एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव का दौरा कार्यक्रम : पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, 20 सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिककर मंत्री टी.एस. सिंहदेव 03 फरवरी को बिलासपुर आ रहे हैं। वे दोपहर 01 बजे सरगुजा से सड़क मार्ग से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 05 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे तथा आईएमए भवन सीएमडी चैक में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। शाम 5.45 बजे स्थानीय कार्यक्रम हेतु समय आरक्षित रहेगा। इसके पश्चात् वे शाम 6.45 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियां तैयार करने हेतु कार्यक्रम जारी : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा नगर पालिका उप निर्वाचन 2021 संपन्न कराने हेतु 01 जनवरी 2021 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियांे तैयार कराने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। बिलासपुर जिले के नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 29 संजय गांधी नगर में पार्षद पद के उप निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार की जानी है। उक्त संदर्भ में जिले के राजनैतिक दलांे के पदाधिकारियों की बैठक 01 फरवरी 2021 को आयोजि की गयी। जिसमें आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। दावे एवं आपत्तियों के आवेदन प्रारूप क, क-1, ख और ग में प्राप्त किये जायेंगे। प्रारूप क, ख और ग में आवेदन प्रस्तुत करने हेतु यह अनिवार्य होगा कि आवेदन करने वाले व्यक्ति का नाम नगरपालिका पर आच्छादित विधानसभा की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में प्रचलित निर्वाचन नामावली में नाम दर्ज हो। कार्यक्रम अनुसार 01 मार्च 2021 को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन कर 09 मार्च 2021 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्ति की जायेगी तथा दावे, आपत्तियों के निराकरण पश्चात् 26 मार्च 2021 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु आवेदन 15 फरवरी तक : विकासखण्ड मस्तूरी अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगंवा में शासकीय उचित मूल्य दुकान के आबंटन हेतु विकासखण्ड मस्तूरी के इच्छुक समूहों, संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 संख्या 05 बजे तक निर्धारित है। आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी के कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है। आवेदन से संबंधित शर्ते एवं अन्य जानकारी हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी, तहसील कार्यालय मस्तूरी, कार्यालय जनपद पंचायत मस्तूरी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटेल का अवलोकन किया जा सकता है।
आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु दावा-आपत्ति 08 फरवरी तक : एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र बेलपान में सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित की गई थी। जिसका मूल्यांकन कर अंततिम मूल्यांकन सूची आंगनबाड़ी केन्द्र में चस्पा की गई है। इस संबंध में दावा आपत्ति 08 फरवरी 2021 तक परियोजना कार्यालय तखतपुर में आमंत्रित किया गया है। अंतिम तिथि पश्चात जमा किये जाने वाले दावा-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।
जिला पंचायत के स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 17 फरवरी को : जिला पंचायत बिलासपुर के स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में विकासखंड वार शिक्षाकर्मियों के संविलियन की जानकारी तथा कितने शिक्षाकर्मी संविलियन हेतु शेष है, लाॅकडाउन में बंद स्कूलांे में मध्यान्ह भोजन सामग्री की वितरण की जानकारी स्कूलवार, संलग्नीकरण की जानकारी, स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को सायकल वितरण की जानकारी, स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को गणवेश वितरण की जानकारी, विद्यालय में लगातार अनुपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं की जानकारी तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
कोसा उत्पादन करने वाले महिला स्व सहायता समूहों की जागरूकता कार्यशाला 02 फरवरी को : रेशम विभाग द्वारा 02 फरवरी 2021 मंगलवार प्रातः 11 बजे सामुदायिक भवन नर्मदा नगर बिलासपुर में कोसा उत्पादन एवं धागाकरण महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं हेतु एक दिवसीय जागरूकता एवं गतिशीलता कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में श्रीमती रश्मि सिंह विधायक एवं संसदीय सचिव छ.ग. शासन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी तथा बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय अध्यक्षता करेंगे। कार्यशाला में महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चैहान विशिष्ट अतिथि रहेंगे। कार्यशाला में हितग्राहियों को कोसाफल विक्रय की राशि का वितरण भी किया जायेगा।
उत्कर्ष विद्यार्थी योजना अंतर्गत उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन 19 फरवरी तक : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति उत्कर्ष विद्यार्थी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के ग्रामीण प्रतिभावान छात्र-छात्राएंे वर्ष 2021-22 में राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों मेें कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा में भाग लेने के लिए 19 फरवरी 2021 तक अपने शाला में आवेदन पत्र जमा कर सकते है। निजी विद्यालयोें में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 7 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक ऐेसे प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जो राज्य में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला में कक्षा 5वीं में नियमित अध्ययनरत् हो तथा जिन्होंने कक्षा 4थीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समग्रेड प्राप्त किया हो एवं जिनके पालक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए से अधिक न हो तथा जो ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत के क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत् हो, ऐसे विद्यार्थी ही योजनांतर्गत आवेदन कर सकेंगे।