एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों का केसीसी बनाने हेतु शिविर लगाये जायेंगे 6 मार्च से : कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी पात्र किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिये जिले में 6 मार्च, 16 मार्च, 23 मार्च और 30 मार्च 2020 को विभिन्न समितियों मंे शिविर आयोजित किये जायेंगे। किसान के्रेडिट कार्ड बनाने के लिये जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की मुख्य शाखा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति घुरू, तिफरा, बोदरी, सकरी, लाखासार, छतौना, गनियारी, सकर्रा और घुटकू में शिविर लगाये जायेंगे। इसी तरह सहकारी बैंक तखतपुर अंतर्गत गिरधौना, तखतपुर, खम्हरिया, जरौंधा, कुंआ, पुरैना, बेलपान, बीजा में, सहकारी बैंक करगीरोड अंतर्गत नेवरा, भरारी, करगीखुर्द, धूमा, पीपरतराई, करगीकला, मिठ्ठू नवागांव, बेलगहना और कोटा में, सहकारी बैंक बिल्हा अंतर्गत सेवार, बरतोरी, गुमा, बिल्हा, बोड़सरा, मोहतरा, दगौरी, बिटकुली, हिर्री, सारधा में, सहकारी बैंक मस्तूरी अंतर्गत टिकारी, किरारी, मस्तूरी, गतौरा, जयरामनगर में,सहकारी बैंक मल्हार अंतर्गत भरारी, धुवाकारी, मल्हार, जैतपुर में, सहकारी बैंक लोहर्सी अंतर्गत लोहर्सी, गोड़ाडीह, मानिकचैरी, ओखर, चिल्हाटी, सोन, जोंधरा, बहतरा में, सहकारी बैंक रतनपुर अंतर्गत रतनपुर, रानीगांव, कर्रा, लखराम, भरारी, चपोरा में, सहकारी बैंक बेलतरा अंतर्गत बाम्हू, सल्का, उच्चभठी में, सहकारी बैंक सीपत अंतर्गत नरगोंड़ा, पोंड़ी, देवरी, सीपत, जांजी में, सहकारी बैंक धनिया अंतर्गत धनिया, सोठी, कुकदा में, सहकारी बैंक सरकंडा अंतर्गत बिरकोना, सेंदरी, सरकंडा, नगोई, पौंसरा, सेमरताल में, सहकारी बैंक मण्डी अंतर्गत मोपका, उर्तुम, हरदी, महमंद में, सहकारी बैंक लोरमी अंतर्गत सिंघनपुरी, जूनापारा में शिविर लगाया जायेगा।
शिविर में किसानों को किसान के्रेडिट कार्ड बनाने के लिये जरूरी दस्तावेज, ऋण पर्ची, जिस खाते में किसान सम्मान निधि की राषि आ रही है उस खाते की फोटोकापी, खसरा और बी-1 की कापी तथा सहमति पत्र साथ लेकर आना होगा।

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से उद्यानिकी फसल को हुए नुकसान की जानकारी देने के लिये टोल फ्री नंबर उपलब्ध : बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित उद्यानिकी फसलों का सर्वे कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिन किसानों की उद्यानिकी फसलों की क्षति हुई है, उस क्षति की जानकारी बजाज एलायंज बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002095959 पर दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त उद्यानिकी विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारी विकासखंड बिल्हा हेतु 9993016590, मस्तूरी हेतु 8120486903, 9589882367, विकासखंड तखतपुर हेतु 9407601072, विकासखंड गौरेला हेतु 9165131942, 9131897167, विकासखंड पेण्ड्रा हेतु 8962698617, 8602527829, विकासखंड मरवाही हेतु 9754001615 एवं विकासखंड कोटा हेतु 9165490297 पर भी संपर्क कर अपने फसल क्षति की जानकारी दे सकते हैं।
विगत दिनों बिलासपुर जिले में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि से उद्यानिकी फसलों को अत्याधिक क्षति हुई। इस संबंध में उद्यानिकी फसलें उगाने वाले जिले के सभी कृषकों को सलाह दी गई है कि वे अपने प्रक्षेत्र के विकासखंड अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, बीमा कंपनी के अधिकृत कर्मचारियों से संपर्क कर क्षति का आंकलन कराएं। उप संचालक उद्यान विभाग ने बताया कि बीमा कंपनी द्वारा भी क्षति का आंकलन करने के लिये हानि निर्धारक नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि इन कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय अधिकारियों को भी क्षति के आंकलन में सहयोग करें। जिससे शीघ्रातिषीघ्र आंकलन की जानकारी प्रशासन एवं शासन को भेजने में सुविधा हो।

शार्ट फिल्म फैस्टिवल होगा अब 21 एवं 22 मार्च को बिलासपुर में :  छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा विधिक जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म समारोह एवं प्रतियोगिता-2020 के आयोजन की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब इसका आयोजन 21 एवं 22 मार्च 2020 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बोदरी बिलासपुर के आॅडिटोरियम में होगा। फिल्म फैस्टिवल का यह तीसरा सीजन बिलासपुर में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है।  इस बार फिल्मों के निर्माण के लिये चार विषय निर्धारित किये गये हैं जिसमें 1-मानव तस्करी, 2-बच्चों के अधिकारी- बाल श्रम/बाल षिक्षा इत्यादि, 3- नषा उन्मूलन एवं नषा पीड़ितों के पुर्नवास तथा 4-सायबर क्राईम। उक्त फिल्म फेस्टिवल में अब  तक 560 फिल्में प्राप्त हो चुकी हैं, जिसमें 55 देषों की फिल्में शामिल हैं। फिल्मकारों के बीच इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये काफी उत्साह दिख रहा है।  उक्त फिल्म फैस्टिवल के संबंध में अन्य जानकारी हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेब साईट www.cgslsa.gov.in एवं दूरभाष क्र. 07752-410210 पर संपर्क किया जा सकता है।

महिला सषक्तिकरण पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित :  राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली द्वारा महिला सषक्तिकरण पर छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र बिलासपुर एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय बिलासपुर के सहयोग से राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार का उद्घाटन प्रो.जी.डी.शर्मा कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं श्रीमती हर्षिता पाण्डेय विषेष सलाहकार राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली तथा श्री हरीष केडिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु उद्योग एवं सहायक संघ के विषेष आतिथ्य में 3 मार्च 2020 को किया गया।
उद्घाटन अवसर पर प्रो.जी.डी.शर्मा कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण में सामाजिक विकास के साथ आर्थिक विकास में भी महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण हैं। महिला सशक्तिकरण हेतु नेतृत्व षिक्षा के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। आवश्यकता है नालेज आधारित व्यवसाय को प्राथमिकता देने की जिससे महिलाओं की उद्यमिता में भागीदारी बढ़ सके। सेमिनार को संबोधित करते हुए श्रीमती हर्षिता पाण्डेय विषेष सलाहकार राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली ने कहा कि यह सेमिनार महिला उद्यमिता समस्या एवं उसके निदान हेतु सार्थक सिद्ध होगा। बदलते परिवेश में महिला सषक्तिकरण में एक नया आयाम जोड़ना होगा जिसमें सायबर सशक्तिकरण भी शामिल है। अब महिलाओं को सायबर क्राइम से बचने हेतु सशक्तिकरण की आवश्यकता है। महिलाओं को उद्योग स्थापना हेतु शासन की विभिन्न योजनाओं में, लक्ष्य निर्धारण जैसे औद्योगिक भूमि का वितरण, बैंक ऋण आदि भी 30 प्रतिशत स्थान सुरक्षित किया जाना चाहिये। श्री हरीश केडिया अध्यक्ष लघु उद्योग एवं सहायक संघ ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या, ज्ञान, धैर्य, जोखिम एवं लग्न निष्ठा के उपयोग से महिला उद्यमी को भी सफलता मिल सकती है। सेमिनार में स्वागत भाषण डाॅ.एस.एल.निराला प्राचार्य बिलासा कन्या पीजी महाविद्यालय ने दिया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के इस सेमिनार की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेमिनार का उद्देष्य महिलाओं के मूल समस्या को जान कर संबंधित समाधान प्राप्त कर शासन को सुझाव भेजना है। सेमिनार के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र के क्षेत्रीय समन्वयक श्री एस.के.आचार्य ने कहा कि इस सेमिनार में छत्तीसगढ़ के महिला उद्यमी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। विशेषज्ञ प्रोफेसर हरीश कुमार गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ए.श्रीराम डी.पी.विप्र महाविद्यालय, पूर्व प्राचार्या श्रीमती मंजू मित्रा, फमीदा शेख सीनियर फेकल्टी सेडमैप भोपाल ने अपने अनुभव एवं विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन प्रो.श्रीमती माधुरी नंदा, प्रो.श्रीमती प्रतिभा वाजपेयी के द्वारा किया गया। श्रीमती सरिता पाण्डेय परियोजना समन्वयक छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया।

जप्त गांजा नष्ट किया जाएगा 17 मार्च को :  रेंज कार्यालय बिलासपुर अंतर्गत जिले में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु रेंज स्तर पर समिति गठित की गई है। गठित समिति द्वारा थाना कोटा जिला बिलासपुर में एनडीपीएस एक्ट में जप्त मादक पदार्थ (गांजा) मात्रा 24 क्विंटल 23 किलो 200 ग्राम को 17 मार्च 2020 को प्रातः 10 बजे सृजन स्टील प्राईवेट लिमिटेड सिलपहरी बिलासपुर के भट्ठी में नष्ट किये जाने का निर्णय लिया गया है। चयनित स्थल में गांजा नष्टीकरण की कार्यवाही निर्धारित तिथि को समिति सदस्यों एवं पंचान के समक्ष की जायेगी।

गुरू नानक खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति पेण्ड्रा की सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 11 मार्च तक आमंत्रित :  राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरू नानक खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति पेण्ड्रा के सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है। समिति के सदस्यता सूची के संबंध मंे दावा-आपत्ति 11 मार्च 2020 तक समिति के अध्यक्ष के पास संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 मार्च 2020 को किया जायेगा।

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत प्रवेष हेतु लिखित परीक्षा 7 मार्च को :  आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को वर्ष 2020-21 में राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेष देने के लिये 7 मार्च 2020 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की गई है।
विकासखंड बिल्हा, कोटा, मस्तूरी एवं तखतपुर के विद्यार्थियों के लिये परीक्षा केन्द्र सामूहिक अनुसूचित जाति प्री.मैट्रिक बालक छात्रावास जरहाभाठा बिलासपुर एवं विकासखंड गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही के विद्यार्थियों के लिये परीक्षा केन्द्र शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही निर्धारित किये गये हैं। विद्यार्थी अपने रोल नंबर एवं परीक्षा केन्द्र की जानकारी संबंधित विकासखंड षिक्षा अधिकारी के कार्यालय एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

गुरूकुल विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन 15 अप्रैल तक : शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में वर्ष 2020-21 हेतु प्रवेश के लिये आवेदन पत्र 5 मार्च 2020 से प्राप्त होगा तथा आवेदन पत्र स्पष्ट रूप से भरकर वांछित प्रमाण-पत्रों को संलग्न कर 15 अप्रैल 2020 तक शाम 4 बजे तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिये। कक्षा 6वीं से 9वीं तक प्रवेश चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर होगा। कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं हेतु प्रवेष वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंको के मेरिट प्रतिषत के आधार पर होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये प्राचार्य शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से संपर्क किया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!