एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
विचाराधीन बंदी जीतू वर्मा की मृत्यु की होगी दण्डाधिकारी जांच : केन्द्रीय जेल बिलासपुर में विचाराधीन बंदी श्री जीतू वर्मा आत्मज राधे वर्मा उम्र लगभग 35 वर्ष जाति लोधी निवासी वार्ड नं.-6, बाजारपारा, सकरी, थाना-सकरी, जिला-बिलासपुर छत्तीसगढ़ की उपचार के दौरान 22 जनवरी 2020 को प्रातः 05.00 बजे सिम्स अस्पताल बिलासपुर में मृत्यु हो गई है। इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर श्री डिगेश पटेल द्वारा दण्डाधिकारी जांच की जायेगी। जांच के बिन्दु बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये तथा बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? एवं अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये।
इन बिन्दुओं के बारे में किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह कलेक्टर कार्यालय स्थित न्यायालय कक्ष क्रमांक 25 मंे 22 फरवरी 2020 तक पेश कर सकता है।
रतनपुर माघी पूर्णिमा एवं आदिवासी विकास मेला 9 से 15 फरवरी तक : रतनपुर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी माघी पूर्णिमा एवं आदिवासी विकास मेला का आयोजन 9 से 15 फरवरी 2020 तक किया जायेगा। मेले का उद्घाटन 9 फरवरी को होगा। मेला आयोजन की रूपरेखा बनाने के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोटा श्री आनंदरूप तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाया जायेगा। स्टाॅल के लिये स्थल आबंटन के संबंध में श्री विजय बिसेन मोबाईल नंबर 9893193977 और दीपक निर्मलकर मोबाईल नंबर 7999481946 से संपर्क किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत उपहार में दी जाने वाली सामग्री की दर हेतु अभिरूचि का प्रस्ताव 22 फरवरी तक आमंत्रित : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु विवाह के अवसर पर उपहार में दी जाने वाली सामग्री की दर हेतु अभिरूचि का प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। इच्छुक पंजीकृत प्रदायकर्ता फर्म 500 रूपये का चालान मुख्यशीर्ष 0235 सामाजिक सुरक्षा कल्याण में जमा कर चालान की मूल प्रति जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर में प्रस्तुत कर 22 फरवरी 2020 दोपहर 12 बजे तक अभिरूचि प्रस्ताव का प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्राप्त प्रस्तावों को इसी दिन दोपहर 3 बजे क्रय समिति के समक्ष खोला जायेगा। उपहार सामग्री की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गयी है।
मुख्यमंत्री की रेडियोवार्ता लोकवाणी आज : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 7वीं कड़ी का प्रसारण 9 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से 10.55 बजे तक किया जायेगा। मुख्यमंत्री इस बार ‘‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम’’ विषय पर आम जनता से रूबरू होंगे। यह प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों एफएम रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुना जायेगा।
निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारी हुये भारमुक्त : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के परिणामों की घोषणा के बाद प्रभावशील आदर्श आचरण संहिता 6 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे से समाप्त कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर द्वारा भी निर्वाचन कार्य में संलग्न विभिन्न विभागों के कर्मचारियांे को आज भारमुक्त कर दिया गया है।
नवीन जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के उद्घाटन समारोह के लिये अधिकारियांे की ड्यूटी लगाई गई : बिलासपुर 7 फरवरी 2020। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 10 फरवरी 2020 को नवीन जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह गुरूकुल विद्यालय गौरेला परिसर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ.संजय अलंग द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियांे को दायित्व सौंपा गया है। समारोह में मंच निर्माण, टेंट, बैठक, माईक व्यवस्था के लिये श्री आर.एस.तोमर कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग पेण्ड्रारोड और श्री एन.टोप्पो कार्यपालन अभियंता ई एण्ड एम लोक निर्माण विभाग बिलासपुर, मंच व्यवस्था के लिये अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पेण्ड्रारोड और अनुविभागीय दण्डाधिकारी पेण्ड्रारोड, आमंत्रण दल के लिये तहसीलदार पेण्ड्रारोड, पेण्ड्रा, मरवाही, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही, सुरक्षा एवं पार्किंग व्यवस्था के लिये प्रतिभा तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पेण्ड्रारोड, श्री अशोक वाडेगावकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला, वाहन व्यवस्था के लिये श्री प्रेमप्रकाश शर्मा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही, फ्लैक्स बैनर के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही, पेयजल व्यवस्था के लिये श्री पी.एस.कतलम कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी बिलासपुर, श्री पी.के.पाठक अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी गौरेला, लाईट एवं जनरेटर व्यवस्था के लिये सी.बी.एस.राठौर कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित पेण्ड्रारोड, श्री एन.टोप्पो कार्यपालन अभियंता ई एण्ड एम लोक निर्माण विभाग बिलासपुर, साफ-सफाई व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत गौरेला, पेण्ड्रा, माला गुलदस्ता श्री राम जी चतुर्वेदी उप संचालक उद्यानिकी बिलासपुर, श्री सोबरन सिंह नरोरिया उद्यान अधीक्षक मरवाही, श्री विनय त्रिपाठी उद्यान अधीक्षक लालपुर और श्री सतीश पाण्डेय उद्यान अधीक्षक पतगवां, स्वल्पाहार के लिये श्री एच.के मसीह खाद्य नियंत्रक बिलासपुर, श्री मिश्रा जिला खनिज अधिकारी बिलासपुर, श्री राजीव लोचन तिवारी सहायक खाद्य अधिकारी, प्रचार-प्रसार के लिये श्री के.पी.साय जिला जनसंपर्क अधिकारी बिलासपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही, चिकित्सा व्यवस्था के लिये श्री प्रमोद महाजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही, फायर ब्रिगेड व्यवस्था, पानी टैंकर व्यवस्था के लिये जिला सेनानी बिलासपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत गौरेला, पेण्ड्रा, रतनपुर, कोटा, पायलट के लिये आबकारी निरीक्षक पेण्ड्रा, छात्रावास में भोजन के लिये सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही, नृतक दल के लिये आदिम जाति कल्याण विभाग, विभागीय प्रदर्शनी के लिये अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही, कोटमी, उपवनमण्डलाधिकारी गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही, रंगोली व्यवस्था के लिये परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही को कार्य सौंपा गया है।
कोनी में प्लेसमेंट कैम्प 11 फरवरी को : माॅडल कैरियर सेंटर, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बिलासपुर द्वारा 11 फरवरी 2020 को प्रातः 10.00 बजे से सायं 03.00 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें YASHASWI GROUP S- NO- 169/1/A, OPP& ELORA INTERNATIONL, CHINCHWAD, PENE कुल 370 (महिला आवेदकों के लिए 50 पद आरक्षित) पदों के लिये भर्ती संबंधी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे रोजगार के इच्छुक आवेदक-आवेदिका जिन्होंने Diploma/Dgree, Mechanical, Electrical, Electronics & Communicatiion उत्तीर्ण है, समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्रों, फोटो सहित शासकीय कन्या पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय कोनी बिलासपुर में शामिल हो सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालयीन सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है।