एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन 19 नवम्बर तक : शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2021 रविवार को आयोजित की जायेगी। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाईट https://aissee.nta.nic.in पर 19 नवम्बर 2020 तक भरे जायेंगे। आवेदन पत्र में संशोधन 23 से 29 नवम्बर 2020 तक किया जायेगा। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी जैसे-आरक्षण, योजना, अवधि, पाठ्यक्रम, उत्तीर्ण आवश्यकताएं आदि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाईट www.nta.ac.in एव https://aissee.nta.nic.in व सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के अधिकारिक वेबसाईट www.Sanikschoolambikapur.org.in से प्राप्त कर सकते है।
पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग में सायकल स्टैंण्ड संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित : पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में सायकल स्टैंण्ड के संचालन हेतु कार्यवाही की जा रही है। जिसके लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 09 नवम्बर 2020 है। आवेदन जमा करने की तथा खोलने की तिथि 12 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर के कक्ष क्रमांक 19 में प्राप्त की जा सकती है।
वरिष्ठ व्यवहार न्यायधीश पदों पर पदोन्नति हेतु योग्य न्यायिक अधिकारियों की सूची जारी : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा निम्नतर न्यायिक सेवा नियम 2006 के नियम 5(2)के अंतर्गत वरिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश पदों पर पदोन्नति के लिए वर्ष 2020 के योग्य उम्मीदवारों की सूची छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की वेबसाईट पर उपलब्ध है। वरिष्ठ व्यवहार न्यायधीश पदों पर पदोन्नति के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची में मोहम्मद जहांगीर तिगाला, सतीश कुमार खाखा, श्रीमती नेहा यति मिश्रा, दिलीप सिंह बघेल, अपूर्व डांगी, भास्कर मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, श्रीमती प्रतिक्षा शर्मा, सुश्री मयूरा गुप्ता, सुश्री आस्था यादव, श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती तनुश्री गवेल, श्रीमती दीप्ती सिंह गौर, पल्लव रघुवंशी, भूपेन्द्र कुमार बसंत, सुश्री चेतना ठाकुर, सुश्री सीमा कंवर, सुश्री जसविंदर कौर अजमानी, असलम खान, आनंद कुमार सिंह, शिवप्रकाश त्रिपाठी, रमेश कुमार चैहान, लोकेश कुमार, गिरीश पाल सिंह, श्रीमती मंजुलता सिन्हा, श्रीमती बरखा रानी वर्मा, गुलपान राम यादव, सुश्री अमिता जायसवाल, सत्यानंद प्रसाद, सुश्री सुमन ध्रुव, सुश्री रूपल अग्रवाल, सुश्री खिलेश्वरी सिन्हा, श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा, भगवान दास पनिका, सुश्री नेहा उसेंडी, अनंत दीप तिर्की, सुश्री मृणालिनी कातुलकर, देवाशीष ठाकुर, श्रीमती भावना नायक ठाकुर, सुश्री श्वेता बघेल, श्रीमती अनिता कुशिमा रावटे, भावेश कुमार वट्टी, सुश्री दीपा सुचिता तिर्की, विवेक नेताम, पुनित राम गुरूपंच, सुश्री सीमा जगद्ल्ला, अनिल कुमार चैहान, श्रीमती कंचन लता अचला, श्रीमती शांति प्रभु जैन, सुश्री अंजली सिंह एवं श्रीमती दीप्ती लकरा शामिल है।