एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

उत्कर्ष विद्यार्थी योजना अंतर्गत उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन 19 फरवरी तक : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति उत्कर्ष विद्यार्थी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के ग्रामीण प्रतिभावान छात्र-छात्राएंे वर्ष 2021-22 में राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों मेें कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा में भाग लेने के लिए 19 फरवरी 2021 तक अपने शाला में आवेदन पत्र जमा कर सकते है। निजी विद्यालयोें में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 7 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक ऐेसे प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जो राज्य में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला में कक्षा 5वीं में नियमित अध्ययनरत् हो तथा जिन्होंने कक्षा 4थीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समग्रेड प्राप्त किया हो एवं जिनके पालक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए से अधिक न हो तथा जो ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत के क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत् हो, ऐसे विद्यार्थी ही योजनांतर्गत आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियमावली की जानकारी संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। योजना के संबंध में विस्तृत विवरण विभाग के वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है।

जिला पंचायत के स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 17 फरवरी को  :  जिला पंचायत बिलासपुर के स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में विकासखंड वार शिक्षाकर्मियों के संविलियन की जानकारी तथा कितने शिक्षाकर्मी संविलियन हेतु शेष है, लाॅकडाउन में बंद स्कूलांे में मध्यान्ह भोजन सामग्री की वितरण की जानकारी स्कूलवार, संलग्नीकरण की जानकारी, स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को सायकल वितरण की जानकारी, स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को गणवेश वितरण की जानकारी, विद्यालय में लगातार अनुपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं की जानकारी तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बिलासपुर आयेंगे 31 जनवरी को  :  राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. महन्त रामसुन्दर दास जी 31 जनवरी 2021 को जिले के प्रवास पर रहेंगे। डाॅ. महन्त 31 जनवरी 2021 को पूर्वान्ह 10 बजे श्री दूधधारी मठ, मठपारा रायपुर से रतनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 12.30 बजे विश्रामगृह रतनपुर में उनका आगमन होगा। इसके पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विशिष्टजनों एवं अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 1ः15 बजे महामाया मंदिर रतनपुर में मंदिर दर्शन, पूजा, अर्चना एवं प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2ः30 बजे रतनपुर से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे कंचनपुर गौठान पहंुचकर गौठान का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात् वे शाम 4 बजे कंचनपुर गौठान से श्री दूधधारी मठ, मठपारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बिलासपुर जिले में अब तक 1314.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1314.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1284.6 मि.मी., बिल्हा में 1214.5 मि.मी., मस्तूरी में 1476.2 मि.मी., तखतपुर में 1453.7 मि.मी., कोटा तहसील में 1145.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

कोसा उत्पादन करने वाले महिला स्व सहायता समूहों की जागरूकता कार्यशाला 02 फरवरी को : रेशम विभाग द्वारा 02 फरवरी 2021 मंगलवार प्रातः 11 बजे सामुदायिक भवन नर्मदा नगर बिलासपुर में कोसा उत्पादन एवं धागाकरण महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं हेतु एक दिवसीय जागरूकता एवं गतिशीलता कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में श्रीमती रश्मि सिंह विधायक एवं संसदीय सचिव छ.ग. शासन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी तथा बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय अध्यक्षता करेंगे। कार्यशाला में महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चैहान विशिष्ट अतिथि रहेंगे। कार्यशाला में हितग्राहियों को कोसाफल विक्रय की राशि का वितरण भी किया जायेगा।

पल्स पोलियो अभियान आज, 2 लाख 71 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जायेगी दो बूंद जिंदगी की :  विश्व पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 31 जनवरी को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए बिलासपुर जिले के सभी विकासखण्ड एवं शहरी क्षेत्र में शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। टीकाकरण सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत टीकाकरण 31 जनवरी को एक ही चरण में संचालित होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक की जा चुकी है। विकासखण्ड एवं सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। शून्य से 5 वर्ष के लक्षित बच्चे जिले में लगभग 271193 है। इन बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए 1490 बूथ बनाये गये हैं। 1 एवं 2 फरवरी 2021 को कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को व दुर्गम पहुंचविहीन क्षेत्रों में जाकर पोलियो दवा पिलाएंगे। रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड में भी मोबाइल टीम तैनात रहेगी, जो कि आने जाने वाले यात्रियों के बच्चों को दवा पिलायेगी। प्रत्येक विकासखण्ड के लिए पर्यवेक्षण, निरीक्षण हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सघन रूप से बैनर, पोस्टर, नारा लेखन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया है। विकासखण्ड के सभी ग्रामों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई गई है। गांवों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यक्रर्ता, मितानिनों द्वारा रैली के माध्यम से पल्स पोलियो अभियान की जानकारी दी गई है।

अब तक 4103 हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाया गया कोविड वैक्सीन : जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को चार स्थानों पर किया गया, जिसमें निर्धारित लक्ष्य 350 के विरूद्ध 340 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। अभी तक निर्धारित लक्ष्य 5268 के विरूद्ध 4103 हितग्राहियों को टीका लगाया जा चुका है। यह कार्यक्रम 16 जनवरी 2021 से मंगलवार एवं शुक्रवार सहित अन्य शासकीय अवकाश दिवस को छोड़कर निरंतर चल रहा है। कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी ने समस्त हेल्थ केयर वर्कर्स से अनुरोध किया है कि उनके मोबाइल पर संदेश आने पर निडर होकर कोविड-19 से बचाव हेतु 13 फरवरी 2021 के पूर्व प्रथम डोज का टीकाकरण अवश्य करा लें, जिससे निर्धारित समय पर दूसरी डोज से वे पूरी तरह सुरक्षित हो सकें। इसके साथ ही कोविड-19 के दिशा-निर्देशानुसार मास्क, 2 गज की दूरी एवं सैनेटाईजर का उपयोग निरंतर करते रहें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!