एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
एकलव्य आवासीय विद्यालय डोंगरिया एवं पेण्ड्रा की प्रवेष परीक्षा अब 26 जून को : एकलव्य आदर्ष आवसीय विद्यालय, डोंगरिया विकास खण्ड मरवाही एवं एकलव्य आदर्ष आवसीय विद्यालय पेण्ड्रा में वर्ष 2020-21 हेतु कक्षा 6वीं में अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के प्रवेष परीक्षा 11 जून 2020 को प्रातः 10ः30 से 12ः30 बजे तक निर्धारित की गई थी। इस तिथि में परिर्वतन किया गया है। अब यह परीक्षा 26 जून 2020 को प्रातः 10ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक होगी। परीक्षा हेतु पात्र विद्यार्थी अपने रोल नंबर आदि की जानकारी संबंधित विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये स्थापित सहायता एवं नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की ड्यूटी : कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जिला कार्यालय बिलासपुर के कक्ष क्रमांक 25 में जिला स्तरीय सहायता एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका टेलीफोन नम्बर 07752-251000 है। स्थापित नियंत्रण कक्ष में कर्मचारी 24 घंटे कार्य करेगें। यहां कर्मचारियों की ड्यूटी 15 जून तक लगाई गयी है। नियंत्रण कक्ष में श्री लाल ऋषिपाल सिंह सहायक ग्रेड-3 जिला कार्यालय (जिला निर्वाचन) बिलासपुर, श्री अमित पाण्डेय सहायक ग्रेड-3 षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक सरकण्डा बिलासपुर, श्री सत्येन्द्र तिवारी सहायक ग्रेड-3 सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बिलासपुर सुबह 6 से 2 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह सत्येन्द्र भिमटे सहायक ग्रेड-3, राजेन्द्र मेरी, सहायक ग्रेड-3, जिला कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) बिलासपुर दोपहर 2 से 10 बजे रात्रि तक तथा अनसराम साहू सहायक ग्रेड-3 सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बिलासपुर, कौषल प्रसाद कौषिक सहायक ग्रेड-3 षासकीय उच्चतर माध्यमिक षाला राजेन्द्र नगर बिलासपुर रात्रि 10 से सुबह 6 तक ड्यूटी लगाई गई है।
जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक विडियो कान्फंेसिंग के माध्यम से 9 जून को : कोविड-19 के संक्रमण से निर्मित परिस्थितियों के कारण सामान्य तरीके से षासी परिषद की बैठक आयोजित किया जाना संभव नहीं होने के कारण विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) षासी परिषद की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में 9 जून को प्रातः 11.30 बजे मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर डीएमएफ द्वारा कराये जाने वाले कार्यों की वार्षिक कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जायेगा।
ग्रीष्मकालीन धान के बदले मक्का फसल लगाया, ग्राम मोढ़े के किसानों को होगा लगभग 70 हजार रूपये का मुनाफा : ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन, तिलहन एवं मक्का फसल के क्षेत्र में वृद्धि कर उत्पादन बढ़ाने की योजना से तखतपुर विकासखंड के ग्राम मोढ़े के किसानों को प्रति एकड़ लगभग 70 हजार रूपये का मुनाफा होने जा रहा है। इस सफलता से खुष किसान अन्य किसानों को भी प्रेरित कर रहे हैं कि वे अपने खेतों में गर्मी में धान के बदले मक्का उगायें। इससे आमदनी तो बढ़ेगी साथ ही भू-जल स्तर को गिरने से बचाकर पानी की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है। कृषि विभाग द्वारा मक्का फसल को प्रोत्साहन देने के लिये ग्राम मोढ़े के किसानों के 8 हेक्टेयर खेत में मक्का प्रदर्शन कार्यक्रम लिया गया है। जिसमें ललित, विद्या, सेवक, पंचराम, अजय सहित 20 किसानों को निःशुल्क मक्का बीज उपलब्ध कराया गया है। यह फसल 30 दिन में तैयारी हो जाती है। किसानों को कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है। धान की खेती में कास्त लागत अधिक होती है। वहीं मक्का की खेती में प्रति हेक्टेयर केवल 20 हजार 700 रूपये कास्त लागत आती है। इस प्रदर्शन में प्रत्येक किसान को एक एकड़ के लिये मक्का बीज उपलब्ध कराया गया। किसान ने बताया कि एक एकड़ में उन्हें मक्का की खेती, कास्त की लागत और भी कम अर्थात् 8380 रूपये तक आयी। यह धान की अपेक्षा बहुत कम है। प्रत्येक किसान ने एक एकड़ में 14 हजार 995 मक्का के पौधे लगाये, कृषि विभाग द्वारा दी गई उन्नत बीज से प्रति एकड़ 15 हजार भुट्टे प्राप्त होने का अनुमान है। एक भुट्टे की वर्तमान बाजार मूल्य 5 रूपये है। इस दर से 75 हजार रूपये की आय प्राप्त होने का उन्हें अनुमान है, जिससे लगभग 67 हजार रूपये का शुद्ध मुनाफा होगा। किसानों का कहना है कि मक्का की खेती नगदी फसल के रूप में करने से उन्हें और अधिक लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मैदानी हिस्सों में किसानों द्वारा खरीफ में धान फसल लेने के बाद गर्मी में भी यही फसल लगाने की परंपरा है। जिससे मृदा क्षय और भू-जल संकट जैसी समस्याएं सामने आ रही है। इस समस्या को दूर करने के लिये कृषि विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन, तिलहन एवं मक्का फसल को प्रोत्साहन देने की योजना चालू की गई है।
सहायक शिक्षक एवं शिक्षक पंचायत के माह मई के वेतन के लिए 4 लाख 99 हजार 316 रूपये का आबंटन : राजीव गांधी शिक्षा मिशन सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के माह मई 2020 के वेतन भुगतान के लिये 4 लाख 99 हजार 316 रूपये आबंटित किया गया है।
जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा को 26 हजार 908 रूपये, जनपद पंचायत गौरेला को 1 लाख 12 हजार 347 रूपये, जनपद पंचायत कोटा को 88 हजार 747 रूपये, जनपद पंचायत मरवाही को 30 हजार 77 रूपये, जनपद पंचायत मस्तूरी को 1 लाख 23 हजार 74 रूपये, जनपद पंचायत पेण्ड्रा को 27 हजार 498 रूपये तथा जनपद पंचायत तखतपुर को 90 हजार 665 रूपये आबंटित किया गया है।
पुराने व नये कम्पोजिट बिल्डिंग के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण : कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर के निर्देश पर आज संयुक्त कलेक्टर सुश्री दिव्या अग्रवाल ने पुराने एवं नये कम्पोजिट बिल्डिंग में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये 50 से अधिक कर्मचारियों को नोटिस देने का निर्देश कार्यालय प्रमुखों को दिया गया। सुश्री दिव्या अग्रवाल ने शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, आबकारी विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, मछली पालन विभाग सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। सभी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी को देखा और अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी ली। जो कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा।
बिलासपुर जिले में अब तक 22.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 22.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 12.8 मि.मी., बिल्हा में 11.1 मि.मी., मस्तूरी में 16.0 मि.मी., तखतपुर में 31.8 मि.मी., कोटा तहसील में 39.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।