एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…


राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के चेहरे खिले, अब आधुनिक तकनीक से करेंगे खेती बाड़ी : राजीव गांधी किसान न्याय योजना की प्रथम किश्त पाकर जिले में किसानों के चेहरे खिल गए हैं और अब वे किसानी की आधुनिक तकनीक के उपयोग को लेकर उत्साहित है। ऐसा ही उत्साह विकासखंड तखतपुर के ग्राम सक्करा निवासी दीपक ठाकुर में देखते बनता है।  ठाकुर बताते हैं कि उनके पास केवल 1.5 एकड़ जमीन है और आय का एकमात्र जारिया खेती ही है। उनके परिवार में पांच सद्स्य है और बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं इसलिए उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। आर्थिक संकट के इस दौर में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से उन्हें नई दिशा मिली हैै। प्रथम किश्त के रुप मे उनके खाते में सात हजार की राशि आयी है और अब वे आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं। इसी प्रकार विकासखण्ड तखतपुर के ही ग्राम गनियारी निवासी श्री गोपाल कौशिक भी योजना के तहत राशि मिलने से बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 4 एकड़ कृषि भूमि है। परिवार में 6 सदस्य है और परिवार के भरण पोषण की संपूर्ण जिम्मेदारी उन पर है। प्रथम किश्त के रुप में दस हजार रुपए की राशि मिली है। तीन किश्त अभी शेष है। दोनों ही किसान इस योजना के तहत राशि मिलने से बहुत खुश हैं और छत्तीसगढ़ सरकार को इस योजना के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहते हैं कि यह योजना किसानों के लिए संजीवनी साबित हुई है।

न्याय बन्धु एप्प के जरिये घर बैठे मिल सकेगी अधिवक्ताओं से विधिक सहायता एवं सलाह : विधि एवं न्याय विभाग, भारत सरकार के द्वारा न्याय बंधु प्रो-बोनो लीगल सर्विसेस एप्प तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से घर बैठे विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अंतर्गत पात्र व्यक्ति निःषुल्क विधिक सहायता एवं सलाह प्राप्त करने के लिये सम्पर्क कर सकते हैं। इस एप के माध्यम से सेवाएं देने के लिये अधिवक्ताओं की सूची राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई है, जिसमें तहसील, जिला एवं उच्च न्यायालय स्तर के अधिवक्ताओं के नाम निःषुल्क विधिक सेवा प्रदान करने हेतु उपलब्ध है। मुख्य न्यायाधीश छग उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति पीआर रामचन्द्र मेनन एवं मुख्य संरक्षक छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायाधीश छग उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा एवं कार्यपालक अध्यक्ष छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें प्रो-बोनो लीगल सर्विसेस के तहत सेवाएं प्रदान किये जाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि उक्त सेवा का लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

शिशु संरक्षण माह के संबंध में बैठक 30 जून को : कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर की अध्यक्षता में शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टेारेट परिसर मंथन सभा कक्ष में दोपहर 12 बजे बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में संबंधितों को शामिल होने के निर्देश दिये गये है। उल्लेखनीय है कि शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिले में 14 जुलाई से 14 अगस्त 2020 तक शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कोविड अस्पताल बिलासपुर से 1 मरीज डिस्चार्ज, अब केवल एक मरीज भर्ती : संभागीय कोविड अस्पताल बिलासपुर से आज एक मरीज डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में केवल एक मरीज अस्पताल में भर्ती है। आज कोई भी नया मरीज नहीं आया। अभी तक 174 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है, जिसमें से 164 मरीज डिस्चार्ज हुये और 9 मरीजों को एम्स रिफर किया गया।

बिलासपुर जिले में अब तक 221.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 221.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 224.6 मि.मी., बिल्हा में 175.1 मि.मी., मस्तूरी में 184.8 मि.मी., तखतपुर में 326.5 मि.मी., कोटा तहसील में 197.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!