एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर में अनंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी : आंगनबाड़ी सहायिकाओं के नियुक्ति हेतु ग्राम बांधा के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक बांधा-1, ग्राम चोरहा सिंघनपुरी के आंगनबाड़ी केन्द्र चोरहा सिंघनपुरी एवं ग्राम जोगीपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक जोगीपुर-1 से प्राप्त आवेदन पत्रों के मूल्यांकन पश्चात अनंतिम मूल्यांकन पत्रक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय तखतपुर, जनपद पंचायत तखतपुर, ग्राम पंचायत बांधा, घोघरा एवं डोमनपुर तथा संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्रों में चस्पा किया गया है। इस संबंध में 17 मार्च से 26 मार्च 2020 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय तखतपुर में कार्यालयीन समय पर दावा-आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 19 मार्च को : पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट 1994 (लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम) के अंतर्गत अनुवांशिक सलाह केन्द्र अनुवांशिक प्रयोगषाला, अनुवांषिक क्लीनिक के पंजीयन मंजूर, निलंबन या रद्द करने के संबंध में प्राप्त आवेदनों/प्रकरणों पर सलाह व विचार करने हेतु जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 19 मार्च 2020 को शाम 4 बजे से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कक्ष नूतन चैक बिलासपुर में आयोजित की गई है।
निष्प्रयोज्य सामग्रियों की नीलामी 19 मार्च को : उप संचालक कृषि बिलासपुर कार्यालय के अधीन अनुविभागीय कृषि अधिकारी गौरेला सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी बिलासपुर एवं पेण्ड्रारोड सहायक संचालक कृषि सीसल क्षेत्र चोरभट्ठी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बिल्हा, मस्तूरी, पेण्ड्रा, मरवाही, तखतपुर एवं गौरेला/सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी तोरवा मण्डी बिलासपुर के कार्यालय में निष्प्रयोजन सामग्रियों का 19 मार्च 2020 को दोपहर 3 बजे से नीलामी होगी। जो व्यक्ति इस नीलामी में बोली लगाना चाहते हैं वे निर्धारित स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं। नीलामी की शर्तें तथा नीलामी योग्य सामग्री की सूची कार्यालयीन पटल पर देखी जा सकती है।
सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर सहायता राशि स्वीकृत : सड़क दुर्घटना में आर्थिक सहायता योजनांतर्गत विकासखंड कोटा में तीन व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर उनके परिजनों को 25-25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। सड़क दुर्घटना में मृत बलदाऊ साहू पिता डोमराराम साहू निवासी ग्राम छतौना तहसील तखतपुर, जिला बिलासपुर के पिता को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह अनिल कुमार पिता रामबहादुर पटेल निवासी ग्राम दोनासागर, तहसील कोटा जिला बिलासपुर के पिता, संजय मरावी पिता जेठू ग्राम रानीगांव तहसील कोटा जिला बिलासपुर की पत्नी श्रीमती यशोदा बाई और रामू साहू पिता भावत निवासी डबरीपारा डाकबंगला करगीरोड कोटा, तहसील कोटा जिला बिलासपुर की पत्नी श्रीमती रूखमणी साहू को 25-25 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु किया जा रहा है शिविर का आयोजन : कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को अंतर्गत लाभार्थी किसानों के लिये किसान के्रडिट कार्ड बनाये जाने के लिये शिविर का आयोजन किया जा रहा है। षिविर 23 मार्च और 30 को भी आयोजित की जाएगी। कार्ड हेतु आवेदन का निर्धारित प्रारूप सेवा सहकारी समितियों और पटवारियों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। अभियान के दौरान ऐसे हितग्राहियों को चिन्हांकित किया जाएगा जिनका कार्ड पूर्व में नहीं बना है। गैर किसान क्रेडिटधारी किसानों की पहचान के लिये भुंईयां पोर्टल का भी उपयोग किया जा सकता है। किसान के्रेडिट कार्ड से ऋण लेने पर कृषि तथा उद्यानिकी के क्षेत्र में 3 लाख रूपये तक का ऋण और गाय पालन, मछली पालन हेतु 2 लाख रूपये तक का ऋण 1 प्रतिशत ब्याज पर व्यवसायिक बैंक से प्राप्त किया जा सकता है। मुर्गीपालन, बकरीपालन, सुअर पालन में 3 प्रतिशत ब्याज पर ऋण दी जाती है। जिन किसानों की ऋण सीमा 1.60 लाख तक है उनको बिना किसी गारंटी के तत्काल राशि स्वीकृत की जाती है। इस अभियान के तहत बैंकों द्वारा किसान के्रडिट कार्ड के लिये 3 लाख रूपये तक की ऋण राशि पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। कार्ड बनाने के लिये मैदानी स्तर के अधिकारियों को आवश्यक प्रचार-प्रसार कर किसानों को फार्म भरने में सहायता करने के निर्देश दिये गये हैं। विभाग द्वारा अपील की गई है कि किसान के्रडिट कार्ड बनाने हेतु किसान स्वप्रेरित होकर शिविर स्थल में उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत षिविर का आयोजन 23 मार्च से : उप संचालक उद्यान से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय बागवानी मिषन योजनांतर्गत वर्ष 2019-20 में संरक्षित खेती, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट एचडीपीई वर्मी बेड, उद्यानिकी में यंत्रीकरण तथा पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट घटकों में इच्छुक कृषकों से अनुदान प्राप्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। अनुदान के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये विकासखंडवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड बिल्हा में 23, मस्तूरी में 24, तखतपुर में 25, कोटा में 26, गौरेला में 27, पेण्ड्रा में 30 एवं मरवाही में 30 मार्च 2020 को षिविर आयोजित है। ऐसे कृषक जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, सामग्री की गुणवत्ता एवं अन्य जानकारी प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड धान मंडी तोरवा चैक बिलासपुर के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
जिला स्तरीय एनजीजीबी प्रषिक्षण संपन्न : संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गौठानों में पशुओं के लिये ग्रीष्म ऋतु में धान, पैरा एवं चारे के समुचित उपयोग एवं गुणवत्ता सुधार के लिये एक दिवसीय जिला स्तरीय एनजीजीबी प्रशिक्षण विगत 13 मार्च को आयोजित किया गया। जिसमें गौठान समितियों, स्व-सहायता समूहों और चरवाहों को मास्टर ट्रेनर तैयार किये जाने हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रषिक्षण के दौरान धान, पैरा के उपचार, हरा चारा संरक्षण की ‘हे’ एवं साईलेज विधि और अजोला उत्पादन से संबंधित विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं, रखें सावधानी : कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी और सतर्कता आवश्यक है। बिना कारण भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जायें। क्योंकि आपको नहीं पता कि कौन संक्रमित है। उपासना स्थल, माॅल, सिनेमाघर आदि भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचें। अपने घर पर समय बितायें। कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन की कोर कमेटी ने आम जनता से यह अपील की है। बुजुर्गाें विशेषकर 70 वर्ष आयु से अधिक के व्यक्ति, गर्भवती महिला और छोटे बच्चों के लिये ज्यादा सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है। बीमार होने पर घर पर रहें। जो लोग बीमार हैं उनके निकट संपर्क से बचें। बीमार की अवस्था में सार्वजनिक समारोह या आयोजन में शामिल न होवें। सर्दी, खांसी के मरीज साफ-सुथरा रूमाल रखें और रोज बदलें। यदि कोई बार-बार छींकता, खांसता और बीमार आदमी दिखे तो उससे पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। ऐसे बीमार व्यक्ति को मास्क पहनने के लिये कहें। संक्रमण से बचने के लिये सार्वजनिक स्थानों पर यात्रा करते समय या काम करते समय एन-95 मास्क का उपयोग करें। कोई भी संदिग्ध संक्रमित वस्तु को छूने के बाद अपने हाथ अच्छी तरह से साबुन से रगड़-रगड़ कर धोयें। पर्याप्त मात्रा में आराम और नींद लें। ताजा गर्म सुपाच्य भोजन करें। नवरात्रि पर्व के दौरान उपवास रहने पर ज्यादा लंबे समय तक भूखे न रहें। बीमारी के लक्षण होने पर डाॅक्टर से अवश्य इलाज करायें।
हितग्राहियों से राशन दुकानों में 31 मार्च तक नही लगवाया जाएगा बायोेमेेट्रिक्स पर अंगूठा : राज्य शासन द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए निरंतर उपाय किए जा रहे हैं। खाद्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न, राशन सामग्रियों के वितरण में आधार प्रमाणीकरण को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि में राशन दुकानों से राशन सामग्री वितरण के दौरान उचित मूल्य के दुकानदारों द्वारा हितग्राहियों से बायोमेट्रिक्स प्रमाणीकरण नही कराया जाएगा। हितग्राहियों को 31 मार्च तक राशन सामग्री का वितरण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से न करते हुए टेबलेट में हितग्राहियों का फोटो लेकर अथवा वन टाईम पासवर्ड के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
जिले में सार्वजनिक धरना, प्रदर्शन, सभाएं, जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ.संजय अलंग द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिले में सामूहिक धरना, प्रदर्शन, सार्वजनिक सभाएं, जुलूस आदि की अनुमति नही देने का आदेश दिया गया है। इस हेतु आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी कलेक्टर कार्यालय को अवगत करायेंगे। किसी भी परिस्थिति में बिना कलेक्टर के अनुमति के धरना, प्रदर्शन, जुलूस, सभाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश निरस्त : कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाएगा। सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय में रहकर कार्य संपादित करेंगे। किसी अधिकारी, कर्मचारी के विशेष परिस्थिति को देखते हुए यदि अवकाश की आवश्यकता हो तो कलेक्टर के अनुमति के बाद ही अवकाश से प्रस्थान करेंगे अथवा मुख्यालय से बाहर रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। कलेक्टर द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की आशंकाओं को देखते हुए जिले में संचालित विभिन्न प्रकार के कोचिंग सेंटर 31 मार्च तक बंद रखे जाने का आदेष दिया गया है।
बायोमेट्रिक्स प्रमाणीकरण स्थगित किया गया 31 मार्च तक : खाद्य नियंत्रक बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए निरंतर उपाय किए जा रहे हैं। जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न, राशन सामग्रियों के वितरण में आधार प्रमाणीकरण को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक स्थगित किया गया है। इस अवधि में राशन दुकानों से राशन सामग्री वितरण के दौरान उचित मूल्य के दुकानदारों द्वारा हितग्राहियों से बायोमेट्रिक्स प्रमाणीकरण नही कराया जाएगा। हितग्राहियों को इस अवधि तक राशन सामग्री का वितरण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से न करते हुए टेबलेट में हितग्राहियों का फोटो लेकर अथवा वन टाईम पासवर्ड के माध्यम से किया जाएगा।
समय-सीमा की बैठक 17 मार्च को : कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी की अध्यक्षता में समयसीमा की बैठक 17 मार्च को परियोजना प्रशासक कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा।