एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन 15 नवम्बर से पहले करना अनिवार्य : जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी बी.ई.आ.े एवं जिले के सभी शालाओं के प्रधान पाठक तथा प्राचार्य को वर्ष 2020-21 की छात्रवृत्ति भुगतान के लिए विद्यार्थियों का आॅनलाईन पंजीयन एवं अद्यतन 15 नवम्बर 2020 के पूर्व करने के निर्देश दिये गये हैं। जारी पत्र के अनुसार 2020-21 की छात्रवृत्ति के लिए 2019-20 के पंजीकृत सभी विद्यार्थियों का कक्षा परिवर्तन कर नये विद्यार्थियों का पंजीयन व पूर्व से पंजीकृत विद्यार्थियों के नवीनीकरण हेतु 05 अक्टूबर से पोर्टल उपलब्ध कराते हुए यूजर मैनुअल भी उपलब्ध करा दिया गया है। सत्र 2019-20 में शाला में पंजीकृत सभी विद्यार्थियों का भुगतान की स्थिति में ही नवीनीकरण का कार्य किया जा सकेगा। ऑनलाइन पंजीयन के संबंध मे निर्देश जारी किये गये है जिनके अनुसार शालाओं के छात्रवृत्ति नोडल शिक्षक पोर्टल पर लाॅगिन कर सकेंगे। अशासकीय शालाओं के अपात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भुगतान करने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। पूर्व सत्र में छात्रवृत्ति प्राप्त विद्यार्थियों को ही अगामी कक्षा की छात्रवृत्ति देय होगी। कोविड आपदा के कारण सत्र 20-21 हेतु शालायें विधिवत आरंभ नहीं की जा सकी है इसलिए 20-21 की छात्रवृत्ति हेतु किसी नयी शाला का पंजीयन पोर्टल पर नहीं किया जा सकेगा। वर्तमान सत्र से आरंभ की गई उत्कृष्ट माध्यमिक शालाओं के छात्रवृत्ति नोडल शिक्षक स्वयं के आईडी व पासवर्ड से पोर्टल पर कार्य कर सकेंगे। अपात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भुगतान पर संबंधित उत्कृष्ट शाला के छात्रवृत्ति नोडल शिक्षक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

आईटीआई बिल्हा में रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 नवम्बर तक : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बिल्हा में प्रवेश सत्र 2020-21 एवं सत्र 2020-22 में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से पूर्व में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कर प्रवेश की कार्यवाही की गई। लेकिन ऐसे अभ्यर्थी जो किन्ही कारणों से ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाये थे अथवा जिनका पूर्व में ऑनलाइन आवेदन के पश्चात प्रवेश का अवसर समाप्त हो चुका हो वे शेष रिक्त सीटों के लिए वेबसाईट www.cgiti.cgstate.gov.in में 04 नवम्बर से 06 नवम्बर 2020 तक पुनः आॅनलाईन आवेदन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नये आवेदन एवं पूर्व में प्राप्त आवेदनों को मिलाकर संयुक्त प्राविण्य सूची तैयार की जायेगी और इसके आधार पर प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी।

फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि थाना हिर्री जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 159/2020, धारा 394, भादवि के प्रकरण में प्रार्थी अनमोल अग्रवाल, आत्मज मोहन लाल अग्रवाल, उम्र 26 वर्ष साकिन बिल्हा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि प्रार्थी दिनांक 22 अक्टूबर 2020 को शाम करीब 7 बजे सायकल से अपने घर से भवानी ढाबा काम पर जा रहा था कि धौराभाठा के पास अज्ञात आरोपी एक दुबला पतला कद का व्यक्ति करीब 5 फुट 6 इंच जो ट्राउजर काले रंग का हाफ बाही वाला सफेद लाईनदार शर्ट पहना था एवं मुंह में गमछा बांधा था। जो प्रार्थी को पीछे से पकड़कर सायकल से गिरा दिया और मारपीट कर आंख में मिर्ची पाउडर डालकर प्रार्थी के पेंट में रखी नगद राशि 40 हजार लूट कर ट्रक में भाग गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर अज्ञात फरार आरोपी की पतासाजी का हरसंभव प्रयास किया गया है किंतु फरार आरोपीगण का अब तक कोई पता नहीं चला है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि इस फरार आरोपी के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 5 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-223330 व मोबाईल नंबर 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-222193 व मोबाईल नंबर 94791-93003, नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा मोबाईल नंबर 99772-10786, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-228504 व मोबाईल नंबर 94791-93099 तथा थाना प्रभारी हिर्री के मोबाईल नंबर 94791-93042 पर संपर्क किया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!