एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की खास ख़बरें…

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आज : कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल तथा स्वच्छता मिशन की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले की कार्य योजना एवं निविदा प्रकिया के संबंध में आवश्यक बैठक 16 फरवरी 2021 को समय-सीमा की बैठक के पश्चात मंथन सभाकक्ष में आहूत की गई है। बैठक में 668 ग्रामों की ग्राम कार्य योजना, जिला कार्य योजना एवं अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना (पी.एम.एफ.एम.ई.) के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इस योजना में एक जिला एक उत्पाद के तहत् बिलासपुर जिले को मत्स्य आधारित उत्पाद आबंटित किया गया है। निजी खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को प्रति उद्योग पात्र परियोजना लागत की 35 प्रतिशत की दर से के्रडिट लिंक्ड पूंजी सब्सिडी परन्तु अधिकतम 10 लाख रूपये दिये जायेंगे। लाभार्थी का न्यूनतम योगदान 10 प्रतिशत होना चाहिए एवं शेष राशि बैंक से ऋण होनी चाहिए। पूंजी निवेश के लिए मौजूदा निजी सूक्ष्म उद्योगों को सहायता देने के संबंध में मत्स्य आधारित उत्पादों का उत्पादन करने वालों को प्राथमिकता दी जायेगी। नए उद्यमों को सहायता केवल मस्त्य आधारित उत्पादों के लिए ही दी जायेगी। मत्स्य आधारित उत्पादों के अतिरिक्त अन्य उत्पाद हेतु केवल ऐसे आवेदकों को सहायता दी जायेगी, जो उन उत्पादों का पहले से ही प्रसंस्करण कर रहे हैं। उद्यम अनिगमित होना चाहिए और उसमंे 10 से कम श्रमिक होने चाहिए। आवेदक के पास उद्यम के स्वामित्व का अधिकार होना चाहिए। उद्यम के स्वामित्व की स्थिति स्वामित्व, भागीदारी फर्म हो सकती है। आवेदक 18 वर्ष से अधिक का होना चाहिए। आवेदक न्यूनतम 8वीं कक्षा शैक्षणिक योग्यता रखता हो। एक परिवार से केवल एक व्यक्ति वित्तीय सहायता प्राप्त करने का पात्र होगा। आवेदक आवेदन हेतु पीएमएफएमई के आनलाईन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकता है। इस योजना एवं आवेदन की प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, प्रथम तल न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर में संपर्क कर सकते हैं।
उत्कर्ष विद्यार्थी योजना अंतर्गत उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन 19 फरवरी तक : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति उत्कर्ष विद्यार्थी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के ग्रामीण प्रतिभावान छात्र-छात्राएं वर्ष 2021-22 में राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों मेें कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा में भाग लेने के लिए 19 फरवरी 2021 तक अपने शाला में आवेदन पत्र जमा कर सकते है। निजी विद्यालयोें में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 7 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक ऐेसे प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जो राज्य में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला में कक्षा 5वीं में नियमित अध्ययनरत् हो तथा जिन्होंने कक्षा 4थीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समग्रेड प्राप्त किया हो एवं जिनके पालक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए से अधिक न हो तथा जो ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत के क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत् हो, ऐसे विद्यार्थी ही योजनांतर्गत आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियमावली की जानकारी संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। योजना के संबंध में विस्तृत विवरण विभाग के वेबसाईट पर उपलब्ध है।