एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
जिले के राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों की सुनवाई 31 मार्च तक स्थगित : कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के आदेशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर जिले के समस्त राजस्व प्रकरणों की सुनवाई 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
जिन प्रकरणों में आगामी पेशी 31 मार्च तक निर्धारित है उनमें पेशी तारीख आगे बढ़ाते हुए एक अप्रैल या उससे आगे की तिथि निर्धारित की जायेगी। साथ ही राजस्व न्यायालयों में प्राप्त होने वाले नये आवेदनों में पेशी तारीख एक अप्रैल 2020 या उसके आगे की रखी जायेगी। पीठासीन अधिकारी केवल आवश्यक प्रकरणों की ही सुनवाई करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
जन चैपाल 31 मार्च तक स्थगित रहेगा : जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक सोमवार को होने वाला जन चैपाल 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सावधानी के तौर पर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कलेक्टोरेट परिसर पर अनावश्यक रूप से बाहर से आने वाली भीड़ को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
रजिस्ट्री का नया बाजार मूल्य एक मई से लागू होगा, पंजीयन कार्यालय 25 मार्च तक बंद रहेंगे : राज्य सरकार के वाणिज्य कर विभाग के निर्देश पर जिला पंजीयन कार्यालय 23 से 25 मार्च तक बंद रहेगा। नये बाजार मूल्य पर रजिस्ट्री भी अब एक मई से प्रभावशील होगी। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते भीड़ को कार्यालय आने से रोकने के लिए घर बैठे ऑन लाइन प्री रजिस्ट्रेशन कराने कहा गया है और सीमित संख्या में प्रवेश के उपाय किये गये हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए 23 मार्च से 25 मार्च तक बिलासपुर का पंजीयन कार्यालय बंद रखा जायेगा। वाणिज्य कर विभाग (पंजीयन) ने इस बारे में पूरे प्रदेश के लिए निर्देश जारी किया है। प्रत्येक वर्ष एक अप्रैल से निर्धारित होने वाले नये बाजार मूल्य की पुनरीक्षित दरें वर्ष एक मई 2020 से प्रभावशील होंगी। जिला पंजीयक बिलासपुर ने पंजीयन से सम्बन्धित क्रेता और विक्रेताओं और गवाहों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों को कार्यालय में नहीं पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि क्रेता-विक्रेता ऑनलाइन प्री रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.epanjeeyan.cg.gov.in के माध्यम से करें। वे ऑनलाइन पूर्व- पंजीयन कर घर बैठे अपनी सुविधा से तारीख व समय का चयन करें। रजिस्ट्री के लिए कार्यालय के भीतर टोकन के अनुसार क्रेता विक्रेता और गवाह प्रवेश करें। टोकन धारी अन्य लोगों को अपनी बारी के लिए कार्यालय के बाहर प्रतीक्षा करनी होगी।
राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत आयोजित शिविर स्थगित : उप-संचालक, उद्यान बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत संरक्षित वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, एचडीपीई वर्मी बेड, उद्यानिकी यंत्रीकरण तथा पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट के लिये कृषकों को ऋण व अनुदान प्रदान करने के लिये विकासखंड वार शिविर 23 मार्च से 30 मार्च तक जिले की विभिन्न रोपणियों में लगाया जाना था, जिन्हें स्थगित कर दिया गया है। इच्छुक कृषकों से अनुरोध किया गया है कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने-अपने विकासखंड के उद्यान अधीक्षकों से सीधे मोबाइल फोन पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन भी उद्यान अधीक्षक के पास जमा करा सकते हैं।