एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…


बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित फसल का जल्द सर्वे करने का निर्देश : जिले में असमय हुए बारिश एवं ओलावृष्टि से रबी और उद्यानिकी फसलों को जो क्षति हुई है, उसका जल्द से जल्द सर्वे कर आंकलन करने का निर्देश टीएल की बैठक में दिया गया।
प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने आज टीएल की बैठक में वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसल क्षति की जानकारी ली और कृषि तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षति का आंकलन कर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और आरबीसी 6-4 के तहत क्षतिपूर्ति प्रदान करने के लिये कार्यवाही प्रारंभ करें। कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि तखतपुर में 2 हजार से अधिक हेक्टेयर और बिल्हा में 608 हेक्टेयर मंे रबी फसल चना और तिवरा को नुकसान हुआ है। उद्यानिकी विभाग के अधिकारी ने बताया कि मस्तूरी और बिल्हा में आलू, टमाटर आदि फसलें प्रभावित हुई है। बैठक में श्री अग्रवाल ने बारिश के कारण खरीदी केन्द्रों में रखे धान की स्थिति के संबंध में जानकारी ली और नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने केन्द्रों का भ्रमण कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करंे। विधानसभा सत्र के दौरान सभी अधिकारियों को मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने और आवश्यक परिस्थिति में अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ने का निर्देश दिया गया। बिलासपुर में महामहिम राष्ट्रपति के प्रवास के मद्देनजर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हेलीपेड, छत्तीसगढ़ भवन, सर्किट हाउस और गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में चिकित्सा टीम और एम्बुलेंस तैयार रखने सहित होमगार्ड, आबकारी, ट्रायबल आदि विभागों को भी निर्देश दिया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.सी.साहू, सहायक कलेक्टर श्री देवेश धु्रव, डीएफओ बिलासपुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

विधानसभा निर्वाचन के दौरान अधिग्रहित वाहनों का किराया भुगतान 16 मार्च तक प्राप्त करें : जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 में अधिग्रहित किये गये वाहनों के किराया का भुगतान किया जा रहा है। जिनका वाहन विधानसभा निर्वाचन 2018 में अधिग्रहित किया गया था तथा जिनके द्वारा वाहन किराया की राशि प्राप्त नहीं की गई है, वे संबंधित वाहन के आरसी बुक, बैंक पासबुक, पहचान पत्र की छायाप्रति तथा वाहन मुक्ति प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय के लेखा शाखा बिलासपुर में 16 मार्च 2020 तक कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर वाहन किराया की राशि प्राप्त कर सकते हैं। उक्त तिथि पश्चात संपर्क किये जाने की स्थिति में वाहन किराया की राशि का भुगतान संभव नहीं होगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित वाहन मालिक की होगी।

आंगनबाड़ी सहायिका हेतु आवेदन 10 मार्च तक :  एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी के आंगनबाड़ी केन्द्र मल्हार-3 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु सील बंद लिफाफे में आवेदन परियोजना कार्यालय मस्तूरी में 10 मार्च 2020 तक आमंत्रित किया गया है। अंतिम तिथि के पश्चात जमा करने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। इन पदों के लिये नगर पंचायत के स्थानीय आवेदिकाओं के आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जायंेगे।

भवन, भूखंड, कृषि भूमि के बाजार दर निर्धारण के लिये सुझाव 4 मार्च तक :  प्रतिवर्ष की भांति 2020-21 के लिये अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य के संबंध मंे गाईड लाईन दरों का निर्धारण किया जाएगा। आम जनता को सूचित किया गया है कि यदि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के भूमि, मकान, भूखण्डों के दरों के संबंध में कोई सुझाव, दावा आपत्ति हो तो 4 मार्च 2020 तक अनिवार्य रूप से जिला पंजीयक कार्यालय पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग परिसर बिलासपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं।

बिलासपुर जिले में अब तक 1263.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज :  बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1263.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1169.0 मि.मी., बिल्हा में 1058.6 मि.मी. मस्तूरी में 1177.4 मि.मी. तखतपुर में 1200.3 मि.मी., कोटा तहसील में 1228.6 मि.मी., पेण्ड्रारोड में 1537.9 मि.मी., पेण्ड्रा में 1526.7 मि.मी., मरवाही में 1206.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

दोना पत्तल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित :  सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत शासन के द्वारा प्रायोजित छः सप्ताह के दोना पत्तल प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन श्री अजय दुबे जिला अग्रणी बैंक अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा किया गया।

संयुक्त संचालक कृषि कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री प्रशांत कुमार गुप्ता को कर्तव्य में उपस्थित होने की अंतिम चेतावनी : श्री प्रशांत कुमार गुप्ता सहायक ग्रेड-3 कार्यालय उप संचालक कृषि बिलासपुर 4 मई 2019 से अद्यतन शासकीय कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है। संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर के द्वारा उनको अंतिम चेतावनी दी गई है कि वे अपनी उपस्थिति कार्यालय में तत्काल दें। अन्यथा उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!