एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 10 जुलाई को : जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक 10 जुलाई 2020 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह की अध्यक्षता में विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गई हैं। जिला पंचायत के सदस्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने अपने क्षेत्र के जनपद सभाकक्ष में विडियों कांफ्रेस के माध्यम से बैठक में भाग लेंगे। जिला पंचायत बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में शिक्षक पंचायत संवर्ग नियमितिकरण, समयमान के संबंध में चर्चा और अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा होगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु वरीयता सूची जारी : एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा क्षेत्रांतर्गत नगर पंचायत कोटा के वार्ड क्रमांक 10 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में आंगनबाड़ी सहायिका, नगर पंचायत रतनपुर क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 7 के आंगनबाड़ी क्रमांक 2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड क्रमांक 7 के आंगनबाड़ी केन्द्र 1 में आंगनबाड़ी सहायिका वार्ड क्रमांक 5 के आंगनबाड़ी केन्द्र 2 में आंगनबाड़ी सहायिका एवं जनपद पंचायत क्षेत्रांगर्तत आंगनबाड़ी केन्द्र लारीपारा, लमकेना केेन्द्र 2, गोबरीपाट केन्द्र 2, करवा एवं बेलगहना केन्द 2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केन्द्र गंगानगर, मोहली, लारीपारा, भनवारंटक, जोगीपुर, अमने केन्द्र 1, खुरदूर, ढोलमौहा, गोबरीपाट केन्द्र 1, मानिकपुर केन्द्र 2, बारीडीह, बिरगहनी, धनुहारपारा, सेमरिया केन्द्र 1, आमामुडा, मेलनाडीह, छापरपारा में आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु मूल्यांकन समिति कोटा द्वारा अनंतिम वरियता सूची जारी कर दी गई है।
जिसे परियोजना कार्यालय महिला बाल विकास कोटा, जनपद पंचायत कोटा, नगर पंचायत कोटा, रतनपुर एवं संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर सूची का अवलोकन किया जा सकता है। इस संबंध में 15 जुलाई तक दावा आपत्ति अभिप्रमाणित दस्तावेजों सहित परियोजना कार्यालय महिला बाल विकास कोटा में कार्यालयीन दिवस एवं समय में प्रस्तुत कर सकते है।
बिलासपुर जिले में अब तक 301.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 301.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 275.4 मि.मी., बिल्हा में 307.1 मि.मी., मस्तूरी में 252.4 मि.मी., तखतपुर में 379.1 मि.मी., कोटा तहसील में 292.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।