एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
पंचायत मंत्री टी.एस.सिंहदेव का भ्रमण कार्यक्रम : पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव 26 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.30 बजे संत गुरूघासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी मस्तूरी जिला बिलासपुर आयेंगे और महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात वे शाम 7 बजे मस्तूरी से रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
असामयिक बारिश और ओलावृष्टि के कारण हुये फसल क्षति का आंकलन करने का निर्देश : बिलासपुर जिले में असामयिक बारिश और ओलावृष्टि के कारण हुई फसल क्षति का आंकलन कर बीमा कंपनी को निर्धारित समय सीमा में अवगत कराने का निर्देश कलेक्टर द्वारा दिया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी मौसम के लिये अधिसूचित ग्रामों के अधिसूचित फसलों में हुई क्षति का आंकलन बीमा कंपनी द्वारा किया जाएगा और क्षति के अनुसार पात्रता निर्धारित कर बीमा की राशि प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में भू-अभिलेख शाखा कलेक्टोरेट के प्रभारी अधिकारी द्वारा कृषि, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों तथा जिले के सभी तहसीलदारों को पत्र जारी कर फसल क्षति की सूचना बीमा कंपनी को देने हेतु निर्देशित किया गया है।
आल इंडिया मुशायरा 26 फरवरी को : छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी रायपुर द्वारा 26 फरवरी 2020 को शाम 7 बजे लखीराम अग्रवाल आॅडिटोरियम बिलासपुर में आॅल इंडिया मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के नामचीन शायर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ.प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास एवं सहकारिता, विशेष अतिथि महेन्द्र सिंह छाबड़ा अध्यक्ष छ.ग. राज्य अल्पसंख्यक आयोग, सलाम रिजवी अध्यक्ष छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड, असलम खान अध्यक्ष छ.ग. राज्य हज कमेटी, रामशरण यादव महापौर नगर निगम बिलासपुर, शैलेष पाण्डेय विधायक बिलासपुर, अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी, श्रीमती रश्मि सिंह ठाकुर विधायक तखतपुर उपस्थित रहंेगी। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के सचिव श्री एम.आर.खान ने बताया कि आयोजित मुशायरे में मधु शायर, मोईन शादाब, देहली (निजामत), खुर्शीद हैदर मुजफ्फर नगर, शाहिद अंजुम हिमाचल, शकील आरफी फरूखाबाद, नूह आलम इंदौर, अबुजर नवैद देहली, सैफ बाबर लखनउ, सिकंदर हयात गड़बड़ रूड़की, श्यामा सिंह सबा रायबरेली, उज्मा अख्तर बिलासपुर, केवल कृष्ण पाठक बिलासपुर, तनवीर हसन बिलासपुर, सुमीत शर्मा बिलासपुर शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में उर्दू भाषा एवं साहित्य के विकास के लिये गत पांच वर्षों में विशेष योगदान के लिये शासकीय स्कूल, अर्द्धशासकीय संस्था, मदरसों में अध्ययनरत छात्र-छात्राऐं, संस्था के प्राचार्य, संचालक, अन्य समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त जिले के शायर, ताजीम, संस्थाऐं, मदरसों दरूल उलुम, प्राथमिकी, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, प्राचार्य, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, मदरसा शिक्षक एवं समाज सेवकों का सम्मान किया जाएगा।
एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु आवेदन 12 मार्च तक : एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ियों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वार्ड क्रमांक 19 एवं 26 के आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता पद के लिये 27 फरवरी से 12 मार्च 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई है। इच्छुक आवदेनकर्ता कार्यालय में प्रातः 10.30 से 5.30 बजे तक बंद लिफाफा में अथवा पंजीबद्ध डाक से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। वार्ड क्रमांक 16 में कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिये 11 मार्च तक आवेदन आमंत्रित इसी तरह वार्ड क्रमांक 16 में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु 11 मार्च 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।