एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
जिले में कृषकों की समस्याओं के निराकरण के लिए कृषक हेल्प लाईन नंबर प्रारंभ : नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में कृषकों को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कृषक हेल्प लाईन नंबर 07751-220223 प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आदेश जारी कर कृषकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन के नोडल अधिकारी के रूप में श्री बी.सी.एक्का संयुक्त कलेक्टर एवं कृषि विभाग के नोडल अधिकारी के रूप में श्री बी.एल.पाण्डेय सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी पेण्ड्रारोड व उद्यान विभाग से नोडल अधिकारी के रूप में श्री व्ही.के.त्रिपाठी उद्यान अधीक्षक लालपुर को नियुक्त किया है। कृषक हेल्पलाईन सुविधा के लिये प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कर्मचारी समयावधि में जिला स्तरीय हेल्प लाईन कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। ड्यूटी के दौरान कृषकों के द्वारा सुविधा मांगी जानेध्सूचना प्राप्त होने पर संबंधित पंजी में दर्ज करते हुए उसकी जानकारी नोडल अधिकारियों को देंगे। नोडल अधिकारी विभागवार प्राप्त हो रही समस्याओं का यथा संभव निराकरण कर कृषकों को अवगत करायेंगे। समस्या का सार्थक निदान न होने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय कर किसानों से प्राप्त समस्याओं का निराकरण करेंगे।
कोरोना के लिए सैम्पल एवं जांच करने वाली मेडिकल टीम को रेडक्रास सोसायटी से मिलेगी प्रोत्साहन राशि : जिले में कोरोना वायरस के सैम्पल कलेक्शन एवं जांच कार्य में लगे स्टाफ को रेडक्रास सोसायटी की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। यह निर्णय कोरोना वायरस के रोकथान व नियंत्रण के कार्य में शीघ्रता लाने के उद्देश्य से लिया गया है। जिला कलेक्टर एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ. संजय अलंग ने जानकारी दी है कि आईसोलेटेड, क्वारंटाईन किये गए गये व्यक्तियों के परीक्षण कार्य में संलग्न डॉक्टर्स, पैथोलाजिस्ट तथा टैक्निशियन स्टाफ प्रत्येक को प्रति कलेक्शन 200 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। यह राशि आइसोलेटेड, क्वारंटाइन व्यक्तियों के निवास पर जाकर लिये जाने वाले सैम्पल व परीक्षण के साथ ही चिकित्सालय में एकत्र किये जाने वाले सैम्पल व जांच पर भी दी जायेगी। इसके अतिरिक्त उक्त कार्य में संलग्न ड्राइवर एवं अटेन्डेन्ट को 200 रुपये प्रति दिवस प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। उक्त सूची कोविड-19, कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी प्रथम सैम्पल कलेक्शन की तिथि से तैयार करेंगे और रोडक्रास सोसायटी को उपलब्ध कराएंगे। उक्त राशि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पूर्व में उपलब्ध कराये गये पांच लाख रुपये में से वितरित की जायेगी।
विदेशों व अन्य प्रदेशों से आये लोगों की घर-घर जाकर पहचान करने का निर्देश : जिले में एक जनवरी 2020 के बाद विदेश यात्रा से एवं अन्य राज्यों से आकर निवास कर रहे व्यक्तियों की पहचान के लिए मैदानी अमला घर-घर पहुंचेगा और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायेगा। जिलाधीश डॉ. संजय अलंग ने इस सम्बन्ध में नगर निगम आयुक्त, जिले के सभी नगर पालिका, नगर पंचायतों व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिया है। नगरीय प्रशासन विकास विभाग अंतर्गत मैदानी स्तर पर कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी नगरीय क्षेत्रों में एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में यह जानकारी प्राप्त करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि इन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की जांच की जाये ताकि संक्रमण को समुदाय स्तर पर रोका जा सके। राज्य में कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी से बचाव एवं संक्रमण के फैलने से रोकने हेतु छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है तथा समुदाय स्तर पर सक्रिय निगरानी कर मरीजों की त्वरित पहचान कर उपचार किया जा रहा है। यह देखा जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमित प्रभावित देशों की यात्रा से राज्य में आये व्यक्ति अपने विदेश यात्रा की जानकारी नहीं दे रहे हैं। विदेश यात्रा से आये ऐसे व्यक्तियों की पहचान न होने से उनकी जांच कराने में कठिनाई हो रही है, जिसके फलस्वरूप इससे शासन द्वारा समुदाय स्तर पर संक्रमण फैलने की आशंका व्यक्त की गई है।