एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें

संपत्ति के बाजार मूल्य हेतु गाईड लाईन तैयार करने जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न : संपत्ति के बाजार मूल्य निश्चित करने हेतु वर्ष 2021-22 की गाईड लाईन तैयार करने के लिए जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आज कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उप पंजीयक कार्यालय बिलासपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम जो नये परिसीमन में नगर निगम बिलासपुर में सम्मिलित किये गये हैं, उनके नवीन बाजार मूल्य प्रस्तावित किये गये। शासन के निर्णय के अनुसार इस वर्ष बाजार दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। नगर पालिका तखतपुर अंतर्गत वार्डों के परिसीमन के आधार पर नई दरें प्रस्तावित की गई। दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई। वर्ष 2020-21 के दर को ही यथावत् रखा गया। उप पंजीयक कार्यालय बिल्हा अंतर्गत नगर पंचायत बोदरी एवं नगर पंचायत बिल्हा अंतर्गत वार्डों के परिसीमन के आधार पर दरें प्रस्तावित की गई, इनके दरों में भी कोई वृद्धि नहीं की गई। इसी तरह मस्तूरी, कोटा की दरें भी यथावत् रखी गई हैं।
छात्र सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत पालकों को 10 लाख की राशि वितरित : छात्र सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत 10 छात्रों की दुर्घटना में मृत्यु पश्चात् उनके पालकों को एक-एक लाख रूपये का दावा भुगतान किया गया। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने सभी पालकों को राशि का प्रमाण पत्र वितरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया जिले के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की दुर्घटना में मृत्यु उपरांत उनके पालक भागीरथ सूर्यवंशी, रामसिंह भैना, पवन कुमार नेताम, सरवन यादव, टीकाराम सेवक, जगदीश प्रसाद, श्रीमती शिव कुमारी, श्रीमती इतवारा बाई, गेंदलाल सूर्यवंशी और श्रीमती सुशीला चतुर्वेदी को कलेक्टर द्वारा एक-एक लाख रूपये की दावा राशि का प्रमाण पत्र दिया गया। यह राशि आरटीजीएस, एनईएफटी के माध्यम से उनके खातों में अंतरित की गई है।
प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित के बोर्ड के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची का प्रकाशन : जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित बिलासपुर अंतर्गत प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के बोर्ड के निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सदस्यता सूची का प्रकाशन 13 फरवरी 2021 को किया गया है। इन प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति में बिल्हा, बेलतरा, निरतू, ठरकपुर, लोरमी, टिंगीपुर, खुड़िया, रतनपुर, खैरा, कंचनपुर, बांसाझाल, पुडू, छतौना, सेमरिया, शिवतराई, अमाली, कोटा, बेलगहना, खोंगसरा, कुरवार, केन्दा, कटरा, मझगंवा शामिल हैं। सदस्य सूची के संबंध में यदि किसी सदस्य को कोई दावा या आपत्ति हो तो वह मय प्रमाण के सदस्यता सूची प्रकाशन दिनांक से निर्धारित तिथि तक लिखित में आपत्ति में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा उनके द्वारा नियुक्त प्राधिकारी को कार्यालयीन समय में संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। तत्संबंध में सदस्यों को समिति कार्यालय द्वारा पृथक से सूचना पत्र भी प्रेषित किया गया है। सदस्यों से आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 21 फरवरी 2021 तथा आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन 22 फरवरी 2021 को किया जायेगा।
दंडित बंदी बीरबल की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश : दंडित बंदी बीरबल, पिता-स्व. महेशराम यादव, उम्र लगभग 65 वर्ष, जाति यादव, निवासी ग्राम-गोढ़ी, थाना-बाल्को, जिला-कोरबा छत्तीसगढ़ की अचानक स्वास्थ्य खराब होने से 26 जनवरी 2021 को प्रातः 05.55 बजे सिम्स बिलासपुर भेजा गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा जांच उपरांत उसे प्रातः 06.15 बजे मृत घोषित कर दिया गया। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बिन्दुओं में- बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह अमित गुप्ता डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के जिला कार्यालय बिलासपुर स्थित न्यायालय के कक्ष क्रमांक 38 में 03 मार्च 2021 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।