तो तत्काल परिसमापक को सौंप दें अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही के भागीदार होंगे।

शहीद दिवस पर किया जायेगा मौन धारण : छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि भारत में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे सारे देश में दो मिनट का मौन रखा जाये।  इस दिवस को मनाए जाने के लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा स्थायी अनुदेश निर्धारित किए गए है। जिसमें हर वर्ष 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे देश भर में दो मिनट का मौन रखा जाना चाहिए तथा काम और गतिविधियों रोक दी जानी चाहिए। जहां संभव हो, दो मिनट का मौन रखा जाना चाहिए तथा काम और गतिविधियां रोक दी जानी चाहिए, दो मिनट का मौन शुरू होने की सूचना पूर्वान्ह 10.59 बजे से 11 बजे तक साइरन बजाकर दी जानी चाहिए और फिर दो मिनट बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक आॅल क्लीयर साइरन बजाए जाने चाहिए। जहां साइरन हो वहां यही कार्यविधि अपनाई जानी चाहिए। सायरन सुनकर (जहां उपलब्ध हो) सभी व्यक्ति खड़े हो जाएं और मौन धारण करें। जहां सायरन की व्यवस्था न हो वहां संबंधित सभी को पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट का मौन रखने के संबंध में उपयुक्त अनुदेश दिए जा सकते हैं।  शहीदों की स्मृति के रूप में मनाए जाने वाले शहीद दिवस को उचित गंभीरता से एवं जनता के और बेहतर सहयोग से मनाए जाने को सुनिश्चित करने के लिए भी सभी आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए। उक्त आयोजन के संबंध में शैक्षणिक संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को जिला प्रशासन द्वारा समुचित अनुदेश जारी किए जाए। इस दिन के महत्व को प्रसारित करने हेतु भारत की स्वतंत्रता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका तथा राष्ट्रीय एकीकरण से संबंधित विषय पर हाईब्रिड/आॅनलाईन मोड में भाषण और वार्ताएं की जा सकती है। शहीद दिवस केे दौरान कोविड 19 की गाईड लाईन का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

फरार आरोपी की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि थाना सकरी बिलासपुर के अपराध क्रमांक 34/2021 धारा 398, 307 भादवि 25, 27 आम्र्सएक्ट के प्रकरण में दिनांक 25 जनवरी 2021 की रात्रि लगभग 8 बजे श्री आलोक सोनी, सतिश्री ज्वेलर्स दुकान में थे। रात्रि 7.54 बजे 4 लड़के दुकान में प्रवेश किए, जो अपने चेहरे को गमछा इत्यादि से ढके हुए थे तथा 2 फायर आम्र्स रखे थे। लूट के असफल प्रयास के बाद आलोक सोनी पर फायरिंग करते हुए भाग गये। घटना के संबंध में अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचन में लिया गया है। आरोपियों का हुलिया एवं सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो ग्राफ्स के आधार पर आरोपियों का हुलिया जारी किया गया है। जिसके अनुसार आरोपियों का कद लगभग 5’ 8’, उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष है।  इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि इस फरार आरोपी के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 10 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-223330 व मोबाईल नंबर 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-222191 व मोबाईल नंबर 94791-93002, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मोबाईल नंबर 99772-10786, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-228504 व मोबाईल नंबर 94791-93099 तथा थाना प्रभारी सकरी बिलासपुर के मोबाईल नंबर 94791-91721 पर संपर्क किया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!