एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन 9 मार्च तक :  गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला में एकीकृत बाल विकास परियोजना गौरेला अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 14 पदों एवं सहायिका के 19 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन सादे/बंद लिफाफे में स्वयं के द्वारा या पंजीकृत डाक से भी स्वीकार किए जायेंगे। आवेदन 9 मार्च 2020 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से शाम 5.30 बजे तक जमा किए जायेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गौरेला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन हेतु आवेदन 16 मार्च तक :  गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में विकासखंड मरवाही अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान गुदुमदेवरी, मसुरीखार, चचेड़ी, मनौरा, धुम्माटोला, बगरार, कटरा, पथर्री, मझगवां, विकासखंड गौरेला अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान बेलपत, केंवची, हर्री, अंजनी, टीकरखुर्द, उमरखोही एवं विकासखंड पेण्ड्रा अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान अमारू, जाटादेवरी अन्य उचित मूल्य दुकान में संलग्न होकर संचालित है। शासन के प्रावधान अनुसार उक्त ग्राम पंचायतों की शासकीय उचित मूल्य दुकान निर्धारित एजेंसी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति (लेम्स), ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, लघु वनोपज समिति एवं अन्य सहकारी संस्था को आबंटित किया जाएगा। जो संस्था या एजेंसी उक्त ग्राम पंचायतों के शासकीय उचित मूल्य दुकान का  संचालन करने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में समस्त दस्तावेज के साथ 16 मार्च 2020 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पेण्ड्रारोड में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 19 मार्च को :  श्री द्वारिका प्रसाद गुप्ता पेण्ड्रीडीह डोलामाईट माईन, ग्राम पेण्ड्रीडीह तहसील बिल्हा जिला बिलासपुर द्वारा कुल लीज एरिया-6.683 हेक्टेयर में प्र्रस्तावित डोलोमाईट माईन (गौण खनिज) उत्खनन क्षमता-50,000 टन प्रतिवर्ष के पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 19 मार्च 2020 को प्रातः 11 बजे पेण्ड्रीडीह ग्राम पंचायत भवन  मंदिर चैक के पास ग्राम पेण्ड्रीडीह तहसील बिल्हा जिला बिलासपुर में आयोजित होगी। क्रमांक 1581/तम्बोली

बिलासपुर जिले में अब तक 1264.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज :  बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1264.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1169.0 मि.मी., बिल्हा में 1060.6 मि.मी. मस्तूरी में 1183.4 मि.मी. तखतपुर में 1200.7 मि.मी., कोटा तहसील में 1228.6 मि.मी., पेण्ड्रारोड में 1537.9 मि.मी., पेण्ड्रा में 1526.7 मि.मी., मरवाही में 1206.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!