एक क्लिक में पढ़े ख़ास खबरें…


फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित किये जाने के हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.सारांष मित्तर ने पंचायत उप निर्वाचन 2020 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित किये जाने के संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीेेकरण अधिकारी तथा अपर कलेक्टर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है। जारी आदेष के अनुसार  जनपद पंचायत बिल्हा के संबंधित ग्राम पंचायत पेण्डरवा (द), भरारी, सरवानी एवं बोड़सरा के लिये अनुविभागीय अधिकारी बिल्हा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत होंगे तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बिल्हा होंगे। इसी तरह जनपद पंचायत मस्तूरी केे संबंधित ग्राम पंचायत नरगोड़ा एवं एरमसाही के लिये अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत तथा तहसीलदार मस्तूरी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। जनपद पंचायत तखतपुर केे संबंधित ग्राम पंचायत जरेली, सिलतरा एवं ठाकुरकापा हेतु एसडीएम कोटा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत तहसीलदार तखतपुर होंगे। जनपद पंचायत कोटा के संबंधित ग्राम पंचायत करवा, बेलगहना एवं रानीसागर हेतु एसडीएम कोटा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत तथा तहसीलदार कोटा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत होंगे।
त्रिस्तरीय पंचायतों के उप चुनाव 2020 हेतु 1 जनवरी 2020 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए स्थगित कार्यक्रम पुर्नः निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम अनुसार 25 जून को भारत निवार्चन आयोग की 1 जनवरी 2020 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना और जनपद पंचायतवार भागोें में बांटना, 29 जून को जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना, 1 जुलाई को प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डों का मौके पर मिलान, सत्यापन करना और आधार पत्रक तैयार करना, सूची में आवश्यक संशोधन करना, 6 जुलाई को प्रारंभिक निर्वाचक नामावली की आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ आॅनलाईन साॅफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करना एवं मुद्रण करना, जांच कराना, 8 जुलाई को चेकलिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायतवार पीडीएफ तैयार करना, दो प्रति मुद्रण कराना, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनों प्रति में हस्ताक्षर करना, पीडीएफ सहित दोनों प्रति निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना, 9 जुलाई को जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपना, 11 जुलाई को जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना एवं निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध में सूचना भेजना, 13 जुलाई को निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत, 21 जुलाई को 3 बजे तक दावे, आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि, 27 जुलाई को प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तिथि, 4 अगस्त को दावे, आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने एवं अपील अधिकारी द्वारा निराकरण की अंतिम तिथि, 8 अगस्त को ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पीडीएफ तैयार करना, 11 अगस्त को अनुपूरक सूचियों का पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपना, तथा 13 अगस्त को अनुपूरक सूचियां मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ा जाने के बाद 14 अगस्त को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

नगर पालिका उप निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.सारांष मित्तर द्वारा बिलासपुर नगर पालिक निगम के रिक्त वार्ड क्रमांक 29 के उप निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिक निगम बिलासपुर के अधिकार क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा तहसीलदार बिलासपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा इनके रजिस्ट्रीकरण कार्य से संबंधित अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर बिलासपुर होंगे। निर्वाचक नामावली तैयार करने के प्रथम चरण में 25 जून को प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली को वार्डवार एवं भागवार मार्किंग करना, 29 जून को वार्डवार एवं भागवार चिन्हित निर्वाचकों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के संबंधित भाग के अनुभाग में शिफ्ट किया जाना, 6 जुलाई को निर्वाचक नामावली की चेकलिस्ट तैयार करना, 8 जुलाई को चेकलिस्ट की जांच कराना, त्रुटि सुधार करना, 9 जुलाई को चेकलिस्ट संशोधन पश्चात् प्रारूप निर्वाचक नामावली मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रदाय करना शामिल है। द्वितीय चरण में 11 जुलाई में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करना, 13 जुलाई को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराना, 21 जुलाई को दावे, आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख, 27 जुलाई को दावे, आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तारीख होगा, निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिवस के भीतर दावे, आपत्तियों का निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख, 4 अगस्त को परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि साफ्टवेयर में करना, 7 अगस्त को चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपना, 10 अगस्त को अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करने के बाद 13 अगस्त को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा।

पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री पुरस्कार हेतु प्रस्ताव 30 अगस्त तक :  छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म पुरस्कारों के लिये वर्ष 2020-21 हेतु नामांकन प्रस्ताव 30 अगस्त 2020 तक निर्धारित प्रपत्र में आमंत्रित किया गया है। पुरस्कार के लिये निर्धारित पात्रता एवं मापदंड के अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित  जिले के योग्य, पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा निर्धारित पत्र में दिए गए निर्देशानुसार अनिवार्य रूप से भेजना होगा। उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले नामांकन पर विचार नहीं किया जायेगा।

एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय मरवाही एवं पेण्ड्रा में प्रवेष के लिए लिखित परीक्षा 26 जून को : एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय डोंगरिया विकासखण्ड, मरवाही एवं एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय, पेण्ड्रा, विकासखण्ड पेण्ड्रा में वर्ष कक्षा 6वीं में अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के प्रवेष हेतु 26 जून 2020 को प्रातः 10ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की गई है। इसके लिए विकासखण्ड मरवाही के विद्यार्थियों हेतु रानी दुर्गावती षासकीय महाविद्यालय मरवाही, विकासखण्ड गौरेला एवं पेण्ड्रा के विद्यार्थियों हेतु षासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रा रोड, विकासखण्ड कोटा के विद्यार्थियों हेतु षासकीय डी०के०पी० उच्चतर माध्यमिक विद्याालय कोटा एवं विकासखण्ड बिल्हा, मस्तूरी तथा तखतपुर के विद्यार्थियों हेतु षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर (नेहरू चैक के पास) बिलासपुर में परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है। परीक्षा हेतु पात्र विद्यार्थी अपने रोल नंबर की जानकारी एवं प्रवेष-पत्र सबंधित विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

अनुसूचित जाति , अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, स्वसहायता समूहों के लिए स्वरोजगार हेतु आवेदन 10 जुलाई तक आमंत्रित अंताव्यसायी सहकारी विकास समिति बिलासपुर द्वारा  राष्ट्रीय निगम की अनुसूचित जाति वर्ग हेतु टेªक्टर ट्राली, पैसेंजर व्हीकल, गुड्स कैरियर, स्माॅल बिजनेस योजना, स्व सहायता समूह, और अल्पसंख्यक वर्ग हेतु टर्म लोन योजना, स्व सहायता समूह, षिक्षा ऋण योजना तथा पिछड़ा वर्ग हेतु टर्म लोन योजना एवं स्व सहायता समूह हेतु महिला समृद्धि योजनान्तर्गत स्वरोजगार हेतु 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। इन योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए  आवेदक संबंधित जाति वर्ग का हो, तथा बिलासपुर जिले का निवासी हो। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम एवं 50 वर्ष से अधिक न हो। जाति,आय,निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। आवेदन पत्र के साथ राषन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति और संबंधित शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। वाहन योजना हेतु वैध कमर्षियल लायसेंस और ट्राली योजना हेतु आवेदक के नाम 5 एकड़ कृषि भूमि होना आवषयक है। इच्छुक आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कक्ष क्रमांक-17, पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर में निर्धारित आवेदन पत्र निःषुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 शाम 5 बजे तक है। आवेदन की फोटोकाॅपी, आवेदन में कांट-छांट, ओव्हरराईटिंग इत्यादि

बाड़ी विकास कार्यक्रम के तहत् मनरेगा से तैयार की गई 1682 नई बाड़ियाॅ :  बिलासपुर, एवं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में 97 गौठान गा्रामों में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् 1682 नई बांडियाॅ तैयार की गई है। इन बाडियों में फल एवं सब्जी उत्पादन के लिए किसानों को पौधे एवं बीज वितरित कियेे गये है। उप संचालक उद्यान बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के तहत् गौठानों से लगे खाली जगहों में बाड़ी विकास किया जा रहा है। अविभाजित जिलें में प्रथम चरण में 97 गौठान बनाए गये थे इन गौठानों से लगेे खाली जगहों परं मनरेगा के तहत् बाडी विकास कार्य किया गया है। विकासखंड बिल्हा में 21 गौठानों ग्रामों में 306 नई बाड़ियाॅ बनाई गई हंै। विकासखंड मस्तूरी के 19 गांवों 277 बाड़ियाॅ, तखतपुर के 17 गा्रमों में 256 बाड़िया कोटा के 15 गांवों में 221 बाड़िया, पेण्ड्रा के 6 ग्रामों में 176 बाड़ियाॅ, गौरेला के 8 ग्रामों में 260 बाड़ियाॅ और मरवाही के 11 गौठान ग्रामों में नई 186 बाड़ियांे का विकास किया गया है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूर्व में इन गौठान ग्रामों 8400 बाड़ियॅा तैयार की जा चुकी है। जहाॅ पौधे और सब्जी बीज निःषुल्क उपलब्ध कराकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

बिलासपुर जिले में अब तक 161.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 161.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 165.0 मि.मी., बिल्हा में 117.1 मि.मी., मस्तूरी में 151.5 मि.मी., तखतपुर में 211.2 मि.मी., कोटा तहसील में 164.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!